मोदी की पढ़ी कविता को लता ने दी आवाज, पीएम बोले- हृदय से निकला गीत प्रेरणास्रोत


नई दिल्ली. लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ी कविता “सौंगध मुझे इस मिट्टी की” को अपनी आवाज दी है। लता जी ने ट्विटर पर इसे शेयर भी किया। लता ने बताया, कुछ दिनों पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही थीं। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कहीं थीं वो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। वह कविता मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने रिकॉर्ड किया और आज देश के वीर जवानों और जनता को समर्पित करती हूं।

कविता में अपनी आवाज देने पर मोदी ने लता मंगेशकर का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने लिखा, “हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है।”

एयरस्ट्राइक के बाद सभा में मोदी ने पढ़ी थी कविता
मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में एक सभा के दौरान यह कविता पढ़ी थी। इस कविता को भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले थीम सॉन्ग बनाया था। इस कविता को गीतकार प्रसुन जोशी ने लिखा है। थीम सॉन्ग की शुरुआती पंक्तियों में भी मोदी ने इसमें आवाज दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Modi retweets Lata Mangeshkar rendition of patriotic song