गैजेट डेस्क। ओरिएंट ब्रांड का Desert Storm मॉड्यूलर कूलर है। कंपनी के मुताबिक ये इंडिया का पहला मॉड्यूलर कूलर है। इसे सिर्फ 5 मिनट में असेंबल किया जा सकता है। साथ ही, यूज खत्म होने का बाद इसे दो छोटे डिब्बों में पैक कर सकते हैं। यानी इसे पैक कके आप कार में भी रख सकते है।
खुद कर सकते हैं असेंबल
इस कूलर की सबसे खास बात है कि ये दो छोटे-छोटे डिब्बों में आता है। एक डिब्बे में कूलर के तीनों पैड होते हैं। वहीं, दूसरे में इसका फैन और वाटर टैंक होते हैं। इसमें किसी तरह के नट-बोल्ट नहीं है। यानी सभी पार्ट को बस एक दूसरे में फिक्स करके लॉक करना होता है और 5 मिनट में ये कूलर तैयार हो जाता है। गर्मी के बाद आप इसे वापस ओपन करके पैक कर सकते हैं।
नई टेक्नोलॉजी वाले ब्लेड्स
इस कूलर में एरोफैन टेक्नोलॉजी वाले हाई एंगल फैन ब्लेड्स दिए हैं। जो ज्यादा तेज हवा देते हैं। इनका डिजाइन दूसरे कूलर्स से पूरी तरह अलग है। ये ब्लेड कम आवाज करते हैं और 56 फीट तक हवा फेंक सकते हैं। कूलर में डेंसनेस्ट फीचर वाले हनीकॉम्ब पैड दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये 45% ज्यादा पानी सोखते हैं, जिससे कूलर 25% ज्यादा ठंडी हवा देता है। इसकी हवा इतनी ठंडी होती है कि कमरे का टेम्प्रेचर 15 डिग्री तक कम हो जाता है। इसकी हवा कमरे के हर कोने तक जाती है।
बॉडी और प्राइस
इस कूलर की बॉडी हाई क्वालिटी मेटल से बनी है, जिसे पाउडर कोटेड किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये 100% एंटी-रस्ट है। कंपनी इस कूलर की बॉडी और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। कूलर को दूर से ही कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी दिया है। इसमें ह्यूमिनिटी कंट्रोल, पावर और वाटर सेविंग ईको-मोड भी दिए हैं। इसमें 70 लीटर और 90 लीटर वाटर टैंक वाले दो मॉडल हैं। कूलर के स्टार्टिंग प्राइस 14,990 रुपए है।
ये फीचर्स भी मिलेंगे
इस कूलर में कार्बन डस्ट फिल्टर, ऑटो फिल टैंक, ड्रैन प्लग, एंटी बैक्टीरिया टैंक, एंटी मॉसकीटो ब्रीडिंग जैसे हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं। इसके साथ, कूलर में हाइट एडजस्टेबल ट्रॉली भी आती है। जिससे आप कूलर की हाइट अपने मन मुताबिक कर सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें