सरकारी कंपनी एमएसटीसी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.5% नीचे 111 रु. पर लिस्ट हुआ


मुंबई. सरकारी कंपनी एमएसटीसी का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.5% नीचे 111 रुपए लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान इसने 116.55 रुपए का उच्च और 110.05 रुपए का निचला स्तर छुआ। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपए था।

एनएसई पर 115 रुपए से शुरुआत हुई

एनएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 4.16% नीचे 115 रुपए से शुरुआत की। इंट्रा-डे में इसने 120 रुपए के उच्च और 111 का निचला स्तर छुआ। इसके इश्यू को भी अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था। यह 1.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन 15 मार्च थी जिसे 20 मार्च तक बढ़ाया गया था। प्राइस बैंड भी घटाना पड़ा था।

कोलकाता बेस्ट एमएसटीसी 1964 में बनी थी। यह मिनी रत्न कंपनियों में शामिल है जो स्टील मंत्रालय के अधीन आती है। इसके 3 बिजनेस वर्टिकल- ई-कॉमर्स, ट्रेडिंग और रिसाइक्लिंग हैं। ट्रेडिंग इसके कारोबार का प्रमुख सेगमेंट है। कंपनी का 80-85% रेवेन्यू इसी से आता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


MSTC share drop on first day of trade falling 7.5 per cent against issue price