खामी बताने पर फेसबुक ने युवक को हॉल ऑफ फेम में जगह दी


शिमला (हिमाचल प्रदेश).बिलासपुर के साइबर एक्सपर्ट शशांक मेहता को फेसबुक ने अपने सिक्युरिटी फीचर में खामी निकालने पर सम्मानित किया है। साथ ही उन्हें हॉल ऑफफेम में 15वीं रैंक दी है। इसके अलावा, शशांक को 1 लाख 38 हजार रुपए (2000 यूएस डॉलर) की पुरस्कार राशि भी दी।

शंशाक ने बताया- ब्लॉक अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं
फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने या किसी दूसरे का फोटो अपने प्रोफाइल में लगाने जैसी कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी जब फेसबुक सर्वर की पकड़ में आती है तो फेसबुक उस संबंधित यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता था। इसके जरिए फेसबुक फेक अकाउंट का गलत इस्तेमाल रोक लेती है। यह अकाउंट तब तक ब्लॉक रहता था, जब तक वास्तविक यूजर अपनी सही पहचान प्रमाणित न करे। शंशाक ने बताया कि इसे फिर भी ऑपरेट किया जा सकता है।

फेसबुक ने माना- खामी है

शशांक ने फेसबुक की सिक्युरिटी टीम को फेक अकाउंट में ‘बग’ से संबंधित खामी की रिपोर्ट भेजी थी। शशांक ने इस रिपोर्ट में फेसबुक को न केवल बताया, बल्कि साबित भी किया कि सिक्युरिटी चेक प्वाइंट को बाईपास करके भी ब्लॉक किए गए अकाउंट से किस तरह फोटो, मैसेज या अन्य कोई पोस्ट डाली जा सकती है। फेसबुक ने भी माना कि यह एक खामी थी। सोशल नेटवर्किंग साइट ने बीते बुधवार को ही शशांक द्वारा उजागर की गई खामी को भी ठीक कर दिया है।

साइबर सिक्युरिटी के लिए जॉब छोड़ी

बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर निवासी यशपाल मेहता और ममता मेहता के बेटे शशांक मेहता ने एलपीयू जालंधर से एमसीए की डिग्री ली है। एक साल तक उन्होंने गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नेटवर्क एडमिन की जॉब भी की, लेकिन साइबर सिक्युरिटी के जुनून के चलते यह जॉब छोड़ दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Indian man from Bilaspur awarded prize from Facebook for finding bug in blocked account


शशांक मेहता।

खामी बताने पर फेसबुक ने युवक को हॉल ऑफ फेम में जगह दी


शिमला (हिमाचल प्रदेश).बिलासपुर के साइबर एक्सपर्ट शशांक मेहता को फेसबुक ने अपने सिक्युरिटी फीचर में खामी निकालने पर सम्मानित किया है। साथ ही उन्हें हॉल ऑफफेम में 15वीं रैंक दी है। इसके अलावा, शशांक को 1 लाख 38 हजार रुपए (2000 यूएस डॉलर) की पुरस्कार राशि भी दी।

शंशाक ने बताया- ब्लॉक अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं
फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाने या किसी दूसरे का फोटो अपने प्रोफाइल में लगाने जैसी कोई भी संदिग्ध एक्टिविटी जब फेसबुक सर्वर की पकड़ में आती है तो फेसबुक उस संबंधित यूजर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता था। इसके जरिए फेसबुक फेक अकाउंट का गलत इस्तेमाल रोक लेती है। यह अकाउंट तब तक ब्लॉक रहता था, जब तक वास्तविक यूजर अपनी सही पहचान प्रमाणित न करे। शंशाक ने बताया कि इसे फिर भी ऑपरेट किया जा सकता है।

फेसबुक ने माना- खामी है

शशांक ने फेसबुक की सिक्युरिटी टीम को फेक अकाउंट में ‘बग’ से संबंधित खामी की रिपोर्ट भेजी थी। शशांक ने इस रिपोर्ट में फेसबुक को न केवल बताया, बल्कि साबित भी किया कि सिक्युरिटी चेक प्वाइंट को बाईपास करके भी ब्लॉक किए गए अकाउंट से किस तरह फोटो, मैसेज या अन्य कोई पोस्ट डाली जा सकती है। फेसबुक ने भी माना कि यह एक खामी थी। सोशल नेटवर्किंग साइट ने बीते बुधवार को ही शशांक द्वारा उजागर की गई खामी को भी ठीक कर दिया है।

साइबर सिक्युरिटी के लिए जॉब छोड़ी

बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर निवासी यशपाल मेहता और ममता मेहता के बेटे शशांक मेहता ने एलपीयू जालंधर से एमसीए की डिग्री ली है। एक साल तक उन्होंने गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नेटवर्क एडमिन की जॉब भी की, लेकिन साइबर सिक्युरिटी के जुनून के चलते यह जॉब छोड़ दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Indian man from Bilaspur awarded prize from Facebook for finding bug in blocked account


शशांक मेहता।

वायरल हो रहा हाथी की पिटाई का वीडियो, जंजीर से बंधे हाथी को डंडे से पीट रहे हैं दो शख्स



नेशनल डेस्क। इंसान जानवरों पर कई बार जुल्म ढाता हैं। केरल के थ्रिसुर जिले का एक वीडियो सामने आया है। दो आदमी केरल में हाथी को मार रहे हैं। उन्होंने उसे इतना मारा कि वो धड़ाम से गिर ही गया। इस ट्वीट के मुताबिक, हाथी का नाम कर्णन है। केरल के थ्रिसुर का मामला है। दो महावत हाथी को पीट रहे हैं। उनके हाथ में डंडे हैं। वो हाथी को इतना पीटते हैं कि वो गिर ही जाता है। हाथी के पैर रस्सी से बंधे हुए हैं, वो खुद को असहाय महसूस कर रहा है।Snowking नाम के एक ट्विटर का मनाना है कि हाथी अपने इसी तजुर्बे के कारण पागल होते हैं और कोहराम मचाते हैं।इनको भी मिले बुरा नतीजा। किसी ने घटना की निंदा की और कहा कि ये परंपरा नहीं, अत्याचार है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


elephant being beaten up in Kerala goes viral

वायरल हो रहा हाथी की पिटाई का वीडियो, जंजीर से बंधे हाथी को डंडे से पीट रहे हैं दो शख्स



नेशनल डेस्क। इंसान जानवरों पर कई बार जुल्म ढाता हैं। केरल के थ्रिसुर जिले का एक वीडियो सामने आया है। दो आदमी केरल में हाथी को मार रहे हैं। उन्होंने उसे इतना मारा कि वो धड़ाम से गिर ही गया। इस ट्वीट के मुताबिक, हाथी का नाम कर्णन है। केरल के थ्रिसुर का मामला है। दो महावत हाथी को पीट रहे हैं। उनके हाथ में डंडे हैं। वो हाथी को इतना पीटते हैं कि वो गिर ही जाता है। हाथी के पैर रस्सी से बंधे हुए हैं, वो खुद को असहाय महसूस कर रहा है।Snowking नाम के एक ट्विटर का मनाना है कि हाथी अपने इसी तजुर्बे के कारण पागल होते हैं और कोहराम मचाते हैं।इनको भी मिले बुरा नतीजा। किसी ने घटना की निंदा की और कहा कि ये परंपरा नहीं, अत्याचार है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


elephant being beaten up in Kerala goes viral

शताब्दी में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में दे रहे थे चाय, ठेकेदार पर एक लाख जुर्माना


नई दिल्ली. काठगोदाम-शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’लिखे कप में चाय दी जा रही थी। एक यात्री द्वारा तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने पेंट्री ठेकेदार पर एक लाख रु. का जुर्माना लगाया है। पेंट्री से इन कपों को हटा दिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Railways in soup over tea cups with ‘main bhi chowkidaar’ slogan

शताब्दी में ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में दे रहे थे चाय, ठेकेदार पर एक लाख जुर्माना


नई दिल्ली. काठगोदाम-शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’लिखे कप में चाय दी जा रही थी। एक यात्री द्वारा तस्वीर ट्वीट किए जाने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने पेंट्री ठेकेदार पर एक लाख रु. का जुर्माना लगाया है। पेंट्री से इन कपों को हटा दिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Railways in soup over tea cups with ‘main bhi chowkidaar’ slogan

चुनाव आयोग ने कहा- वीवीपैट स्लिप गिनने का मौजूदा तरीका सबसे उपयुक्त


नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि वीवीपैट स्लिप गिनने का मौजूदा तरीका सबसे उपयुक्त है। आयोग ने यह जवाब विपक्ष की उस याचिका पर दिया, जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले 50% ईवीएम और वीवीपैट का मिलान करने की मांग की गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


आयोग ने 2019 का लोकसभा चुनाव पूरी तरह वीवीपैट के जरिए कराने का फैसला किया है। -फाइल

चुनाव आयोग ने कहा- वीवीपैट स्लिप गिनने का मौजूदा तरीका सबसे उपयुक्त


नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि वीवीपैट स्लिप गिनने का मौजूदा तरीका सबसे उपयुक्त है। आयोग ने यह जवाब विपक्ष की उस याचिका पर दिया, जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले 50% ईवीएम और वीवीपैट का मिलान करने की मांग की गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


आयोग ने 2019 का लोकसभा चुनाव पूरी तरह वीवीपैट के जरिए कराने का फैसला किया है। -फाइल

सेंसेक्स 127 अंक की तेजी के साथ 38673 पर बंद, निफ्टी की क्लोजिंग 11600 के ऊपर


मुंबई. शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 127.19 अंक की बढ़त के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 53.90 प्वाइंट ऊपर 11,623.90 पर हुई। मजबूत विदेशी संकेतों और विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार में तेजी आई। रिएलिटी, मेटल और फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Stock Market Update: Sensex Rises 127 pts on Friday 29 March

