अमेरिका ने कहा- भारत के ए-सैट टेस्ट की जानकारी थी, लेकिन हमने जासूसी नहीं कराई


वॉशिंगटन.अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने भारत के मिशन शक्ति की जासूसी को सिरे से खारिज किया है। यह भी साफ किया है कि अमेरिका को टेस्ट की पहले से जानकारी थी। इस मिशन के तहत भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) ने 27 मार्च को एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल का टेस्ट किया था। इस दौरान 300 किलोमीटर दूर पृथ्वी की निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने में कामयाबी मिली।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


US didn’t spy on Indias ASAT test says Pentagon

अमेरिका ने कहा- भारत के ए-सैट टेस्ट की जानकारी थी, लेकिन हमने जासूसी नहीं कराई


वॉशिंगटन.अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने भारत के मिशन शक्ति की जासूसी को सिरे से खारिज किया है। यह भी साफ किया है कि अमेरिका को टेस्ट की पहले से जानकारी थी। इस मिशन के तहत भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (डीआरडीओ) ने 27 मार्च को एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल का टेस्ट किया था। इस दौरान 300 किलोमीटर दूर पृथ्वी की निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने में कामयाबी मिली।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


US didn’t spy on Indias ASAT test says Pentagon