इन्फोसिस 989 करोड़ रु. में एबीएन एमरो बैंक की सब्सिडियरी स्टेटर में 75% शेयर खरीदेगी


बेंगलुरु. आईटी कंपनी इन्फोसिस 12.75 करोड़ यूरो (989 करोड़ रुपए) में एबीएन एमरो बैंक की सब्सिडियरी स्टेटर की 75% हिस्सेदारी खरीदेगी। दोनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट हो चुका है। इन्फोसिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 1997 में बनी स्टेटर नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी में ऋण प्रबंधन सेवाएं मुहैया करवाती है।

जून तक डील पूरी होने की उम्मीद
इन्फोसिस का कहना है कि यूरोपियन महाद्वीप में मॉरगेज सर्विसिंग को मजबूत करने की रणनीति के तहत स्टेटर से डील का फैसला लिया गया। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में इससे जुड़ा ट्रांजेक्शन पूरा होने की उम्मीद है।

इन्फोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए क्लाइंट्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म और इंडस्ट्री फोकस्ड सॉल्यूशंस मुहैया करवाने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी। स्टेटर का मौजूदा प्रबंधन बना रहेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Infosys to acquire 75 pc stake in ABN AMRO Bank subsidiary Stater for rs 989 cr