PAYTM के मालिक को ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल गईं सोनिया धवन फिर से कंपनी में, पति और दो कंपनी के साथ मिलकर बनाया था फिरौती का प्लान


नेशनल डेस्क/ नई दिल्ली: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर से 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाली सोनिया धवन ने पांच महीने की जेल काटने के बाद फिर से कंपनी ज्वॉइन कर ली है। दो हफ्ते पहले ही सोनिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी है। पेटीएम के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि सोनिया कंपनी में वापस पहले जैसी ही जिम्मेदारी चाहती हैं। वो विजय शेखर से भी मुलाकात कर चुकी है। कंपनी अगली सुनवाई में सोनिया समेत तीन आरोपियों के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले सकती हैं। बता दें कि सोनिया को 22 अक्टूबर 2018 में अरेस्ट किया गया था। आइए आपको बताते हैं कि कैसे सोनिया पर पेटीएम के मालिक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था और कैसे सोनिया कंपनी में सेक्रेटरी से कंपनी की कम्युनिकेशन हेड बन गईं थी…

विजय के भाई अजय को आया था पहली बार कॉल
20 सितंबर 2018 को पेटीएम के मालिक विजय शेखर के भाई अजय शेखर को पहली बार थाईलैंड के वर्चुअल नंबर से डेटा लीक करने का धमकी भरा फोन आया था। फिर दूसरे दिन उसी नंबर से कॉल आया। ब्लैकमेलर्स ने पेटीएम का डेटा चोरी कर उसे पब्लिक करने की धमकी दी थी। इसके एवज में 20 करोड़ रुपए की मांग रखी थी। पुलिस के मुताबिक, सोनिया ने पति रूपक और ऑफिस के दो साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने 22 अक्टूबर 2018 को सोनिया के अलावा 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

67 रुपए की वजह से पकड़े गए आरोपी
नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक- ‘पेटीएम के मालिक ने एक महिला और उसके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कंपनी का डेटा चुराए जाने और ब्लैकमेलिंग की बात कही थी। अजय के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग एक अक्टूबर से शुरू हुई थी। हमने 10 अक्टूबर को महज 67 रुपए आरोपी के अकाउंट में डालकर उसके बैंक की डिटेल ली। फिर 15 अक्टूबर को 2 लाख रुपए उनके बताए बैंक अकाउंट में जमा भी करा दिए। इससे आरोपियों का हौसला बढ़ गया। उन्होंने फिर रुपए मांगने के लिए कॉल किया। फिर विजय शेखर शर्मा ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेल करने वाले कोलकाता के आरोपी रोहित चोमल को पैसे देने के बाद नोएडा पुलिस को जानकारी दी गई। पड़ताल में पता चला कि सोनिया, रूपक और कंपनी का एडमिन देवेंद्र तीनों मिलकर रोहित के साथ इस साजिश में शामिल थे।

कौन है सोनिया धवन?

– सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद को पेटीएम में कम्युनिकेशन हेड बताने वाली सोनिया का जबरदस्त रुतबा था। कंपनी के अंदर उसका सिक्का चलता था। बताया जाता है कि विजय शेखर का विश्वास जीत लेने के कारण कंपनी के बड़े-बड़े अधिकारी उसके सामने बौने हो गए थे।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम से पहले सोनिया एक इंग्लिश न्यूज पेपर ग्रुप में बिजनेस आपरेशन मैनेजर के पोस्ट पर तैनात थी। उसी दौरान वो पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा के कॉन्टेक्ट में आई। जनवरी 2010 में सोनिया ने अखबार की दुनिया को अलविदा कहकर ‘पेटीएम वन 97’ का दामन थाम लिया। सोनिया कंपनी में सेक्रेटरी मीडिया कांट्रेक्ट के पद पर तैनात हुई थी।

कुछ साल में मामूली कर्मचारी से बन गई बॉस की सेक्रेटरी
– सोनिया का कम्युनिकेशन स्किल बेहतरीन था, यही वजह है कि आठ साल के छोटे से वक्त में वो विजय शेखर की सेक्रेटरी बन गई। विजय शेखर शर्मा की हर बिजनेस डील में सोनिया जाया करती थी। आए दिन सोनिया का सिंगापुर, हांगकांग व बेंगलुरू का ट्रिप होता था।
– चीन की सबसे बड़ी अलीबाबा कंपनी के साथ पेटीएम के संपर्क में लाने में सोनिया धवन की अहम भूमिका बताई जा रही है।
– सोनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘Hard work is glory, everything else is theory’ लिखा हुआ था, हालांकि तरक्की के लिए सोनिया ने खुद हार्ड वर्क की बजाए शॉर्ट कट का रास्ता अख्तियार कर लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


sonia dhawan return to paytm after bail by high court