ऐसी बाइक देखी क्या आपने? इसमें लगा है 300 हॉर्स-पावर का इंजन, 50 साल पहले हवाई जहाज उड़ते थे इससे



वीडियो डेस्क. बाइक डिजाइन्स रोज़ाना बदल रही हैं। उनमें नई टेक्नोलॉजी के साथ ऐसे एडवांस फीचर्स भी लाए जा रहे हैं, जो कई साल आगे के हैं। ऐसी ही एक कस्टमाइज्ड बाइक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है, जिसका नाम है- TMC ड्यूमॉन्ट। तस्वीर देखने से आपको लगेगा कि इसमें टायर नहीं, सिर्फ रिम है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये टायर एयरक्राफ्ट्स में यूज़ किए जाते हैं। इस बाइक में रोल्स रॉयल का ताकतवर एयरक्राफ्ट इंजन भी लगा है। इसे ब्राजील की कंपनी ने डिजाइन किया है। बता दें, इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


TMC Dumont hubless rims motorcycle is powered by rolls royce aircraft engine