नासा ने पहली बार जारी की ब्लैकहोल Sagittarius A* की तस्वीरें, इसकी ताकत के आगे सब फेल

नासा के खगोलशात्रियों ने पहली बार ब्लैकहोल की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों को विज्ञान जगत की बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह ब्लैक सुदूर आकाशगंगा में स्थित था। माना जा रहा है कि यह ब्लैकहोल पृथ्वी से 4000 करोड़ किमी दूर स्थित था।