भारत समेत 187 देशों के 7 हजार से ज्यादा शहरों में मनाया अर्थ ऑवर


नई दिल्ली/सिडनी.ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शनिवार को दुनियाभर में अर्थ ऑवर मनाया गया। इस दौरान भारत में राजधानी दिल्ली में 8.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रमुख इमारतों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रहीं।

इस साल ‘अर्थ ऑवर’ की थीम ‘जीने का तरीका बदलो’ है। इसमें 187 देशों के सात हजार से ज्यादा शहरों ने हिस्सा लिया। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, चारमीनार, विक्टोरिया टर्मिनस और दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर, तो मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया की लाइट बंद रही। पेरिस के एफिल टॉवर, न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग, दुबई का बुर्ज खलीफा और एथेंस में एक्रोपोलिस, ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज उन 24 वैश्विक स्थलों में से हैं, जो अर्थ ऑवर में शामिल हुए।

अर्थ आवर का यह 13 वां संस्करण ग्रीन ग्रुप डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित किया जाएगा। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-ऑस्ट्रेलिया के सीईओ डर्मोट ओ गोरमैन ने बताया- ‘अर्थ ऑवर अभी भी लोगों के लिए जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी स्तर का आंदोलन है’।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर अर्थ ऑवर के चलते लाइटें बंद की गईं।