नई दिल्ली. देशभर में मौजूद 1,000 रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों के लिएफ्री वाई-फाई जोन की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा यह काम किया गया है।रेलटेल ने यह प्रोजेक्ट 2016 में महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल स्टेशन से शुरू किया था। यह पहला स्टेशन था, जहां फ्री रेलवायर वाई-फाई जोन बना।दो साल तीन महीने के बादरेलटेल ने 1,000 स्टेशनों को इस सुविधा से लैस बनाया।मुंबई में सेंट्रल रेलवे का रे रोड स्टेशन 1,000 वां स्टेशन होगा, जहां फ्रीवाई-फाई जोन होगा।
साल के अंत तक छोटे स्टेशनों भी जुड़ेंगे
विभाग के द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ”रेलटेल भविष्य में इस नेटवर्क को और बढ़ाएगा। हाल ही में रेलटेल ने देशभर में मौजूद बी, सी, डी और ई वर्ग के 4791 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने के लिए टाटा ट्रस्ट को साथ में लिया है। इन स्टेशनों पर फ्री हाईस्पीड रेलवायर वाई-फाई जोन इस साल के अंत तक बन जाएगा। इसके बादसभी स्टेशन फ्री हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस होंगे।यह बेहद छोटे स्टेशन हैं जो ग्रामीण और कम आबादी वाले इलाकों में मौजूद हैं।”
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें