मोदी की पढ़ी कविता को लता ने दी आवाज, पीएम बोले- हृदय से निकला गीत प्रेरणास्रोत


नई दिल्ली. लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ी कविता “सौंगध मुझे इस मिट्टी की” को अपनी आवाज दी है। लता जी ने ट्विटर पर इसे शेयर भी किया। लता ने बताया, कुछ दिनों पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुन रही थीं। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कहीं थीं वो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। वह कविता मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने रिकॉर्ड किया और आज देश के वीर जवानों और जनता को समर्पित करती हूं।

कविता में अपनी आवाज देने पर मोदी ने लता मंगेशकर का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने लिखा, “हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है।”

एयरस्ट्राइक के बाद सभा में मोदी ने पढ़ी थी कविता
मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में एक सभा के दौरान यह कविता पढ़ी थी। इस कविता को भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले थीम सॉन्ग बनाया था। इस कविता को गीतकार प्रसुन जोशी ने लिखा है। थीम सॉन्ग की शुरुआती पंक्तियों में भी मोदी ने इसमें आवाज दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Modi retweets Lata Mangeshkar rendition of patriotic song

इस साल मानसून के सामान्य रहने के आसार, 96% बारिश होने की संभावना: मौसम विभाग


नई दिल्ली. देश में इस साल मानसून सामान्य रहने का अनुमान है और मानसून के चार महीने के दौरान दीर्घावधि औसत की 96 प्रतिशत बारिश होगी। मौसम विभाग ने सोमवार को इस साल के दक्षिण-पश्चिम मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. राजीवन और भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. के. जे. रमेश ने बताया कि इस साल मानसून के दौरान जून से सितंबर तक वर्षा लगभग सामान्य रहने का अनुमान है। दीर्घावधि औसत का 96 प्रतिशत बारिश होने का पूर्वानुमान है। वर्ष 1951 से 2000 तक मानसून के दौरान देश में औसत बारिश 890 मिलीमीटर है।

खरीफ की फसल के लिए लाभकारी होगा मानसून

उन्होंने बताया कि इस साल मानसून के दौरान अलनीनो की स्थितियां कमजोर रहने और मानसून के अंतिम दो महीनों में इसकी तीव्रता कम रहने के आसार हैं। इस बार मानसूनी बारिश का वितरण भी अच्छा रहेगा जो आगामी खरीफ मौसम की फसलों के लिए लाभकारी होगा।

मानसून के सामान्य से नीचे रहने के 55% से ज्यादा आसार- स्काइमेट

इससे पहले प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट ने 2019 में देश में मानसून सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया है। स्काइमेट के मुताबिक, इस साल मानसून में दीर्घावधि औसत (एलपीए) के मुकाबले 93% बारिश हो सकती है। इसमें 5% की अधिकता या कमी भी हो सकती है। जून-सितंबर के बीच मानसून में दीर्घावधि औसत 887 मिलीमीटर की तुलना में कम बारिश होगी। मानसून केसामान्य से नीचे रहने के55% से ज्यादा आसार हैं।

फरवरी मेंस्काइमेट ने मानसून सामान्य रहने का अनुमान जताया था

इससे पहले स्काइमेट ने 25 फरवरी 2019 को रिपोर्ट जारी कर इस साल सामान्य मानसून रहने का अनुमान जताया था। स्काइमेट के मुताबिक, जनवरी में मौजूदा स्थिति को देखते हुए मानसून सामान्य रहने के संकेत मिले थे। इसलिए सामान्य मानसून का अनुमान जताया गया था। लेकिन मौजूदापरस्थितियों में काफी परिवर्तन देखने को मिला है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


IMD predicts near normal monsoon

राहुल ने कहा- हम आप को 4 सीटें देना चाहते थे, केजरी ने यू टर्न लिया; दरवाजे अभी भी खुले


नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया जाहिर की। राहुल ने ट्वीट किया, दिल्ली में कांग्रेस-आप के गठबंधन का मतलब भाजपा की हार है। कांग्रेस आप को 4 सीटें देने के लिए तैयार थी। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूटर्न ले लिया। हमारे दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन समय बीतता जा रहा है।

राहुल के ट्वीट पर आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Lok Sabha Election BJP Congress Opposition News and Updates

‘जब इसरो साइकिल से पार्ट्स ढो रहा था तो गांधी परिवार प्लेन में पार्टी मना रहा था..’ इस मैसेज के साथ वायरल हो रही है तस्वीर


नेशनल डेस्क. भारत ने अंतरिक्ष में सुरक्षा के लिए बुधवार को एंटी सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण कर लिया। इसी के साथ भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया। मिशन शक्ति के पूरा होने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। शेयर की गई फोटो में एक ओर इसरो के कर्मचारी साइकिल पर रॉकेट लेकर जाते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने परिवार के साथ किसी एयरक्राफ्ट में बैठी नजर आ रही हैं। फोटो में इंदिरा गांधी के साथ राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी भी दिखाई दे रही हैं। सामने टेबल पर एक केक रखा हुआ नजर आ रहा है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि जब इसरो रॉकेट के हिस्सो को साइकिल पर ढो रहा था। तब इंदिरा गांधी चार्टर्ड फ्लाइट में पोते राहुल का जन्मदिन मना रही थी।

क्या है तस्वीर के पीछे का सच :शेयर की जा रही फोटो दो अलग अलग तस्वीरों को जोड़ कर बनाई गई है। दोनों तस्वीरों को अलग-अलग करके गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से पड़ताल करने से पता चला कि भारत का पहला रॉकेट 1963 में लॉन्च किया गया था। साइकिल पर रॉकेट ले जाने वाली तस्वीर भी 1963 की है। जबकि राहुल गांधी का जन्म ही 1970 में हुआ था। बर्थडे की फोटो सर्च करने पर हमें टाइम्स नाउ न्यूज की एक खबर मिली, जहां बताया गया है कि राहुल गांधी के जन्मदिन की तस्वीर 1977 की है।

सबूत :इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि भारत का पहला साउंडिग रॉकेट 21 नवंबर 1963 को लॉन्च किया गया था।

-वहीं राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। मतलब यह कि पहले रॉकेट लॉन्च के समय राहुल गांधी का जन्म भी नहीं हुआ था। जबकि वायरल फोटो में राहुल करीब 7-8 साल के लग रहे हैं। गूगल सर्च पर हमें टाइम्स नाउ न्यूज की एक लिंक मिली। जिसमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बताया गया है कि फोटो 1977 की है, जब इंदिरा गांधी ने राहुल का जन्मदिन चार्टर्ड प्लेन में मनाया था।

निष्कर्ष :वायरल पोस्ट की दोनों फोटोज में करीब 15 साल का अंतर है। इसरो के साइकिल पर रॉकेट ले जाने की तस्वीर 1963 की है। मजे की बात यह है कि 1963 में जन्मदिन मनाना तो दूर राहुल का जन्म ही नहीं हुआ था। राहुल 1970 में पैदा हुए हैं और राहुल गांधी के जन्मदिन की फोटो 1977 की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


ISRO was carrying rocket’s part in cycle, Gandhi family was celebrating birthday in plane

जेट के पायलटों की प्रधानमंत्री से अपील- 20 हजार रोजगार बचाएं, एसबीआई से कहा- निवेश करें


मुंबई. कर्ज के संकट से जूझ रही 26 साल पुरानी जेट एयरवेज के पायलटों ने एसबीआई से 1500 करोड़ रुपए की फंडिंग की अपील की है। 25 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वादा किया था कि एयरवेज को उबारने के लिए वह 1500 करोड़ का निवेश करेगी, लेकिन एयरलाइंस को बैंक कब और कितना पैसा देंगे, यह आज होने वाली कंसोर्शियम की बैठक के बाद ही पता चल सकेगा। पिछले शुक्रवार भी एयरलाइंस के मैनेजमेंट और एसबीआई के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

नेशनल एविएटर गिल्ड के उपाध्यक्ष अदीम वालियानी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि एयरलाइंस में 20 हजार लोगों के रोजगार को बचाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


जेट एयरवेज (फाइल फोटो)

पीएनबी घोटाले के खुलासे से पहले नीरव वनुआतु की नागरिकता लेना चाहता था


लंदन. वहां की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने13700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले केआरोपी नीरव मोदी की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। भारतीय एजेंसियों के वकील ने कोर्ट में कहा कि नीरव भारतीय एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। वह जमानत मिलने पर भाग सकता है। सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास भी कर सकता है। मजिस्ट्रेट ने इसे ‘असामान्य धोखाधड़ी’ केस कहा। यह भी कहा कि ऐसा मानने के कई आधार हैं कि नीरव सरेंडर नहीं करेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी ने 2017 में वनुआतू की नागरिकता लेने की कोशिश की जिससे यह पता चलता है कि वह भारत से दूर जाने की कोशिश में था।

नीरव के मामले में अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। नीरव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा।इससे पहले 20 मार्च को भी कोर्ट ने नीरव को बेल देने से इनकार कर दिया था। शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरानभारत की ओर से नीरव के खिलाफऔर सबूत पेश किए गए।भारत का प्रतिनिधित्व कर रहेटोबी कैडमैन ने कहा, नीरव ने एक गवाह को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


nirav modi case hearing in london court today live news update indian agencies oppose bail plea


nirav modi case hearing in london court today live news update indian agencies oppose bail plea


nirav modi case hearing in london court today live news update indian agencies oppose bail plea

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से 7 दिन में जवाब मांगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था- कोर्ट ने माना कि भ्रष्टाचार हुआ


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अवमानना के मामले में नोटिस जारी करके 22 अप्रैल तक जवाब मांगा है। दरअसल, हाल ही में राफेल मामले में हो रही सुनवाई पर कोर्ट ने केंद्र की दलील खारिज करते हुए कहा था- गोपनीय दस्तावेजों को सबूत माना जा सकता है। इस पर राहुल ने कहा था-सुप्रीम कोर्ट ने आज मान लिया कि राफेल मामले में भ्रष्टाचार हुआ है। उनके इस बयान केखिलाफ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्टने स्पष्ट किया है कि उसके फैसलेमें ऐसीकोई टिप्पणीनहीं की गई थी। फैसलाकानूनी सवाल पर आधारित था।

सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी पुनर्विचार याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 के फैसले में राफेल डील को तय प्रक्रिया के तहत होना बताया था। अदालत ने उस वक्त डील को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने डील के दस्तावेजों के आधार पर इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं दायर की थीं। इनमें कुछ गोपनीय दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाई गई थीं। इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने केंद्र की ओर से आपत्ति दर्ज कराई थी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 123 के तहत विशेषाधिकार वाले गोपनीय दस्तावेजों की प्रतियों को पुनर्विचार याचिका का आधार नहीं बनाया जा सकता। शीर्ष अदालत ने उनकी यह दलील खारिज कर दी थी।

राहुल ने कहा था- मोदी ने 30 हजार करोड़ की चोरी की

शीर्षअदालत के फैसले पर राहुल ने अमेठी मेंकहा था-सुप्रीम कोर्ट ने आज मान लिया कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है। इस पर जांच हुई तो इसमें दो नाम आएंगे- नरेंद्र मोदी जी और अनिल अंबानी जी के। उन्होंने कहा- चौकीदार ने चोरी की है। देश के 30 हजार करोड़ रुपए चोरी करके अनिल अंबानी को दिए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Supreme Court asks Rahul Gandhi his remarks on Rafale order

LIC का ग्राहकों को गिफ्ट, अब पॉलिसी के लिए एजेंट्स के चक्कर में पड़ने का झंझट हुआ खत्म, कंपनी ने ऑनलाइन दे दी ये सुविधा


न्यूज डेस्क। एलआईसी पॉलिसी लेने के लिए अब आपको एजेंट्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रही। अब आप एलआईसी पॉलिसी ऑनलाइन ही ले सकते हैं। एलआईसी ने खुद जानकारी देते हुए अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ऐसे ग्राहक जो इंटरनेट यूज करते हैं और जिन्हें ऑनलाइन परचेसिंग का अनुभव है, वे लाइफ
इंश्योरेंस पॉलिसी भी ऑनलाइन ले सकते हैं। यह एक तेज, आसान और सुरक्षित तरीका है।

डिस्काउंट भी मिलेगा
– एलआईसी जीवन शांती, एलआईसी जीवन लक्ष्य, एलआईसी कैंसर कवर, एलआईसी ई-टर्म और एलआईसी नवजीवन जैसी पॉलिसी आप ऑनलाइन लेकर डिस्काउंट भी पा सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन मिलने वाली सभी पॉलिसी पर डिस्काउंट भी सुविधा नहीं है।

कैसे लें पॉलिसी
– ऑनलाइन पॉलिसी लेने के लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/login.do पर विजिट करें।

कितना डिस्काउंट मिलेगा
– एलआईसी जीवन शांती पॉलिसी लेने पर आपको 2% रिबेट आपको मिलेगा। बता दें कि यह एक पेंशन प्लान है। इस पॉलिसी को लम्पसम अमाउंट देकर ही लिया जा सकता है।
– एलआईसी जीवन अक्षय प्लान में 1% रिबेट दिया जा रहा है। यह एक तात्कालिक पेंशन प्लान है। इसे भी आप लम्पसम अमाउंट पे कर खरीद सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


now you can buy lic police online

बुरी तरह घायल बेटे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे मां-बाप, बताया सोफे से गिरकर लगी चोट, डॉक्टर को हुआ शक और पुलिस को कर दी खबर


नेशनल डेस्क (इडुकी). केरल में दिल को झकझोरकर रख देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक सौतेले पिता ने अपने 7 साल के बेटे की इतनी बुरी तरह से पिटाई कर दी कि उसकी जान पर बन आई। आरोपी शख्स ने उसे ना केवल उसके सिर पर डंडे मारे, बल्कि उसके सिर को जमीन पर पटककर दे मारा। जिसके बाद उसके सिर से भयानक खून बहने लगा। इसके बाद जब आरोपी शख्स उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी बताई कहानी पर डॉक्टर को शक हो गया और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वो वेंटिलेटर के सहारे जिंदा है।

डॉक्टर को हुआ शक तब जाकरखुला मामला

– ये घटना इडुकी जिले के थोडुपुजा के कुमारमंगलम इलाके की है। जहां अरुण आनंद (35) नाम का शख्स अपने 4 साल के सौतेले बेटे की पिटाई कर रहा था। इसी दौरान बच्चे का बड़ा भाई आकर उसे बचाने की कोशिश करने लगा।
– इस बात से गुस्साए आनंद ने उस पर भड़ास निकालते हुए उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। आरोपी ने ना केवल उसके सिर पर डंडे से वार किया, बल्कि उसका सिर भी जमीन पर दे मारा।
– इसके बाद घबराया आरोपी, बच्चे की मां को साथ लेकर उसका इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचा। जहां उसने चोट लगने की वजह बच्चे का सोफे से गिरने को बताया। डॉक्टर को उसकी कहानी पर शक हो गया और उन्होंने पुलिस और बाल अधिकार आयोग को खबर कर दी।

खोपड़ी में हो गया फ्रैक्चर

– हॉस्पिटल में जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के सिर में बड़ा फ्रैक्चर हो गया है, जिसकी वजह से अंदरलगातार खून बह रहा है, साथ ही फेफड़े में भी चोट का भी पता चला। इसके अलावा उसके शरीर पर कई अन्य घाव और मारपीट के निशान भी थे। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में एर्नाकुलम हॉस्पिटल में भेज दिया गया। जहां उसकी जान बचाने के लिए दो बड़ी सर्जरी करना पड़ी। हालांकि उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
– पुलिस के मुताबिक पिछले साल बच्चों के पिता की मौत के बाद उनकी मां ने आरोपी शख्स अरुण के साथ दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद से ही वो महिला के घर आकर रहने लगा। आरोपी नशे का आदी है। पीड़ित बच्चे के छोटे भाई के शरीर पर भी मारपीट के निशान मिले हैं। घटना का चश्मदीद गवाह होने के नाते पुलिस ने उसका बयान दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करता था।
– पुलिस ने उसके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बच्चे के इलाज में होने वाला पूरा खर्च उठाने के अलावा दोनों बच्चों को गोद लेने की बात कही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Kerala boy ends up in ventilator after stepfather smashes his head to the ground in Kerala

चुनाव आयोग को निर्देश- पहले मोदी की बायोपिक देखें, फैसला बंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपे


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर 19 अप्रैल से पहलेफैसला करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा कि फैसला करनेसे पहले चुनाव आयोग पूरी फिल्म देखे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने चुनाव आयोग कोफैसलाबंद लिफाफे मेंकोर्ट को सौंपने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव के दौरान इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।

आयोग ने आदेश में कहा था कि ऐसी कोई भी प्रचार साम्रगी या पोस्टर जो किसी उम्मीदवार की छवि को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए, ऐसे कंटेंट को आचार संहिता के दौरान इलैक्ट्रॉनिक मीडिया में नहीं दिखाना चाहिए।

आयोग ने बिना फिल्म देखे फैसला लिया- याचिकाकर्ता

आयोग के इस फैसले के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। निर्माताओं की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि चुनाव आयोग ने फिल्म देखे बिना ही रिलीज पर रोक लगा दी।

फर्जी पत्र के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंचे मुरली मनोहर जोशी
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया पर उनके नाम से लालकृष्ण आडवाणी को लिखी चिट्ठी चल रही है। उन्होंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा। उन्होंने मामले में जांच कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


SC tells EC, Watch Modi biopic and then decide, Joshi writes to EC