नेशनल डेस्क। गुवाहाटी में ट्रैफिक पुलिस का सिपाही रविवार को तेज बारिश और तूफान के वाबजूद अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए दिखा। इसी दौरान किसी ने इस पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया और फिर इस वीडियो ने ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया। इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की लोग जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। मिथुन दास व्यस्त रहने वाले बसिस्ता ट्रैफिक चौराहे पर ट्रैफिक मैनेज कर रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश होने लगी। उन्होंने खुद के भीगने की परवाह नहीं करते हुए ट्रैफिक का संचालन पूरी जिम्मेदारी से किया। इस दौरान उनके पास रेनकोट भी नहीं था और वीडियो में वे पूरी तरह भीगे हुए नजर आ रहे हैं।
असम पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर भी शेयर किया वीडियो
8 सेकंड के इस वीडियो में दास अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 12 हजार लोग देख चुके हैं। इस ट्वीट को 779 बार रिट्वीट किया जा चुका है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि हम कांस्टेबल मिथुन दास को कर्तव्य के प्रति उनकी असाधारण लगन के लिए सलाम करते हैं। उनके समर्पण से तूफान कैसे हल्की बारिश में बदल गया। शाबाश!
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें