मुंबई.सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार सेमुलाकात की। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया, ”पवार के निवास स्थान ‘सिल्वर ओक’ पर हुई यह मुलाकात सामान्य थी, जो आधा घंटा चली। इस दौरान दोनों के बीच किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।”
सूत्र ने कहा- आभार व्यक्त करने आए थे तेंदुलकर
पार्टी के सूत्र के मुताबिक पिछले दिनों पुलवामा हमले के बाद सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ खेलने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। इस दौरान पवार नेसचिन का समर्थन किया था।इसी का आभार व्यक्त करने के लिए तेंदुलकर, पवार के घर पहुंचे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें