पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल पर कहा- आत्मरक्षा के लिए किसी भी चीज के इस्तेमाल का हक


इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार इस बात के संकेत दिए कि एयर स्ट्राइक के दौरान एफ-16 का इस्तेमाल किया गया। पाक सेना के प्रवक्ता मेज जनरल आसिफ गफूर ने इस संबंध में बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हमें आत्मरक्षा के लिए किसी भी चीजा और हर चीज का इस्तेमाल करने का अधिकार है। हालांकि, पिछले महीने ही गफूर ने कहा था कि 27 फरवरी को हुए ऑपरेशन में केवल जेएफ-17 का ही इस्तेमाल किया गया था।

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


aerial combat: Pak indicates F-16s might have been used to hit Indian aircraft

सीमा के करीब से गुजरे 4 पाकिस्तानी एफ-16 और ड्रोन, भारत के सुखोई-मिराज ने खदेड़ा


नेशनल डेस्क,चंडीगढ़।भारतीय सीमा के पास से सोमवार सुबह पाकिस्तानी एफ-16 विमान और ड्रोन गुजरे। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय राडारों ने सुबह करीब 3 बजे 4 एफ-16 फाइटर जेट और ड्रोन सीमा के पास से गुजरने की पुष्टि की। इसके बाद भारत ने इन्हें खदेड़ने के लिए सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट को भेजा। इसके बाद पाकिस्तानी फाइटर जेट का काफिला वापस लौट गया।

मार्च में भी सीमा के 10 किमी. करीब से गुजरा था पाक का फाइटर जेट

– इससे पहले 13 मार्च को भी भारतीय वायुसेना के राडार ने पुंछ सेक्टर में दो पाकिस्तानी एयरफोर्स जेट्स को डिटेक्ट किया था, जो सरहद से 10 किमी करीब से गुजर रहे थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरहद पर रात में जेट्स की सुपरसोनिक बूम सुनाई दी थी।

– 2013 में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने 45 बुराक यूएवी शामिल किए थे। इसमें से 7 यूएवी पिछले 12 दिनों में राजस्थान सीमा पर भेजे गए। सभी को भारतीय सेना के द्वारा मार गिराया गया।

– भारत ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप्स पर एयरस्ट्राइक की थी।

– जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने दुश्मन के विमानों को खदेड़कर नाकाम कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


IAF fighter jets scrambled last night after Pakistan F-16s flew close to indian border

इंडिगो पायलट ने कॉकपिट से Pslv C-45 लॉन्च का शेयर किया वीडियो


नेशनल डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 नैनो सैटेलाइट्स लॉन्च किए। इनमें भारत का एमिसैट, 24 अमेरिका के, 2 लिथुआनिया के और 1-1 उपग्रह स्पेन और स्विट्जरलैंड के हैं। पहली बार इसरो का मिशन एकसाथ तीन कक्षाओं के लिए भेजा गया। यह लॉन्चिंग सुबह 9:27 बजे पीएसएलवी-सी45 रॉकेट की मदद से की गई। एमिसैट सैटेलाइट सीमा पर नजर रखने में मददगार होगा। लॉन्च को इंडिगो एयरलाइन के पायलट कैप्टन करुण करुम्बया ने कैमरे में कैद किया। अपने कॉकपिट में बैठे करुण ने उपग्रह को देखा क्योंकि..उनका विमान प्रक्षेपण स्थल से 50 समुद्री मील दूर था । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

लॉन्च किए गए भारतीय उपग्रह एमिसैट का इस्तेमाल इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक स्‍पेक्‍ट्रम को मापने के लिए किया जाएगा। इसके जरिए दुश्मन देशों के रडार सिस्टम पर नजर रखने के साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता लगाया जा सकेगा। भेजे जा रहे उपग्रहों में एमिसैट का वजन 436 किलोग्राम और बाकी 28 उपग्रहों का कुल वजन 220 किलोग्राम है।

पूरा अभियान 180 मिनट का
पहले 17 मिनट पूरे होने पर पीएसएलवी ने 749 किलोमीटर की ऊंचाई पर एमिसैट को स्थापित किया। इसके बाद चौथे चरण में लगे सोलर पावर इंजन को चलाकर करीब 504 किलोमीटर की ऊंचाई पर लाया गया और यहां 28 विदेशी सैटेलाइट्स स्थापित किए गए। चौथे चरण में ही रॉकेट को 485 किलोमीटर ऊंचाई पर लाकर तीन प्रायोगिक पेलोड की मदद से चंद्रयान-2 अभियान से जुड़े कुछ खास प्रयोग किए जाने हैं।

एमिसैट क्या करेगा?
एमिसैट को इसरो और डीआरडीओ ने मिलकर बनाया है। यह उपग्रह देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। इसका खास मकसद सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक या किसी तरह की मानवीय गतिविधि पर नजर रखना है।

पीएसएलवी दुनिया का सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल
इस बार पीएसएलवी-सी45 से 29 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे। पीएसएलवी की यह 47वीं उड़ान होगी। यह बेहद भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल माना जाता है। जून 2017 अपनी 39वीं उड़ान के साथ पीएसएलवी दुनिया का सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बना। 104 सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए वैज्ञानिकों ने पीएसएलवी के पावरफुल एक्सएल वर्जन का इस्तेमाल किया था। 2008 में मिशन चंद्रयान और 2014 में मंगलयान भी इसी के जरिए पूरे हो पाए थे।

दो साल पहले इसरो ने रचा था इतिहास
15 फरवरी 2017 को इसरो ने एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स लॉन्च करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 30 मिनट में एक रॉकेट के जरिए 7 देशों के 104 सैटेलाइट्स एक साथ लॉन्च किए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के नाम था। उसने 2014 में एक बार में 37 सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


An IndiGo pilot captured the launch of PSLV C-45 from his cockpit.

पुंछ में पाक के सीजफायर वॉयलेशन में बीएसएफ इंस्पेक्टर शहीद, 6 साल की बच्ची की मौत


श्रीनगर. पुंछ में सोमवार को पाकिस्तान के सीजफायर वॉयलेशन में बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। इस दौरान 6 साल की बच्ची की भी मौत हो गई।पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर और केरनी इलाके में सुबह 7.45 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

लश्कर के 4 आतंकी मारे गए

कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा केचार आतंकियों को मार गिराया। इनमें लश्कर कमांडर जफर अहमद पॉल भी शामिल है। वह कई आतंकी वारदातों में शामिल था। खुफिया एजेंसी की ओर से लस्सीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकियों ने पहले जवानों पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में मारे गए। आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल, एक एसएलआर, एक पिस्टल और गोला-बारूद मिला है। 28 मार्च को 4 आतंकी और 29 मार्च को बड़गाम में दो आतंकी मारे गए थे।

चार साल से फरार जैश का आतंकी गिरफ्तार

उधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के वांछितआतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने लोन पर दो लाख रुपए का इनाम रखा था। आतंकी 2015 में वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहा था।

पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक फोटो

पुलिसवालों का हो रहा था प्रोग्राम, तभी बज उठा सपना का सॉन्ग तेरी आख्या का यो काजल…


नेशनल डेस्क। शनिवार को दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में एक अलग ही नजारा देखने लायक था। ऑल वुमन संपर्क सभा के तहत आयोजित ‘सुनो सहेली’ कार्यक्रम में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने स्टेज पर जाकर सपना चौधरी के गाने पर खूब डांस किया। सपना के तेरी आंख्या को यो काजल सॉन्ग पर लोगों के डांस के आपने वीडियो देखे होंगे। लेकिन वीडियो की खासियत ये है कि इसमें डांस करने वाली सभी महिलाएं पुलिस कर्मी हैं।

सपना चौधरी का मशहूर सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल’
कार्यक्रम के वक्त यह गाना बजते ही वहां पर मौजूद एक-दो महिला पुलिसकर्मियों ने डांस करना शुरू किया। फिर धीरे-धीरे और भी दिल्ली महिला पुलिसकर्मी स्टेज पर पहुंच गई और जमकर नाचने लगी। तभी किसी महिला पुलिसकर्मी ने आईपीएस बेनिता मेरी जेकर का हाथ पकड़कर डांस करना शुरू कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


sapna choudhary song teri aakhya-ka yo kajal delhi police dance

IPL में इस बल्लेबाज ने एक हाथ से मारा छक्का, खुद भी रह गया हैरान



स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई. आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हरा दिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाए थे। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो के ओवर में सिर्फ तीन रन ही बना सकी। चेन्नई ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल जीत लिया। बेन स्टोक्स ने मैच एक हाथ से छक्का मार दिया। स्टोक्स ने एक हाथ से पूरा जोर लगाकर बल्ला चला दियाजिसके बाद गेंद लेग साइड में सीमा रेखा पार कर गई। उनकी बल्लेबाजी से राजस्थान जीत के करीब जरूर पहुंची लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


ipl2019-ben stokes hit-one handed six to shardul thakur

फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े 687 और मोदी की नमो ऐप से जुड़ी कंपनी के 15 पेज हटाए


नई दिल्ली. फेसबुक ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े 687 पेज और अकाउंटहटा दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केनमो ऐप से जुड़ी कंपनी सिल्वर टचके 15 पेजों को भी हटा दिया गया।फेसबुक के मुताबिक, इन अकाउंट्स और पेजों पर फेक न्यूज या कंटेंट के चलते नहीं बल्कि अप्रामाणिक व्यवहार के चलते कार्रवाई की गई है।सोशल मीडिया कंपनीने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों से जुड़े 103 फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों और अकाउंट्स को हटा दिया है। इन पर इसी तरह की ही सामग्री प्रसारित की जा रही थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


फेसबुक ने जिन पेजों को हटाया, उनमें ये पेज भी शामिल है।

एकसाथ 29 सैटेलाइट लॉन्च, पहली बार 3 अलग-अलग कक्षाओं के लिए भेजा मिशन


चेन्नई.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से29 नैनोसैटेलाइट्स लॉन्च किए। इनमेंभारत का एमिसैट, 24 अमेरिका के, 2 लिथुआनिया के और 1-1 उपग्रह स्पेन और स्विट्जरलैंड के हैं। पहली बार इसरोकामिशन एकसाथ तीन कक्षाओं के लिए भेजा गया। यह लॉन्चिंगसुबह 9:27 बजे पीएसएलवी-सी45 रॉकेटकी मदद से की गई। एमिसैट सैटेलाइट सीमा पर नजर रखने में मददगार होगा।

लॉन्च किए गएभारतीय उपग्रहएमिसैटका इस्तेमाल इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक स्‍पेक्‍ट्रम को मापने के लिए किया जाएगा। इसके जरिए दुश्मन देशों के रडार सिस्टम पर नजर रखने के साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता लगाया जा सकेगा।भेजे जा रहे उपग्रहों में एमिसैट का वजन 436 किलोग्राम औरबाकी 28 उपग्रहों का कुल वजन 220 किलोग्राम है।

पूरा अभियान 180 मिनट का

पहले 17 मिनट पूरे होने पर पीएसएलवी ने 749 किलोमीटर की ऊंचाई पर एमिसैट को स्थापित किया। इसके बाद चौथे चरण में लगे सोलर पावर इंजन को चलाकर करीब 504 किलोमीटर की ऊंचाई पर लाया गया और यहां 28विदेशी सैटेलाइट्सस्थापित किए गए। चौथे चरण में ही रॉकेट को 485 किलोमीटर ऊंचाई पर लाकरतीन प्रायोगिक पेलोड की मदद से चंद्रयान-2 अभियान से जुड़े कुछ खास प्रयोग किए जानेहैं।

एमिसैट क्या करेगा?
एमिसैट को इसरो और डीआरडीओ ने मिलकर बनाया है। यह उपग्रह देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। इसका खास मकसद सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक या किसी तरह की मानवीय गतिविधि पर नजर रखना है।

पीएसएलवी दुनिया का सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल
इस बार पीएसएलवी-सी45 से 29 सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे। पीएसएलवी की यह 47वीं उड़ान होगी। यह बेहद भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल माना जाता है।जून 2017 अपनी 39वीं उड़ान के साथ पीएसएलवी दुनिया का सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल बना।104 सैटेलाइट्स लॉन्च करने के लिए वैज्ञानिकों ने पीएसएलवी के पावरफुल एक्सएल वर्जन का इस्तेमाल किया था।2008 में मिशन चंद्रयान और 2014 में मंगलयान भी इसी के जरिए पूरे हो पाए थे।

दो साल पहले इसरो ने रचा था इतिहास
15 फरवरी 2017 को इसरोने एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट्स लॉन्च करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 30 मिनट में एक रॉकेट के जरिए 7 देशों के 104 सैटेलाइट्स एक साथ लॉन्च किए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के नाम था। उसने 2014 में एक बार में 37 सैटेलाइट्स लॉन्च किए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


PSLV-C45 mission with many a firsts for ISRO

मोदी ने कहा- कांग्रेस ने करोड़ों लोगों पर हिंदू आतंकवाद का दाग लगाने का प्रयास किया


वर्धा/हैदराबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी सभा में कांग्रेस औरएनसीपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियांवोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। कांग्रेस ने देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने की कोशिश की। हिंदू कभी आतंकवाद करे, क्या इतिहास में ऐसी कोई घटना हुई?

प्रधानमंत्री ने कहा- ”राकांपा प्रमुख शरद पवार कभी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते थे, लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है। वे जानते हैं कि हवा का रुख किधर है। शरद पवार ने ऐलान भी किया था कि वे चुनाव लड़ेंगे। लेकिन बाद में कहा कि मैं राज्यसभा में ही खुश हूं। इस बार भी कई लोगों को जनता ने चुनाव से पहले ही मैदान छोड़कर भगा दिया है।एनसीपी में इस वक्त बड़ा पारिवारिक युद्ध चल रहा है। पार्टी उनके हाथ से निकलती जा रही है। स्थिति यह है कि पवार जी के भतीजे पार्टी में कब्जा करते जा रहे हैं। पवार जी को इसीलिए टिकट बांटने में दिक्कत आ रही है।”

‘शौचालय का चौकीदार बनना मेरे लिए गर्व की बात’

माेदी ने कहा- ”कुछ दिन पहले ही एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मैं शौचालय का चौकीदार हूं। मैं इसे गर्व से स्वीकार करता हूं कि मैंने शौचालय की चौकीदारी की है। आपकी गाली मेरे लिए गहना है। जब मैं शौचालय का चौकीदार बनता हूं तो मैं भारत की करोड़ों माता-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं।”

दरअसल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक न्यूज चैनल पर भाजपा और उसके नेताओं से सवाल किए थे। उन्होंने पूछा- प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं चौकीदार हूं। वे किसके चौकीदार हैं महिलाओं के, किसानों के या शौचालय के? मोदी और शिवराज जरा बताएं कि उनकी पार्टी से किसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। क्या वे हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढाएंगे?

हिंदुस्तान का हीरो चाहिए या पाकिस्तान का?

मोदी ने कहा- ”विदर्भ की जनता से पूछना चाहता हूं- आपके किसकी जरूरत है जो हिंदुस्तान के हीरो हैं उनकी या जो पाकिस्तान के हीरो हैं उनकी? आप मुझे बताइए सबूत मांगने वालों को सबक सिखाना चाहिए या नहीं। यह वही कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में भीड़ को शहीदों के स्मारक को जूते से रौंदने की छूट दी थी। इतना ही नहीं, तब की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने ये भी सुनिश्चित किया था कि आजाद मैदान में हिंसा करने वालों पर कार्रवाई न हो।”

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Narendra Modi Rally Telangana Rahul Gandhi News and Updates

चौराहे के बीचोबीच खड़े इस पुलिसवाले का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा- देश में ऐसे ही और लोगों की जरूरत


नेशनल डेस्क। गुवाहाटी में ट्रैफिक पुलिस का सिपाही रविवार को तेज बारिश और तूफान के वाबजूद अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए दिखा। इसी दौरान किसी ने इस पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया और फिर इस वीडियो ने ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया। इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की लोग जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। मिथुन दास व्यस्त रहने वाले बसिस्ता ट्रैफिक चौराहे पर ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी। उन्होंने खुद के भीगने की परवाह नहीं करते हुए ट्रैफिक का संचालन पूरी जिम्मेदारी से किया। इस दौरान उनके पास रेनकोट भी नहीं था और वीडियो में वे पूरी तरह भीगे हुए नजर आ रहे हैं।

असम पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर भी शेयर किया वीडियो
8 सेकंड के इस वीडियो में दास अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 12 हजार लोग देख चुके हैं। इस ट्वीट को 779 बार रिट्वीट किया जा चुका है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि हम कांस्टेबल मिथुन दास को कर्तव्य के प्रति उनकी असाधारण लगन के लिए सलाम करते हैं। उनके समर्पण से तूफान कैसे हल्की बारिश में बदल गया। शाबाश!

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


assam traffic cop mithun das stands on-duty-during-storm-social-media-star