सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर, साथ में लिखा है- प्रियंका क्रॉस पहनती हैं, लेकिन पब्लिक में जाती हैं तो पहन लेती हैं रुद्राक्ष


नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर प्रियंकागांधी वाड्रा की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि उन्होंने क्रॉस पहना है। वायरल तस्वीर पर सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा है, ‘ये गर्व के साथ क्रॉस पहनती हैं, लेकिन जब पब्लिक के बीच जाती हैं तो रुद्राक्ष पहन लेती हैं।’ प्रियंका गांधी की इस तस्वीर को 473 से ज्यादा बार रिट्वीट और 673 बार लाइक किया गया। ऐसे में बताते हैं कि आखिर क्या है इस तस्वीर के पीछे का सच।

क्या है तस्वीर का सच : तस्वीर को गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया गया तो वैसीही एक तस्वीर रिपब्लिक और एबीपी न्यूज जैसे नेशनल मीडिया की साइट्स पर दिखी। लेकिन वेबसाइट्स पर दिखी तस्वीर में एक फर्क था। प्रियंका ने अपने गले में क्रॉस नहीं पहना था। उनकी तस्वीर को फोटोशॉप किया गया था।

निष्कर्ष : पड़ताल में पता चला कि प्रियंका गांधी ने क्रॉस नहीं पहना था। उनकी तस्वीर को फोटोशॉप कर क्रॉस दिखाया गया। इसके बाद उसे गलत मैसेज के साथ वायरल किया गया।

आगे की स्लाइड्स में देखें, प्रियंका गांधी काओरिजिनल फोटो…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


वायरल तस्वीर


वायरल पोस्ट


ओरिजिनल फोटो