नई दिल्ली. इस हफ्ते दो भारतीय स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गए हैं। यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहा जाता है जिनकी वैल्यू कम से कम 100 करोड़ डॉलर (7 हजार करोड़ रुपए) हो। सोमवार को डेल्हीवरी ने 2,900 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन करीब 10,500 करोड़ रुपए आंका गया था। शुक्रवार को ऑनलाइन ऑर्डर लेकर किराना सामान डिलीवर करने वाली बिग बास्केट में 15 करोड़ डॉलर (1 हजार करोड़ रुपए) के इन्वेस्टमेंट की खबर आई। उसकी वैल्यू 228 करोड़ डॉलर (16 हजार करोड़ रुपए) आंकी गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें