काम के 7 Tips : पुलिस चेकिंग कर रही है तो कभी ऑफिसर को टच न करें, न ही जल्दी में कोई स्टेटमेंट दें


फीचर डेस्क। पुलिस के अचानक रोकने पर लोग घबरा जाते हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान अक्सर लोग बचने की कोशिश करते हैं। जबकि पुलिस तो हमारी ही सेफ्टी के लिए है, हमें पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं। पुलिस अधिकारियों से इंटरेक्शन के दौरान कुछ ऐसी बातें हैं, जो आपको ध्यान रखना चाहिए। हाईकोर्ट एडवोकेट संजय
मेहरा
का कहना है कि इन्हें आप फॉलो करेंगे तो आपको पुलिस से डर लगना खत्म हो जाएगा। आज हम ऐसी ही कुछ कॉमन बातें बता रहे हैं, जो आपको पता होना चाहिए।

आपके बिहेवियर से ही पुलिस को अरेस्ट करने का रास्ता मिलता है…
– पुलिस से आप क्या कह रहे हैं, यह बहुत मायने रखता है। आप जो कह रहे हैं, उसे ही पुलिस आपके अगेंस्ट यूज कर आपको अरेस्ट कर सकती है। ऐसा अक्सर तब होता है, जब आप पुलिस से बहुत बहस करते हैं।

– आपके वाहन को पुलिस कभी भी रोके तो सबसे पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दिखाएं। इसके बाद पुलिस आपका नाम पूछ सकती है, इसमें यदि आपकुछ बहस करते हैं पुलिस आपको अरेस्ट कर सकती है।

– पुलिस यदि आपके घर, कार को सर्च कर रही है तो उन्हें सर्चिंग की अनुमति देने से आप मना कर सकते हैं। क्योंकि इससे कोर्ट में आपको नुकसान हो सकता है। पुलिस यदि यह कह रही है कि उसके पास सर्च वॉरंट है तो उन्हें सर्च वॉरंट दिखाने का कहें।

किन बातों का ध्यान रखें…
– बोलने से पहले सोचें, मूवमेंट, बॉडी लैंग्वेज और इमोशंस पर ध्यान दें।
– पुलिस से कभी बहस न करें। ऐसा कुछ न कहें, जो आपके ही अगेंस्ट चला जाए।
– पुलिस आपकी चेकिंग कर रही है तो हाथों को ऊपर रखकर पूरा सहयोग करें। कभी भागें नहीं। पुलिस ऑफिसर को कभी टच न करें।
– आपको लगता है कि आप बेगुनाह हैं फिर भी फर्स्ट स्टेप में ही पुलिस का विरोध न करें। कम्पलेंट न करें। न ही घटना से जुड़ा कोई स्टेटमेंट दें।
– अरेस्ट होते हैं तो सबसे पहले अपने लॉयर को इंफॉर्म करें। ऑफिसर का बैज और पुलिस वाहन का नंबर नोट कर लें।
– कोई पीड़ित है तो उसका नाम और फोन नंबर ले लें। यदि आप चोटिल हुए हैं तो इंज्युरी की फोटो ले लें।
– यदि आपको लगता है कि आपके राइट का कहीं उल्लंघन हुआ है तो पुलिस डिपार्टमेंट में रिटन कम्पलेंट करें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Know how to deal with police