मुंबई.दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया गया। तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (साफेमा) के तहत इसकी कुर्की की गई थी।इसकी शुरुआती कीमत1.69 करोड़ रुपएतय की गई थी।
इसी फ्लैट में रहती थी हसीना
हसीना इसी फ्लैट में रहती थी। 2014 में उसकी मौत हो गई थी।देश से भागने से पहले दाऊद भी इसफ्लैट में रहता था। उसके भाईइकबाल कासकर को 2017 में यहीं से गिरफ्तार किया गया था।
1997 से हो रहाथा कब्जे का प्रयास
इस फ्लैट पर कब्जा लेने की कोशिश सीबीआई ने 1997 से शुरू की थी। लेकिन, मामला अदालत में चलता रहा। इस दौरान हसीनायहीं से अपना कारोबार चलाती रही। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फ्लैट पर कब्जे का आदेश दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें