करगिल जंग में पैर गंवा चुके मेजर ने की स्काई डाइविंग, ब्लेड रनर के नाम से हैं मशहूर


नासिक. करगिल युद्ध में अपना दांया पैर गंवाचुके आर्मी मेजर डीपी सिंह ने नासिक में पहली बार सफल स्काई डाइविंग की। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता उनके साहस और मजबूत इरादों को कमजोर नहीं कर सकती। एक पैर नहीं होना उनकी कमजोरी नहीं है। मेजर डीपी सिंह को भारत का अग्रणी ब्लेड रनर (कृत्रिम पैरों की मदद से दौड़ने वाला धावक) भी कहा जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Kargil War veteran Major DP Singh successful Skydive in Nasik after ​General Bipin Rawat approval