गुजरात सरकार बताए कि बिलकिस बानो केस में दोषी 6 पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई की


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि वह2002 के बिलकिस बानो गैंगरेप मामले कीगलत जांच करने वालेछह पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करने जा रही है। गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इन सभी कर्मचारियोंने बिलकिस बानो मामले में गलत जांच की थी। कोर्ट ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


supreme court grants 2 weeks time to gujarat govt to take action against 6 police men in bikkis bano rape case