टूरिस्ट बस से टक्कर के बाद कार पलटने से आग लगी, सास-ससुर, दामाद समेत पांच जिंदा जले


पीलीभीत. उत्तरप्रदेश में पीलीभीत-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के नेपाली टूरिस्ट बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और कार में आग लग गई, जिससे सास-ससुर, दामाद समेत पांच लोगों की जलकर मौतहो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खमरिया पुल के पास एक गड्ढे से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे नेपाली टूरिस्ट बस से जा टकरायी। इस हादसे में दोनोें वाहन पलट गये। इस बीच टक्कर से पलटी कार में आग लग गयी जिससे पांच लाेगों की मौतहो गई।

मृतकों की पहचानपीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा निवासी मुन्ने मंसूरी (60), उनकी पत्नी मुन्नी बेगम (55), जहानाबाद निवासी साड़ू जमील अहमद (52), उनकी पत्नी नसरीन उर्फ गोजा बेगम (45) और उधमसिंह नगर निवासी मुन्ने मंसूरी के छोटे दामाद आजम (25) केरूप में हुई है। बस सवार छह यात्री जख्मीहो गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। शवों कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


pilibheet tourist bus hit car fire in car 5 dead