निर्दलीय उम्मीदवारों को 66 साल में 4 बार क्षेत्रीय दलों से ज्यादा वोट मिले


लोकसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिलता है। पहले चुनाव में 533 निर्दलीय लड़े थे। 2014 में यह आंकड़ा छह गुना बढ़कर 3234 हो गया। हालांकि जीत का आंकड़ा 99% तक घट गया। खास बात यह है कि पिछले 41 साल से 1% भी निर्दलीय नहीं जीत पा रहे हैं। इससे पहले 1971 में 1% निर्दलीय जीते थे। 1957 में दूसरे चुनाव में सबसे ज्यादा 42(8%) निर्दलीय जीते थे।

1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


In these 66 years, more than 4 regional parties vote

निर्दलीय उम्मीदवारों को 66 साल में 4 बार क्षेत्रीय दलों से ज्यादा वोट मिले


लोकसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिलता है। पहले चुनाव में 533 निर्दलीय लड़े थे। 2014 में यह आंकड़ा छह गुना बढ़कर 3234 हो गया। हालांकि जीत का आंकड़ा 99% तक घट गया। खास बात यह है कि पिछले 41 साल से 1% भी निर्दलीय नहीं जीत पा रहे हैं। इससे पहले 1971 में 1% निर्दलीय जीते थे। 1957 में दूसरे चुनाव में सबसे ज्यादा 42(8%) निर्दलीय जीते थे।

1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


In these 66 years, more than 4 regional parties vote