न्यूज डेस्क। कार, बाइक का इंश्योरेंस करवाने वालों के लिए गुड न्यूज है। IRDAI ने बाइक, कार और कमर्शियल वालों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में कोई बढ़ोतरी नहीं करने की बात कही है। अमूमन हर नए वित्तीय वर्ष में इंश्योरेंस की दरें दस से चालीस फीसदी तक बढ़ जाती हैं। बता दें कि IRDAI ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरें तय करता है। गुरुवार को इरडाई ने कहा कि 1 अप्रैल 2018 को लागू की गईं प्रीमियम की दरें ही इस फाइनेंशियल ईयर में भी लागू होंगी। यानी आपको पिछले साल के बराबर प्रीमियम ही इस साल देना होगा।
अभी कितना लग रहा पैसा
– 75 सीसी से कम इंजन वाले दोपहिया वाहनों की दरें 427 रुपए है।
– 75 से 150 सीसी तक के इंजन वाले दोपहिया वाहनों को 720 रुपए प्रीमियम के तौर पर देना होंगे।
– इस तरह छोटी कार वालों के लिए प्रीमियम 1850 रुपए है। एसयूवी के लिए 7890 रुपए प्रीमियम जमा करना होगा। छोटी टैक्सी के लिए 5437 रुपए और बड़ी कमर्शियल कार के लिए 7147 रुपए सालाना प्रीमियम देना होगा।
यदि कोई ठगे तो कहां कर सकते हैं शिकायत
– कई बार एजेंट गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचते हैं। ऐसे में आप इरडा में इसकी शिकायत कर सकते हैं।
– ऐसे में सबसे पहले आपको बीमा कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क करना चाहिए।
– यहां से समाधान न होने पर आप इरडा के शिकायत निवारण सेल के टोल फ्री नंबर 155255 पर शिकायत कर सकते हैं।
– डॉक्युमेंट्स के साथ इरडा की ईमेल आईडी पर भी शिकायत भेज सकते हैं: complaints@ irdai.gov.in
– यहां से भी समस्या हल न हो तो आप बीमा लोकपाल तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें