सुल्तानपुर जिले का नाम होगा कुशभवनपुर? गर्वनर राम नाईक ने सीएम योगी को लिखा खत


सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने के लिए खत लिखा है। इसमें उन्होंने सुल्तानपुर जिले का नाम कुशभवनपुर करने की पैरवी की है। इस पत्र में राज्यपाल राम नाईक ने राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की मांग का जिक्र किया है।

पत्र मेंराज्यपाल ने लिखा, ‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक किताब सुल्तानपुर इतिहास की झलक और ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है। राम नाईक ने सीएम योगी से कहा है कि इस किताब के आधार पर उचित कदम उठाया जाए।

लंबे अरसे से हो रहीथीमांग
सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग काफी दिनों से उठ रही है। हाल में सुल्तानपुर नगरपालिका में एक प्रस्ताव भी पास किया गया।इससे पहलेसुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था। देवमणि का कहना था कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और पौराणिक कथाओं मेंइसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था।

भाजपा विधायक कातर्क
देवमणि ने कहा था कि सीता जी यहीं ठहरी थीं। उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है। सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। बाद मेंमुगल शासकोंने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वहीं शहर कासांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।

इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदला
इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया था। इसके अलावा मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


राज्यपाल राम नाईक।