नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा कि मैं ही अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करती हूं न कि मेरे भूत। विदेश मंत्री का यह जवाब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सवाल पर आया है।
Rest assured – it’s me, not my ghost. https://t.co/qxCeKUJ0uJ
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 31, 2019
सॉफ्टवेयर इंजीनियर समित पैधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सुषमा स्वराज के ट्वीट्स उनके द्वारा नहीं किए जाते हैं। पीआर के कुछ लोग उनके लिए ट्वीट करते हैं। इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं। इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, “मैं आश्वस्त कर दूं कि यह ट्वीट मेरे द्वारा ही किए जाते हैं न कि मेरे भूत द्वारा।”
Because I am doing Chowkidari of Indian interests and Indian nationals abroad. https://t.co/dCgiBPsagz
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
पिछले हफ्ते, एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा था कि वह खुद को चौकीदार क्यों कहती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, क्योंकि मैं विदेशों में रहने वाले भारतीयों के हितों की “चौकीदारी’ करती हूं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें