सेंसेक्स 413 अंक की बढ़त के साथ 38546 पर बंद, आईटी कंपनियों के शेयरों में 4% तक बढ़त


मुंबई. शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 412.84 अंक की बढ़त के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 124.95 प्वाइंट ऊपर 11,570 पर हुई।विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की खरीदारीसे बाजार में तेजी आई।

आईटी और रिएलिटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। एचसीएल टेक के शेयर में 4% तेजी आई। इन्फोसिस ने 1.30% बढ़त के साथ कारोबार खत्म किया।

सेंसेक्स के 30 में से 24और निफ्टी के 50 में से 37शेयरबढ़त में रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई के आईटी, टेक और रिएलिटी इंडेक्स में 1.63% तक की तेजी आई।

शेयरखान के हेड (एडवाइजरी) हेमंग जानी का मानना है कि मार्च फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) सीरीज की एक्सपायरी (शुक्रवार) से पहले बाजार में अस्थिरता रह सकती है। आगे आम चुनाव से जुड़े अपडेट बाजार के लिए अहम होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Stock Market Update: Sensex jumps 200 pts, IT-realty stock gain on Thursday 28 March