ट्रैवल डेस्क। IRCTC टूरिज्म ने 11 रात और 12 दिनों का भारत दर्शन पैकेज पेश किया है। इसमें द्वारका,सोमनाथ,उज्जैन,मथुरा,हरिद्वार,अमृतसर और वैष्णोदेवी घुमाया जाएगा। जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
कौन से होंगे बोर्डिंग प्वॉइंट
कोल्हापुर,मिरज,सतारा,पुणे,कल्याण,वसई,सूरत और वडोदरा
कौन से हैं डी-बोर्डिंग प्वॉइंट
वडोदरा,सूरत,वसई,कल्याण,पुणे, सतारा, मिरज और कोल्हापुर
कब होगी यात्रा
– जर्नी 6 मई से शुरू होगी। ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर पैकेज में शामिल होगा।
– स्टेंडर्ड कैटेगरी में 11,340 रुपए प्रति व्यक्ति लगेंगे। वहीं कम्फर्ट कैटेगरी में 13,860 रुपए प्रति व्यक्ति देना होंगे।
– ठहरने की व्यवस्था करवाई जाएगी। शाकाहारी भोजन होगा। दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए टूरिस्ट बसें उपलब्ध होंगी।
– सिक्योरिटी अरेजमेंट्स भी होंगे।
– आप www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें