पाकिस्तान ने कहा- भारत की बताई 22 जगहों पर कोई आतंकी कैंप नहीं मिला


इस्लामाबाद.पुलवामा हमले में जैश का हाथ होने के और ज्यादा सबूत मांगने के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि हमें भारत की बताई 22 जगहों पर कोई आतंकी कैंप नहीं मिला है। पाकिस्तान ने बुधवार को शुरुआती जांच की जानकारियां इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त से साझा की थीं। इससे पहलेभारत ने 27 फरवरी को दिल्ली में पाक उच्चायुक्त को पुलवामा हमले के संबंध में डॉजियर सौंपा था। भारत ने बालाकोट समेत पीओके की 22 जगहों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप होने के सबूत भी दिए थे।

पाकने कहा कि उन्होंने भारत द्वारा बताई गई 22 जगहों पर जांच की, लेकिन उन्हें वहां कोईआतंकी कैंप नहीं मिला। अगर भारत हमसे कहेगा तो उसे इन जगहों का दौरा करने और निरीक्षण की इजाजत दे सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


पाकिस्तान का बालाकोट शहर।