भारत और अमेरिका ने फिर कहा- पाकिस्तान आतंकी संगठनों से सख्ती से निपटे


वॉशिंगटन.भारत और अमेरिका ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर पल रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दोनों देशों ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ चर्चा के दौरान वैश्विक आतंकी संगठनों के खतरे को लेकर भी चिंता जताई। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में भारत का साथ दे रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारत और अमेरिका लगातार पाक से आतंकी गुटों पर सख्त एक्शन लिए जाने की बात कह रहे हैं।

अमेरिकी के आतंकनिरोधी अभियान के एम्बेसडर नाथन सालेस और भारत केविदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने प्रतिनिधिमंडल की अगुआई की। इस दौरान आतंकवाद से लड़ाई में भारत और अमेरिका ने आपसी सहयोग पर बल दिया। दोनों देशों में आतंकियों से जुड़ी सूचनाएं साझा करने पर सहमति बनी ताकि आतंकी सरगनाओं कीयात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जा सके।

मसूद पर प्रतिबंध के लिए अमेरिका की एक और कोशिश

28 मार्च को अमेरिका, फ्रांस-ब्रिटेन की मदद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए प्रस्ताव लाया था। ये प्रस्ताव यूएनएससी के सभी 15 सदस्यों को दिया गया है और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रस्ताव पर एकराय बनती है तो मसूद पर ट्रैवल बैन, संपत्ति सीज होने जैसी कई कार्रवाई हो सकती हैं। दो हफ्ते पहले भी तीनों देशों ने मसूद के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन चीन ने इसमें टेक्निकल होल्ड लगाकर चौथी बार मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचा लिया था।

यूएन में आतंकियों को बचाता है चीन: अमेरिका
गुरुवार को अमेरिका ने मुस्लिमों के प्रति दोहरी नीति के कारण चीन की जमकर आलोचना की है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने बुधवार को कहा- चीन अपने घर में लाखों मुसलमानों को प्रताड़ित करता है, लेकिन हिंसक इस्लामिक आतंकी समूहों को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध से बचाता है। पॉम्पियो का इशारा जाहिर तौर पर चीन द्वारा मसूद अजहर को सुरक्षा परिषद में वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर रोड़े अटकाने को लेकर था। जैश ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक फोटो।

गर्मी की छुट्‌टियों के लिए रेलवे लाया खास ऑफर, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णोदेवी घुमाएंगे, 11 रात और 12 दिनों का होगा पैकेज


ट्रैवल डेस्क। IRCTC टूरिज्म ने 11 रात और 12 दिनों का भारत दर्शन पैकेज पेश किया है। इसमें द्वारका,सोमनाथ,उज्जैन,मथुरा,हरिद्वार,अमृतसर और वैष्णोदेवी घुमाया जाएगा। जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

कौन से होंगे बोर्डिंग प्वॉइंट
कोल्हापुर,मिरज,सतारा,पुणे,कल्याण,वसई,सूरत और वडोदरा

कौन से हैं डी-बोर्डिंग प्वॉइंट
वडोदरा,सूरत,वसई,कल्याण,पुणे, सतारा, मिरज और कोल्हापुर

कब होगी यात्रा
– जर्नी 6 मई से शुरू होगी। ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर पैकेज में शामिल होगा।
– स्टेंडर्ड कैटेगरी में 11,340 रुपए प्रति व्यक्ति लगेंगे। वहीं कम्फर्ट कैटेगरी में 13,860 रुपए प्रति व्यक्ति देना होंगे।
– ठहरने की व्यवस्था करवाई जाएगी। शाकाहारी भोजन होगा। दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए टूरिस्ट बसें उपलब्ध होंगी।
– सिक्योरिटी अरेजमेंट्स भी होंगे।
– आप www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


IRCTC offers 12 days tour to Dwarka, Veraval , Ujjain, Mathura, Haridwar, Amritsar, Vaishnodevi

कश्मीर में एक संदिग्ध कार में ब्लास्ट, ड्राइवर लापता, कुछ दूर से गुजर रहा था सीआरपीएफ का काफिला


नेशनल डेस्क. श्रीनगर में जवाहर टनल के पास कार में ब्लास्ट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बनिहाल काजीगुंड हाइवे टनल पर संदिग्ध कार में ब्लास्ट हुआ। उस वक्तकुछ दूर से ही सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुजर रहा था। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बनिहाल, कश्मीर घाटी को जवाहर सुरंग के माध्यम से जम्मू के रास्ते शेष भारत से जोड़ता है।

– सीआरपीएफ के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में यही लग रहा है कि कार में ब्लास्ट सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। जहां पर ब्लास्ट हुआ वहां से कुछ दूर से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। ये कोई अटैक जैसा नहीं दिखाई देता है। फिलहाल जांच अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार का ड्राइवर लापता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


1-इसी कार में हुआ ब्लास्ट


2-इसी कार में हुआ ब्लास्ट


3-ब्लास्ट के बाद की तस्वीर


4-दूर खड़े देखते लोग

कश्मीर में एक संदिग्ध कार में ब्लास्ट, ड्राइवर लापता, कुछ दूर से गुजर रहा था सीआरपीएफ का काफिला


नेशनल डेस्क. श्रीनगर में जवाहर टनल के पास कार में ब्लास्ट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बनिहाल काजीगुंड हाइवे टनल पर संदिग्ध कार में ब्लास्ट हुआ। उस वक्तकुछ दूर से ही सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुजर रहा था। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बनिहाल, कश्मीर घाटी को जवाहर सुरंग के माध्यम से जम्मू के रास्ते शेष भारत से जोड़ता है।

– सीआरपीएफ के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में यही लग रहा है कि कार में ब्लास्ट सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है। जहां पर ब्लास्ट हुआ वहां से कुछ दूर से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। ये कोई अटैक जैसा नहीं दिखाई देता है। फिलहाल जांच अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार का ड्राइवर लापता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


1-इसी कार में हुआ ब्लास्ट


2-इसी कार में हुआ ब्लास्ट


3-ब्लास्ट के बाद की तस्वीर


4-दूर खड़े देखते लोग

अपीलेट ट्रिब्यूनल ने आईएल एंड एफएफ ग्रुप की 13 कंपनियों की वित्तीय जानकारी मांगी


नई दिल्ली. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आईएल एंड एफएस ग्रुप की 13 कंपनियों की वित्तीय जानकारी मांगी है। ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को सरकार और आईएल एंड एफएस ग्रुप से यह बताने को कहा कि कर्जदाताओं को कितना भुगतान किया जाना है। ट्रिब्यूनल ने यह भी साफ किया कि आईएल एंड एफएस और इसकी कंपनियों का रेजोल्यूशन प्लान लाने के लिए सरकार पर कोई रोक नहीं लगाई गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


NCLAT seeks financial details of 13 ILFS group entities

अपीलेट ट्रिब्यूनल ने आईएल एंड एफएफ ग्रुप की 13 कंपनियों की वित्तीय जानकारी मांगी


नई दिल्ली. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने आईएल एंड एफएस ग्रुप की 13 कंपनियों की वित्तीय जानकारी मांगी है। ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को सरकार और आईएल एंड एफएस ग्रुप से यह बताने को कहा कि कर्जदाताओं को कितना भुगतान किया जाना है। ट्रिब्यूनल ने यह भी साफ किया कि आईएल एंड एफएस और इसकी कंपनियों का रेजोल्यूशन प्लान लाने के लिए सरकार पर कोई रोक नहीं लगाई गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


NCLAT seeks financial details of 13 ILFS group entities

आंध्र में गूंज रहा जगन का नारा, टीडीपी के वोट काट सकती है जनसेना


विशाखापत्तनम (अमित कुमार निरंजन).विशाखापत्तनम नेवी के बेस कैंप और स्टील प्लांट के लिए मशहूर है। यहां से 80 किमी दूर अलकापल्ली जिले के मनक्का गांव के महालक्ष्मी नायडू की कहानी इस विकास से मेल नहीं खाती। उसका परिवार एक दशक से गुड़ बनाता है। तपती भट्‌टी के सामनेे नायडू परिवार दिन भर में करीब सौ किलो गुड़ बनाता है। यह गांव में 35 से 40 रुपए किलो बिकता है, जबकि शहर में 60 से 70 रुपए। लागत और मेहनत के आगे मुट्‌ठी भर का मुनाफा। नाराज़गी आंखों में भी है और जुबान पर भी। इस बार जगनमोहन रेड्‌डी को मौका देने की बात हो रही है। अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजहंडरी, नरसापुरम और एलुरू क्षेत्र में एक बार जगन को मौका देने का मुद्दा है।

आंध्र के उत्तरी इलाके को समझने के लिए अनाकापल्ली के राजनीतिक विशेषज्ञ बालू गाडी से बात की। बालू कहते हैं- यहां जगन ने नारा दिया- ‘रावाली जगन कावाली जगन’ यानी जगन होना है, जगन अाना है। नारा असर कर रहा है। उन्होंने बताया कि टीडीपी के भाजपा से अलग होने के बाद ही वाईएसआर ने एक बार मौका देने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। उत्तरी इलाका कोपू वोट के कारण वायएसआर का गढ़ है और कोपू वाेट अहम फैक्टर है। कोपू बिरादारी में थुर्प काेपू वोट ओबीसी में है और यह इलाके में करीब 40% है। यह वायएसआर के वोट माने जाते हैं। इसी बिरादरी का दूसरा हिस्सा सामान्य वर्ग में आता है और इन्हें बलिजर कोपू और तेलगा कोपू के नाम से जाना जाता है। यह पवन कल्याण की जनसेना के साथ माना जा रहा है।

कुल कोपू वोट में इनकी संख्या करीब 60% है। पवन कल्याण तेलुगू सिने स्टार चिरंजीव के भाई हैं। पिछली बार टीडीपी और भाजपा ने साथ चुनाव लड़ा था और पवन कल्याण ने प्रचार किया था। अब पवन कल्याण अपनी पार्टी जनसेना लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले उतरे हैं। भाजपा और टीडीपी भी अलग लड़ रहे हैं। इसका नुकसान टीडीपी को हो सकता है। जनसेना टीडीपी का वोट काटेगी। दलित वोट सीधे वाईएसआर से जुड़े हैं। हवा का रुख भांपते हुए इलाके के 10 टीडीपी सांसदों में से तीन मुत्तासेट्‌टी श्रीनिवास रॉय, पंडूला रवींद्र बाबू, थोटा नरसिंहा ने पाला बदलकर वाईएसआर ज्वॉइन कर ली। नरसापुरम के भाजपा सांसद एम गोकंतंरन गंगा राजू ने तो चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया है। हालांकि पदयात्रा के दौरान जगनमोहन के सामान्य कोपू को ओबीसी का दर्जा देने का मुद्दा नकारने से नुकसान की उम्मीद भी लगती है।

एक दशक से इलाके की पॉलिटिकल रिपोर्टिंग कर रहे विशाखापत्तनम के राजनीतिक संवाददाता एन मधु सुदंनराव ने बताया जनता ने चंद्रबाबू को मौका देकर देख लिया, वो सफल नहीं हो पाए, डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्र में भाजपा से समर्थन वापस ले लिया। इसी का फायदा वाईएसआर उठा रही है। उनकी एक बार मौका देने की अपील असर कर सकती है। टीडीपी नेता घबरा रहे हैं और पाला बदल वाईएसआर जॉइन कर रहे हैं।

अराकू रिजर्व सीट है। यहां 25% कोपू वोट हैं। फिलहाल यहां वाईएसआर मजबूत दिख रही है। पवन कल्याण इस चुनाव में जनसेना के साथ हैं। ऐसे में टीडीपी को काेपू वोट नहीं मिलेगा। श्रीकाकुलम सीट पर 1967 का चुनाव छोड़ दें तो यह हमेशा टीडीपी या कांग्रेस के पास ही रही है। 1967 में यहां स्वतंत्र पार्टी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। टीडीपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर किसानों की आबादी ज्यादा है। करीब 30% वोट किसानों के हैं।

विशाखापत्तनम और विजयनगरम सीट का मिजाज मिलता-जुलता है। दोनों जगह अधिकतर वोटर शहरी हैं। पिछली बार यहां भाजपा-टीडीपी गठबंधन जीता था। इस बार माहौल अलग है। वाईएसआर यह संदेश देने में कामयाब हो रही है कि भाजपा से जुड़कर टीडीपी ने गलत फैसला किया और वह आंध्रप्रदेश को स्पेशल पैकेज भी नहीं दिलवा पाई। विशाखापत्तनम में अवैध कब्जे का मामला भी मुद्दा है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक करीब 20 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है। इसे लेकर धरने- प्रदर्शन भी हो चुके हैं। इस नाराजगी का फायदा वायएसआर को मिल सकता है। अनाकापल्ली में देखें तो कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं है। लेकिन टीडीपी को नुकसान नजर आ रहा है। टीडीपी सांसद मुत्तासेट्‌टी श्रीनिवास रॉय वायएसआर में शामिल हो गए हैं। सांसद कोपू समुदाय से हैं। ऐसे में यह वोट टीडीपी से छिन सकता है।

काकीनाडा और अमला पुरम का मिजाज एक जैसा है। दोनों सीट पिछली बार टीडीपी ने जीती थीं। लेकिन दोनों ही सांसदों ने वाईएसआर जॉइन कर ली। उधर, गोदावरी के किनारे स्थित है राजहंडरी सीट। नदी किनारे होकर भी यहां पानी बड़ा मुद्दा है। पांच सालों में टीडीपी वादा पूरा नहीं कर पाई है। वायएसआर इसी मुद्दे को उछाल रही है। नरसापुरम और एलुरू पर पिछली बार भाजपा और टीडीपी साथ थे। नरसापुरम भाजपा ने एलुरु टीडीपी ने जीती थी। इस बार नरसापुरम से उद्योगपति रघुराज रामन वायएसआर के उम्मीदवार होंगे। यहां 30% थिरपू कोपू वोट में वायएसआर की पैठ होने से रामन को फायदा मिल सकता है। एलुरू में भी वायएसआर कोपू वोट का फायदा ले सकती है।

उत्तर आंध्र उत्तरांदा के नाम से भी जाना जाता है। उत्तरांदा का सफर खत्म हो चुका था और बिलासपुर से आ रही ट्रेन (ट्रेन नं 17481, रायपुर तिरुपति बिलास एक्सप्रेस) हमें अगले पड़ाव विजयवाड़ा की ओर ले जाने वाली थी। ट्रेन में काकीनाडा के संपत्त राव सफर कर रहे थे। आईटी प्रोफेशनल संपत्त ने इलाके का मिजाज बताना शुरू किया। उनके मुताबिक जनता यह सोच रही है कि चंद्रबाबू ने भले ही अच्छा काम किया हो, लेकिन एक मौका वाईएसआर को देना चाहिए। संपत्त बोले- नोटबंदी ने यहां सबसे ज्यादा तकलीफ दी है। हो सकता है यही तकलीफ वोटर अब मोदी को दे दे।

यूं समझें इन दस सीटों का चुनावी गणित

  • मुद्दे : स्थानीय मुद्दों के अलावा सिर्फ दो मुद्दे प्रभावी। पहला चंद्रबाबू नायडू प्रदेश की भलाई के लिए भाजपा का साथ छोड़ने का हवाला दे रहे हैं। दूसरा वाईएसअार के जगनमोहन रेड्‌डी एक बार मौका देने की भावुक अपील कर रहे हैं।
  • गठबंधन : मुकाबला बहुकोणीय है। टीडीपी और भाजपा इस बार अलग हैं। टीडीपी और कांग्रेस एक-दूसरे को सपोर्ट कर सकती हैं। माना जा रहा है कि चुनाव बाद वाईएसआर और भाजपा साथ आएंगे। जनसेना, बीएसपी और सीपीआई गठबंधन टीडीपी के वोट काटेगा।
  • जातीय समीकरण: माना जा रहा है कि सामान्य वर्ग का कोपू वोट जनसेना के साथ है। पिछली बार यह टीडीपी-भाजपा गठबंधन के साथ था। इस बार यह वोट बंट सकता है। पिछड़ा कोपू वर्ग और दलित वोट वाईएसआर से जुड़े है।
  • पिछली बार की स्थिति:टीडीपी-भाजपा गठबंधन ने दस में से 9 सीट जीती थीं। वाईएसआर के खाते एक सीट थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Junk is echoing in Andhra, Jagan is coming, Jagan is coming …

आंध्र में गूंज रहा जगन का नारा, टीडीपी के वोट काट सकती है जनसेना


विशाखापत्तनम (अमित कुमार निरंजन).विशाखापत्तनम नेवी के बेस कैंप और स्टील प्लांट के लिए मशहूर है। यहां से 80 किमी दूर अलकापल्ली जिले के मनक्का गांव के महालक्ष्मी नायडू की कहानी इस विकास से मेल नहीं खाती। उसका परिवार एक दशक से गुड़ बनाता है। तपती भट्‌टी के सामनेे नायडू परिवार दिन भर में करीब सौ किलो गुड़ बनाता है। यह गांव में 35 से 40 रुपए किलो बिकता है, जबकि शहर में 60 से 70 रुपए। लागत और मेहनत के आगे मुट्‌ठी भर का मुनाफा। नाराज़गी आंखों में भी है और जुबान पर भी। इस बार जगनमोहन रेड्‌डी को मौका देने की बात हो रही है। अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजहंडरी, नरसापुरम और एलुरू क्षेत्र में एक बार जगन को मौका देने का मुद्दा है।

आंध्र के उत्तरी इलाके को समझने के लिए अनाकापल्ली के राजनीतिक विशेषज्ञ बालू गाडी से बात की। बालू कहते हैं- यहां जगन ने नारा दिया- ‘रावाली जगन कावाली जगन’ यानी जगन होना है, जगन अाना है। नारा असर कर रहा है। उन्होंने बताया कि टीडीपी के भाजपा से अलग होने के बाद ही वाईएसआर ने एक बार मौका देने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। उत्तरी इलाका कोपू वोट के कारण वायएसआर का गढ़ है और कोपू वाेट अहम फैक्टर है। कोपू बिरादारी में थुर्प काेपू वोट ओबीसी में है और यह इलाके में करीब 40% है। यह वायएसआर के वोट माने जाते हैं। इसी बिरादरी का दूसरा हिस्सा सामान्य वर्ग में आता है और इन्हें बलिजर कोपू और तेलगा कोपू के नाम से जाना जाता है। यह पवन कल्याण की जनसेना के साथ माना जा रहा है।

कुल कोपू वोट में इनकी संख्या करीब 60% है। पवन कल्याण तेलुगू सिने स्टार चिरंजीव के भाई हैं। पिछली बार टीडीपी और भाजपा ने साथ चुनाव लड़ा था और पवन कल्याण ने प्रचार किया था। अब पवन कल्याण अपनी पार्टी जनसेना लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अकेले उतरे हैं। भाजपा और टीडीपी भी अलग लड़ रहे हैं। इसका नुकसान टीडीपी को हो सकता है। जनसेना टीडीपी का वोट काटेगी। दलित वोट सीधे वाईएसआर से जुड़े हैं। हवा का रुख भांपते हुए इलाके के 10 टीडीपी सांसदों में से तीन मुत्तासेट्‌टी श्रीनिवास रॉय, पंडूला रवींद्र बाबू, थोटा नरसिंहा ने पाला बदलकर वाईएसआर ज्वॉइन कर ली। नरसापुरम के भाजपा सांसद एम गोकंतंरन गंगा राजू ने तो चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया है। हालांकि पदयात्रा के दौरान जगनमोहन के सामान्य कोपू को ओबीसी का दर्जा देने का मुद्दा नकारने से नुकसान की उम्मीद भी लगती है।

एक दशक से इलाके की पॉलिटिकल रिपोर्टिंग कर रहे विशाखापत्तनम के राजनीतिक संवाददाता एन मधु सुदंनराव ने बताया जनता ने चंद्रबाबू को मौका देकर देख लिया, वो सफल नहीं हो पाए, डैमेज कंट्रोल के लिए केंद्र में भाजपा से समर्थन वापस ले लिया। इसी का फायदा वाईएसआर उठा रही है। उनकी एक बार मौका देने की अपील असर कर सकती है। टीडीपी नेता घबरा रहे हैं और पाला बदल वाईएसआर जॉइन कर रहे हैं।

अराकू रिजर्व सीट है। यहां 25% कोपू वोट हैं। फिलहाल यहां वाईएसआर मजबूत दिख रही है। पवन कल्याण इस चुनाव में जनसेना के साथ हैं। ऐसे में टीडीपी को काेपू वोट नहीं मिलेगा। श्रीकाकुलम सीट पर 1967 का चुनाव छोड़ दें तो यह हमेशा टीडीपी या कांग्रेस के पास ही रही है। 1967 में यहां स्वतंत्र पार्टी उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। टीडीपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर किसानों की आबादी ज्यादा है। करीब 30% वोट किसानों के हैं।

विशाखापत्तनम और विजयनगरम सीट का मिजाज मिलता-जुलता है। दोनों जगह अधिकतर वोटर शहरी हैं। पिछली बार यहां भाजपा-टीडीपी गठबंधन जीता था। इस बार माहौल अलग है। वाईएसआर यह संदेश देने में कामयाब हो रही है कि भाजपा से जुड़कर टीडीपी ने गलत फैसला किया और वह आंध्रप्रदेश को स्पेशल पैकेज भी नहीं दिलवा पाई। विशाखापत्तनम में अवैध कब्जे का मामला भी मुद्दा है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक करीब 20 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है। इसे लेकर धरने- प्रदर्शन भी हो चुके हैं। इस नाराजगी का फायदा वायएसआर को मिल सकता है। अनाकापल्ली में देखें तो कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं है। लेकिन टीडीपी को नुकसान नजर आ रहा है। टीडीपी सांसद मुत्तासेट्‌टी श्रीनिवास रॉय वायएसआर में शामिल हो गए हैं। सांसद कोपू समुदाय से हैं। ऐसे में यह वोट टीडीपी से छिन सकता है।

काकीनाडा और अमला पुरम का मिजाज एक जैसा है। दोनों सीट पिछली बार टीडीपी ने जीती थीं। लेकिन दोनों ही सांसदों ने वाईएसआर जॉइन कर ली। उधर, गोदावरी के किनारे स्थित है राजहंडरी सीट। नदी किनारे होकर भी यहां पानी बड़ा मुद्दा है। पांच सालों में टीडीपी वादा पूरा नहीं कर पाई है। वायएसआर इसी मुद्दे को उछाल रही है। नरसापुरम और एलुरू पर पिछली बार भाजपा और टीडीपी साथ थे। नरसापुरम भाजपा ने एलुरु टीडीपी ने जीती थी। इस बार नरसापुरम से उद्योगपति रघुराज रामन वायएसआर के उम्मीदवार होंगे। यहां 30% थिरपू कोपू वोट में वायएसआर की पैठ होने से रामन को फायदा मिल सकता है। एलुरू में भी वायएसआर कोपू वोट का फायदा ले सकती है।

उत्तर आंध्र उत्तरांदा के नाम से भी जाना जाता है। उत्तरांदा का सफर खत्म हो चुका था और बिलासपुर से आ रही ट्रेन (ट्रेन नं 17481, रायपुर तिरुपति बिलास एक्सप्रेस) हमें अगले पड़ाव विजयवाड़ा की ओर ले जाने वाली थी। ट्रेन में काकीनाडा के संपत्त राव सफर कर रहे थे। आईटी प्रोफेशनल संपत्त ने इलाके का मिजाज बताना शुरू किया। उनके मुताबिक जनता यह सोच रही है कि चंद्रबाबू ने भले ही अच्छा काम किया हो, लेकिन एक मौका वाईएसआर को देना चाहिए। संपत्त बोले- नोटबंदी ने यहां सबसे ज्यादा तकलीफ दी है। हो सकता है यही तकलीफ वोटर अब मोदी को दे दे।

यूं समझें इन दस सीटों का चुनावी गणित

  • मुद्दे : स्थानीय मुद्दों के अलावा सिर्फ दो मुद्दे प्रभावी। पहला चंद्रबाबू नायडू प्रदेश की भलाई के लिए भाजपा का साथ छोड़ने का हवाला दे रहे हैं। दूसरा वाईएसअार के जगनमोहन रेड्‌डी एक बार मौका देने की भावुक अपील कर रहे हैं।
  • गठबंधन : मुकाबला बहुकोणीय है। टीडीपी और भाजपा इस बार अलग हैं। टीडीपी और कांग्रेस एक-दूसरे को सपोर्ट कर सकती हैं। माना जा रहा है कि चुनाव बाद वाईएसआर और भाजपा साथ आएंगे। जनसेना, बीएसपी और सीपीआई गठबंधन टीडीपी के वोट काटेगा।
  • जातीय समीकरण: माना जा रहा है कि सामान्य वर्ग का कोपू वोट जनसेना के साथ है। पिछली बार यह टीडीपी-भाजपा गठबंधन के साथ था। इस बार यह वोट बंट सकता है। पिछड़ा कोपू वर्ग और दलित वोट वाईएसआर से जुड़े है।
  • पिछली बार की स्थिति:टीडीपी-भाजपा गठबंधन ने दस में से 9 सीट जीती थीं। वाईएसआर के खाते एक सीट थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Junk is echoing in Andhra, Jagan is coming, Jagan is coming …

निर्दलीय उम्मीदवारों को 66 साल में 4 बार क्षेत्रीय दलों से ज्यादा वोट मिले


लोकसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिलता है। पहले चुनाव में 533 निर्दलीय लड़े थे। 2014 में यह आंकड़ा छह गुना बढ़कर 3234 हो गया। हालांकि जीत का आंकड़ा 99% तक घट गया। खास बात यह है कि पिछले 41 साल से 1% भी निर्दलीय नहीं जीत पा रहे हैं। इससे पहले 1971 में 1% निर्दलीय जीते थे। 1957 में दूसरे चुनाव में सबसे ज्यादा 42(8%) निर्दलीय जीते थे।

1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


In these 66 years, more than 4 regional parties vote

निर्दलीय उम्मीदवारों को 66 साल में 4 बार क्षेत्रीय दलों से ज्यादा वोट मिले


लोकसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिलता है। पहले चुनाव में 533 निर्दलीय लड़े थे। 2014 में यह आंकड़ा छह गुना बढ़कर 3234 हो गया। हालांकि जीत का आंकड़ा 99% तक घट गया। खास बात यह है कि पिछले 41 साल से 1% भी निर्दलीय नहीं जीत पा रहे हैं। इससे पहले 1971 में 1% निर्दलीय जीते थे। 1957 में दूसरे चुनाव में सबसे ज्यादा 42(8%) निर्दलीय जीते थे।

1

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


In these 66 years, more than 4 regional parties vote