नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि हमारी न्याय योजना वह सबकुछ वापस लाएगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “डिमोनिटाइज’ किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना भाजपा को तितर-बितर कर देगी। लोकसभा चुनाव से पहले एक साक्षात्कार में राहुल ने कहा- न्याय योजना के दो लक्ष्य हैं। पहला भारत के 20% गरीबों को पैसा देना और दूसरा मोदी ने जो डिमोनिटाइज किया है, उसे रिमोनिटाइज करना। राहुल ने न्यूनतम गारंटी योजना का ऐलान किया था। इसके तहत उन्होंने गरीब परिवारों को हर महीने 12 हजार रु. न्यूनतम आय देने का वादा किया था। उन्होंने इस योजना को न्याय नाम दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें