गैजेट डेस्क। मुंबई के रहने वाले 21 साल के अब्दुल्ला खान को गूगल ने नौकरी ऑफर की है। वे इसी साल सितंबर महीने में 1.2 करोड़ रुपए के ईयरली पैकेज पर गूगल के लंदन ऑफिस को ज्वॉइन करेंगे। अब्दुल्ला इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं और मुंबई के मीरा रोड स्थित श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। हालांकि, अब्दुल्ला का कहना है कि उन्होंने कभी गूगल में जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया। कंपनी ने कॉम्पटिटिव प्रोग्रामिंग चैलेंजेस को होस्ट करने वाली वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल देखी, जिसके बाद गूगल से कॉल आया था।
वैसे, गूगल जैसी कंपनी में नौकरी करने का सपना कई लोग देखते हैं। हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती इस कंपनी में जॉब के लिए कैसे अप्लाई किया जाए और यहां किसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक गूगल में इंटरव्यू के दौरान ज्यादातर मनोवैज्ञानिक सवाल पूछे जाते हैं। ताकि वे कैंडिडेट का दिमाग को सही तरह से जान पाएं।
एक्सपर्ट का कहना
साइकॉलोजिस्ट प्रीति साधूसे ने बताया कि इस तरह के सवाल इंटरव्यू देने वाले के स्ट्रेस झेलने की ताकत को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं। किसी नई स्ट्रेस भरी सिचुएशन में कैसे कोई इंसान अपने दिमाग का इस्तेमाल करता है, इसे टेस्ट करने के लिए ही मनोवैज्ञानिक सवाल पूछे जाते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट से जुड़ा सवाल
सवाल : आपको पता लगाना है कि आपके दोस्त बॉब के पास आपका सही नंबर है या नहीं, लेकिन आप उससे ये बात सीधे नहीं पूछ सकते। आप एक कार्ड पर एक सवाल लिखकर अपने दूसरे दोस्त ईव को देंगे। ईव उस कार्ड को बॉब के पास ले जाएगा और बॉब के जवाब के साथ कार्ड वापस ले आएगा। आपको बताना है कि आप कार्ड पर ऐसा क्या लिखेंगे कि बॉब आपके सवाल का जवाब दे दे और ईव कार्ड को पढ़े तो उसे आपका फोन नंबर पता ना चले?
ऐसे इंटरव्यू में ध्यान रखें ये बातें
1. किसी भी सवाल पर गुस्सा न दिखाएं। ऐसा नहीं सोचें कि क्या बचकाना सवाल है, और ना ही नर्वस हों कि ये मुझे नहीं आता अब क्या किया जाए। जवाब देने से पहले ये सोचें कि जिस कंपनी में आप काम करने जा रहे हैं वहां किस तरह की क्रिएटिविटी दिखाई जाती है। अगर गूगल की बात करें तो सवाल जितना फनी और उलझा हुआ होगा। जवाब को भी उतना ही उलझा और फनी होना चाहिए।
2. हर तरह के सवाल के लिए तैयार रहिए और एक बार में सवाल सुनिए। अगर आपने सवाल नहीं सुना है तो फिर से पूछिए, सवाल का जवाब देने से पहले सवाल समझ में आना बहुत जरूरी होता है। ये इस बात को दिखाता है कि कैसे किसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोग उसे हैंडल कर पाएंगे।
3. क्विक रिस्पॉन्स बहुत मायने रखता है। किसी भी सवाल का जवाब जितना जल्दी और ह्यूमरस होगा उतना ही सटीक होगा। जैसे इंटरव्यू में पूछा जाए की आपके सर पर बाल कितने हैं या दुनिया में कितने पियानो हैं तो जवाब हो सकता है, जितने आसमान में तारे हैं उससे 10,000 कम।
4. किसी भी सवाल को सुनकर उसके बारे में सोचने के लिए नीचे या ऊपर ना देखें। ये कॉन्फिडेंस में कमी दिखाता है। जो समझ आ रहा है उसे सही तरह से बोलें।
आगे पढ़ें Google के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले दूसरे सवाल
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें