जेट के पायलटों की प्रधानमंत्री से अपील- 20 हजार रोजगार बचाएं, एसबीआई से कहा- निवेश करें


मुंबई. कर्ज के संकट से जूझ रही 26 साल पुरानी जेट एयरवेज के पायलटों ने एसबीआई से 1500 करोड़ रुपए की फंडिंग की अपील की है। 25 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वादा किया था कि एयरवेज को उबारने के लिए वह 1500 करोड़ का निवेश करेगी, लेकिन एयरलाइंस को बैंक कब और कितना पैसा देंगे, यह आज होने वाली कंसोर्शियम की बैठक के बाद ही पता चल सकेगा। पिछले शुक्रवार भी एयरलाइंस के मैनेजमेंट और एसबीआई के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

नेशनल एविएटर गिल्ड के उपाध्यक्ष अदीम वालियानी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि एयरलाइंस में 20 हजार लोगों के रोजगार को बचाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


जेट एयरवेज (फाइल फोटो)