पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल पर कहा- आत्मरक्षा के लिए किसी भी चीज के इस्तेमाल का हक


इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार इस बात के संकेत दिए कि एयर स्ट्राइक के दौरान एफ-16 का इस्तेमाल किया गया। पाक सेना के प्रवक्ता मेज जनरल आसिफ गफूर ने इस संबंध में बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमें आत्मरक्षा के लिए किसी भी चीजा और हर चीज का इस्तेमाल करने का अधिकार है। हालांकि, पिछले महीने ही गफूर ने कहा था कि 27 फरवरी को हुए ऑपरेशन में केवल जेएफ-17 का ही इस्तेमाल किया गया था।

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


aerial combat: Pak indicates F-16s might have been used to hit Indian aircraft