छपरा से सूरत जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतरीं, 5 यात्री घायल


छपरा. बिहार के छपरा में रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा, सुबह 9:45बजे यहां के गौतम स्थान हॉल्टके नजदीक हुआ। ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी। फिलहाल, 5यात्रियों के घायल होने की खबर है। रेलवे के अधिकारियों नेमौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटना के बाद रेलवे नेरूट पर अप और डाउन ट्रेनों का संचालन रोक दिया।

हादसे के वक्तट्रेन की गतिधीमी थी, इसके चलते कोई बड़ानुकसान नहीं हुआ। हादसे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।रेलवे सूत्रों नेप्रथमदृष्टया ट्रैक में फैक्चर या अन्यगड़बड़ी की आशंका व्यक्त की है। उधर, घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही,जिन यात्रियों को हल्की चोटलगीहैं, उन्हें मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया।

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस(ट्रेन नं-19046) को रद्दकर दिया। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को बस से छपरा भेजा गया। रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिएहेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


हादसे में 13 बोगियां पटरी से उतर गईं।


Tapti-Ganga express train derail near Gautam Asthan,Chhapra in Bihar


कई यात्रियों को हल्की चोट लगी।


Tapti-Ganga express train derail near Gautam Asthan,Chhapra in Bihar


Tapti-Ganga express train derail near Gautam Asthan,Chhapra in Bihar