खालिस्तान समर्थक गुट का दावा- पाक ने मोदी सरकार के कहने पर रेफरेंडम 2020 अभियान बैन किया


चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक गुट सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने मोदी सरकार के कहने पर उनके अभियान पर बैन लगा दिया। एसएफजे खालिस्तान में जनमत संग्रह की मांग को लेकर ‘रेफरेंडम टीम 2020’ अभियान चला रहा है। एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नुन के मुताबिक, सोमवार को गुट के कार्यकर्ता हसन अब्दल स्थित गुरुद्वारापंजा साहिब में पोस्टर लगा रहे थे। इसी दौरान अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोक दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालसा सजना दिवस (खालसा पंत की स्थापना इसी दिन हुई थी)के 320वें साल परभारत से हजारों सिख श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। खालिस्तान के पक्षकार कई कार्यकर्ता भी अपने अभियान को समर्थन देने के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में अमेरिका और यूरोप से पाकिस्तान पहुंचे हैं। हालांकि, जब कार्यकर्ता पंजा साहिब में पोस्टर लगाने लगे तो उन्हें रोक दिया गया। इसके साथ ही रेफरेंडम 2020 के लिए वॉलंटियर्स (स्वयंसेवकों) का रजिस्ट्रेशन भी रोक दिया गया।

मोदी के आगे झुक गए इमरान और बाजवा
पन्नुन ने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा खुद को सिख समुदाय के मसीहा के तौर पर दर्शाते हैं। हालांकि, दोनों ने मोदी सरकार के दबाव में झुककर हमारा अभियान बैन कर दिया।“ पन्नुन ने कहा कि भारत की तरफ से युद्ध की धमकियों के बीच उन्होंने पाकिस्तान को समर्थन जारी रखा, लेकिन पाकिस्तानीसेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सिख समुदाय के आंदोलन को कुचल दिया।

क्या है रेफरेंडम 2020?
अलगाववादी सिख संगठन अलग खालिस्तान की मांग को लेकर ‘रेफरेंडम 2020’ (जनमत संग्रह 2020) का प्रचार कर रहे हैं। यह रेफरेंडम लंदन में 12 अगस्त को होना है। अलगाववादी सिख संगठन, मतदान के रेफरेंडम के नतीजों को संयुक्त राष्ट्र के पास लेकर जाने की रणनीति बना रहे हैं। इसके जरिए वह एक अलग देश की मांग को मजबूत करना चाहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Pakistan has banned pro-Khalistan campaign on Modi government’s behest says SFJ

पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक के अगले दिन भारत में क्रैश हुआ था सेना Mi-17 हेलिकॉप्टर, मारे गए थे 6 जवान, लेकिन जांच में दौरान उलझ गई है पूरी कहानी


नेशनल डेस्क, श्रीनगर बीते 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम मेंक्रैश हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स गायब हो गया है। ये जानकारी इंडियनएयरफोर्स के सूत्रों के हवाले से मिली है। इस हेलिकॉप्टर में छह जवानोंकी मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, Mi-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश होते ही उसका ब्लैकबॉक्स गायब हो गया। इसकी तलाश जारी है। हो सकता है कि स्थानीय लोगों ने इसे चुरा लिया हो।क्रैश साइट से लोग हेलिकॉप्टर के कुछ पार्ट्स भीले गए थे।बता दें कि ब्लैकबॉक्स हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है, जिससे क्रैश के पीछे के कारण की जानकारी होती है।

– 27 फरवरी को जब पाकिस्तानी फाइटर जेट ने भारत पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश की थी, तब Mi-17 हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी।
– MI-17 V5 हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर से 10 बजे रूटीनमिशन पर टेकऑफ किया था। ठीक 10.10 मिनट पर ये बड़गाम के पास क्रैश हो गया। इसमें छह जवान मारे गए थे। इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया था।
– वहीं,मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि श्रीनगर से एयर डिफेंस मिसाइल दागी गई थी, जिसकी वजह से Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हाे गया था। इस मामले में आखिरी रिपोर्ट कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की ओर से जारी की जाएगी। तभी क्रैश की असली वजह सामने आ सकेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Shocking news of black box missing after mi 17 plane crash in budgam jammu and Kashmir

भद्दी टिप्पणी पर आजम ने कहा- अगर दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा; एफआईआर दर्ज


रामपुर. सपा नेता आजम खान ने विवादास्पद बयान दिया है। माना जा रहा है कि उनका इशारा अभिनेत्री और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा की तरफ था। हालांकि बाद में आजम ने सफाई देते हुए कहा कि अगर मैं दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। बयान को लेकर आजम पर केस दर्ज कर लिया गया है। आजम के बयान पर सुषमा स्वराज ने भी मुलायम सिंह से कार्रवाई करने की अपील की है।उधर, सपा ने आजम के बयान को उनकी निजी राय बताया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Azam says I will not contest polls if proved guilty FIR Registered Updates

CRPF जवानों की बस के इतना करीब पहुंच गई थी कार, फिर हुआ ब्लास्ट, चंद सेकंड्स की देर होती तो हो जाता एक और पुलवामा


नेशनल डेस्क, कश्मीर.यहां बनिहाल में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जवाहर टनल के पास एक कार में ब्लास्ट हो गया। धमाका सेन्ट्रो कार में हुआ। उस वक्त पास से ही सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफिले में 6 से 7 बसें थीं। एक बस में मामूली से डेंट आया है। किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट वाली कार के अंदर यूरिया, तेल का बोतल और सिलेंडर मिलेहैं, जो डर पैदा करते हैं। ये चीजें ज्वलनशील होती हैं।

कार का ड्राइवर लापता : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट वाली कार का ड्राइवर लापता है। सीआरपीएफ की जिस बस में डेंट आया उसमें 40 जवान सवार थे। ब्लास्ट के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि कार के परखच्चे उड़े हुए हैं, वहीं बस में पीछे की तरह हल्का सा ब्लास्ट का धुंआ दिखाई दे रहा है।

– सीआरपीएफ सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुरुआती पड़ताल में यही लग रहा है कि कार में ब्लास्ट सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। जहां ब्लास्ट हुआ वहां से कुछ दूर से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। ये कोई अटैक जैसा नहीं दिखाई देता है। फिलहाल जांच अभी जारी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Jammu & Kashmir: A blast has occurred in a car in Banihal


1-CRPF की बस


2-इसी बस को हुआ डेंट


3-बस को नुकसान


4-ब्लास्ट के बाद


5-जलती कार देखते लोग


6-कार के उड़े परखच्चे


7-कार का हाल


8-कार के उड़े परखच्चे


9-इसी कार में हुआ ब्लास्ट

टूरिस्ट बस से टक्कर के बाद कार पलटने से आग लगी, सास-ससुर, दामाद समेत पांच जिंदा जले


पीलीभीत. उत्तरप्रदेश में पीलीभीत-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के नेपाली टूरिस्ट बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और कार में आग लग गई, जिससे सास-ससुर, दामाद समेत पांच लोगों की जलकर मौतहो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खमरिया पुल के पास एक गड्ढे से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे नेपाली टूरिस्ट बस से जा टकरायी। इस हादसे में दोनोें वाहन पलट गये। इस बीच टक्कर से पलटी कार में आग लग गयी जिससे पांच लाेगों की मौतहो गई।

मृतकों की पहचानपीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के ठाकुरद्वारा निवासी मुन्ने मंसूरी (60), उनकी पत्नी मुन्नी बेगम (55), जहानाबाद निवासी साड़ू जमील अहमद (52), उनकी पत्नी नसरीन उर्फ गोजा बेगम (45) और उधमसिंह नगर निवासी मुन्ने मंसूरी के छोटे दामाद आजम (25) केरूप में हुई है। बस सवार छह यात्री जख्मीहो गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। शवों कोपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


pilibheet tourist bus hit car fire in car 5 dead

बड़गाम में दुर्घटना के 31 दिन बाद भी नहीं मिला एमआई-17 का ब्लैक बॉक्स


श्रीनगर.कश्मीर के बड़गाम में क्रैश हुए वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स और डाटा रिकॉर्डर 31 दिन बाद भी अधिकारियों के हाथ नहीं लगा है। वायुसेना ने हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक दुर्घटना की असल वजह के सुराग नहीं मिले हैं। 27 फरवरी को पेट्रोलिंग पर निकला हेलिकॉप्टर क्रैश होने से छह वायुसैनिकों और एक स्थानीय युवक की जान चली गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


बड़गाम में एमआई-17 हेलिकॉप्टर का मलबा।

बालाकोट में एयरस्ट्राइक के एक दिन बाद भारत में हुआ था हादसा, Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए थे 6 जवान, लेकिन नहीं पता चला कैसे हुआ ये हादसा


नेशनल डेस्क, श्रीनगर बीते 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम मेंक्रैश हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स गायब हो गया है। ये जानकारी इंडियनएयरफोर्स के सूत्रों के हवाले से मिली है। इस हेलिकॉप्टर में छह जवानोंकी मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, Mi-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश होते ही उसका ब्लैकबॉक्स गायब हो गया। इसकी तलाश जारी है। हो सकता है कि स्थानीय लोगों ने इसे चुरा लिया हो।क्रैश साइट से लोग हेलिकॉप्टर के कुछ पार्ट्स भीले गए थे।बता दें कि ब्लैकबॉक्स हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है, जिससे क्रैश के पीछे के कारण की जानकारी होती है।

– 27 फरवरी को जब पाकिस्तानी फाइटर जेट ने भारत पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश की थी, तब Mi-17 हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी।
– MI-17 V5 हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर से 10 बजे रूटीनमिशन पर टेकऑफ किया था। ठीक 10.10 मिनट पर ये बड़गाम के पास क्रैश हो गया। इसमें छह जवान मारे गए थे। इस घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया था।
– वहीं,मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि श्रीनगर से एयर डिफेंस मिसाइल दागी गई थी, जिसकी वजह से Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हाे गया था। इस मामले में आखिरी रिपोर्ट कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की ओर से जारी की जाएगी। तभी क्रैश की असली वजह सामने आ सकेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


black box missing after mi 17 plane crash in budgam jammu and kashmir

बेकसूर होने के बाद भी परिजनों ने नहीं दी जमानत; 20 माह से जेल में था, हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक से कहा- घर छोड़ने जाएं


ग्वालियर.बेकसूर के बाद भी परिजनों केजमानत नहीं देने से कैदी करीब 20 महीने से सेंट्रल जेल में बंद था। जेल प्रशासन की ओर से उसकी मानसिक स्थिति काे देखते हुए मेडिकल रिपाेर्ट तैयार कराकर हाईकोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट ने इसे आधार मानकर जेल अधीक्षक को आदेश दिए हैं कि युवक को घर तक छोड़कर आएं और सात दिन में रिपोर्ट पेश करें। यह कहानी है तानसेन नगर स्थित आरा मिल के रहने वाले सतीश जैन की। दरअसल, सतीश और उसके भाई राजेश जैन के खिलाफ फरवरी 2007 में हजीरा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

अक्टूबर 2007 में सत्र न्यायालय ने दोनों को इससे बरी कर दिया। लेकिन आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में रिवीजन पेश हुई ताे 13 जुलाई 2017 में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों भाईयों को जमानती वाॅरंट से तलब किया। घरवालों ने बड़े भाई राजेश की जमानत तो भर दी लेकिन सतीश की 25 हजार रुपए की जमानत देने से इनकार कर दिया। इस कारण कोर्ट ने सतीश काे जेल भेज दिया। जनवरी 2019 में केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज साहू ने कोर्ट में आवेदन दिया, जिसमें सतीश की मानसिक स्थिति खराब बताई और उपचार के लिए जेएएच में भर्ती कराने की अनुमति मांगी।

मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के निर्देश : मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने जेल अधीक्षक से शपथ पत्र पर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। रिपोर्ट में बताया गया कि सतीश को न सोने की बीमारी है।वह अनाप-शनाप बोलता है। इसलिए उसके बारे में फैसला लिया जाए। हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई में सतीश की मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विवेक अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह उसे बिना जमानत भरवाए घर तक छोड़कर आएं और सात दिन के भीतर कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश करें।

बड़े भाई ने कहा- बार-बार लड़ाई करता है, इसलिए जमानत नहीं दे रहे थे : 2007 से पहले सतीश की मानसिक स्थिति ठीक थी। झूठा केस लगने के बाद हम दोनों को लगभग ढाई महीने जेल में रहना पड़ा। इसके बाद से ही उसकी स्थिति खराब होती गई। कोर्ट ने तो मामले में बरी कर दिया लेकिन सतीश इस घटना से उबर नहीं पाया। आये-दिन लोगों से झगड़ना, तारीख पर कोर्ट नहीं जाना। इन सब आदतों के कारण ही हम उसकी जमानत नहीं भर रहे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


mp news innocent youth in jail for 20 months court ordered to take him home

ऐसी बाइक देखी क्या आपने? इसमें लगा है 300 हॉर्स-पावर का इंजन, 50 साल पहले हवाई जहाज उड़ते थे इससे



वीडियो डेस्क. बाइक डिजाइन्स रोज़ाना बदल रही हैं। उनमें नई टेक्नोलॉजी के साथ ऐसे एडवांस फीचर्स भी लाए जा रहे हैं, जो कई साल आगे के हैं। ऐसी ही एक कस्टमाइज्ड बाइक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है, जिसका नाम है- TMC ड्यूमॉन्ट। तस्वीर देखने से आपको लगेगा कि इसमें टायर नहीं, सिर्फ रिम है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये टायर एयरक्राफ्ट्स में यूज़ किए जाते हैं। इस बाइक में रोल्स रॉयल का ताकतवर एयरक्राफ्ट इंजन भी लगा है। इसे ब्राजील की कंपनी ने डिजाइन किया है। बता दें, इस बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


TMC Dumont hubless rims motorcycle is powered by rolls royce aircraft engine

अवैध रेत परिवहन रोकने के लिए महिला अफसर 42 घंटे तक ट्रकों की जांच करती रही


आलीराजपुर (मध्यप्रदेश). खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए एक महिला खनिज अधिकारी 42 घंटे तक सड़क पर टेबल-कुर्सी लगाकर कार्रवाई करती रहींं।उन्होंने 100 से ज्यादा रेत ले जा रहेट्रकों की जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान ना कलेक्टर आए और न प्रशासनिक अमला भेजा गया।

महिला अफसर का नाम कामना गौतम है। उन्होंने शहर के कोतवाली पुलिस थाने के पास गुरुवार सुबह 5 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक ट्रकों की जांच की। उनकी सख्ती के चलते ट्रक चालक रेत खाली कर भाग गए। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए दो जवान मौजूद थे।

aa

खाना भी चेकिंग प्वाइंटपरखाया

  • चेकिंग के दौरान कोतवाली थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर बोरखड़ स्कूल सेआगे दीपा की चौकी और अकलू रोड पर 100 से अधिक रेत से भरे वाहन खड़े देखे गए। उन्होंने गुरुवार सुबह 5 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक ट्रकों की चेकिंग की।
  • उन्होंने (कामना) ने खाना भी चेकिंग प्वाइंटपर ही खाया। एक चश्मदीद ने बताया- उन्होंने अपनी जगह नहीं छोड़ी, लगातार जांच करती रहीं।

ड्राइवरकी तबीयत खराब हुई तो उसे घर भेज दिया
खनिज अधिकारी की कार्रवाई पर भास्कर टीम ने लगातार नजर रखी। गुरुवार रात को पौने 10 बजे उनके ड्राइवरकी तबीयत खराब हुई तो उसे घर भेज दिया। वहीं, एक होमगार्ड जवान को खाना खाने और लाने के लिए भेज दिया। इस दौरान ट्रकों को खुद ही रोका औरजांच की। रात में एसपी के निर्देश पर दो पुलिस जवान उनकी मदद के लिए साथ में मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह सिर्फ 10 मिनट का ब्रेक लिया और फिर से अपने प्वाइंट पर ड्यूटी के लिए पहुंच गईं। इसके बाद दिनभर वाहनों की जांच करती रहीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


खनिज अधिकारी कामना गौतम।


गौतम ने रात में भी ट्रक की जांच की।


चांदपुर रोड पर खड़े ट्रक।