बेटी सांविका के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए श्रीसंत, वीडियो में दिखी श्रीसंत और बेटी की खास बॉन्डिंग



स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रीसंत अपनी बेटी सांविका के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में श्रीसंत ने लिखा कि यह बेटी संविका का पहला प्रैक्टिस सेशन था। प्रैक्टिस के दौरान श्रीसंत गेंदबाजी कर रहे हैं और सांविका शॉट लगा रही हैं। श्रीसंत की दो गेंदों पर सांविका बड़ी आसानी से शॉट लगाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें श्रीसंत टीम इंडिया के लिए खेल चुके और बिग बॉस रियलटी शो में हिस्सा ले चुके है। टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं श्रीसंत पर लाइफटाइम बैन हाल ही में हटा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


sreesanth playing cricket with daughter sanvika

सरकारी कंपनी एमएसटीसी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.5% नीचे 111 रु. पर लिस्ट हुआ


मुंबई. सरकारी कंपनी एमएसटीसी का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.5% नीचे 111 रुपए लिस्ट हुआ। कारोबार के दौरान इसने 116.55 रुपए का उच्च और 110.05 रुपए का निचला स्तर छुआ। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपए था।

एनएसई पर 115 रुपए से शुरुआत हुई

एनएसई पर शेयर ने इश्यू प्राइस से 4.16% नीचे 115 रुपए से शुरुआत की। इंट्रा-डे में इसने 120 रुपए के उच्च और 111 का निचला स्तर छुआ। इसके इश्यू को भी अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था। यह 1.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन 15 मार्च थी जिसे 20 मार्च तक बढ़ाया गया था। प्राइस बैंड भी घटाना पड़ा था।

कोलकाता बेस्ट एमएसटीसी 1964 में बनी थी। यह मिनी रत्न कंपनियों में शामिल है जो स्टील मंत्रालय के अधीन आती है। इसके 3 बिजनेस वर्टिकल- ई-कॉमर्स, ट्रेडिंग और रिसाइक्लिंग हैं। ट्रेडिंग इसके कारोबार का प्रमुख सेगमेंट है। कंपनी का 80-85% रेवेन्यू इसी से आता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


MSTC share drop on first day of trade falling 7.5 per cent against issue price

पेट्रोल पंप पर बस ड्राइवर की एक चूक से हुआ बड़ा हादसा, मशीन से टकाराया टायर हो भड़क गई आग


वीडियो डेस्क. हादसे जानलेवा होते हैं, और अगर किसी पेट्रोल पंप पर हों, तो खतरा बढ़ जाता है। ऐसा ही एक हादसा पिछले दिनों केरल के पलक्कड़ में देखने मिला, जहां एक प्राइवेट बस पेट्रोल पंप पर अनियंत्रित हो गई। कुछ ही देर में पेट्रोल ने आग पकड़ लिया, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की सक्रियता ने बड़ा हादसा टाल दिया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज रौंगटे खड़े करने वाला है। ज़रा सी देर, अनगिनत जानें ले सकती थी। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ और घटना भी तड़के सुबह की थी जिसके चलते पंप पर भीड़ भी कम थी। देखिए ये चौंकाने वाले सीसीटीवी फुटेज

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


CCTV footage of a shocking accident: Bus rammed into petrol pump: Latest videos and news Dainik Bhaskar Hindi

गुजरात सरकार बताए कि बिलकिस बानो केस में दोषी 6 पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई की


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि वह2002 के बिलकिस बानो गैंगरेप मामले कीगलत जांच करने वालेछह पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करने जा रही है। गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इन सभी कर्मचारियोंने बिलकिस बानो मामले में गलत जांच की थी। कोर्ट ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


supreme court grants 2 weeks time to gujarat govt to take action against 6 police men in bikkis bano rape case

बच्चों से एग्जाम में मुख्यमंत्री और भाजपा नेता का नाम लेकर पूछा गया विवादित सवाल, जिस पर मच गया बवाल


नेशनल डेस्क. कर्नाटक में बेंगलुरु के एक स्कूल में आठवीं क्लास के एग्जाम में बच्चों से पूछे गए एक सवाल पर बवाल मच गया है। परीक्षा में बच्चों से पूछा गया था कि किसानों का सच्चा दोस्त कौन है। जवाब के लिए दिए गए ऑप्शन में केंचुए के अलावा प्रदेश के दो बड़े नेताओं का नाम भी लिखा हुआ था। जिसके बाद इस सवाल को लेकर विवाद हो गया और सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद स्कूल को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सवाल तैयार करने वाले टीचर को नौकरी से हटा दिया है।

– ये घटना बेंगलुरु के राजेश्वरीनगर इलाके में स्थित माउंट कार्मल इंग्लिश हाई स्कूल में हुई। जहां हाल ही में 8th क्लास के बच्चों से वार्षिक परीक्षा में पूछा गया कि ‘किसानों का सच्चा दोस्त’ कौन है। कन्नड़ भाषा में पूछे गए इस सवाल के जवाब के लिए दिए गए तीन ऑप्शन में दो नाम देखकर स्टूडेंट्स समेत हर कोई चौंक गया।
– ऑप्शन के तौर पर उसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का नाम भी लिखा हुआ था। एग्जाम होने के बाद जब ये बात लोगों को पता चली तो जल्द ही ये परीक्षा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये परीक्षा बीते सोमवार को हुई थी।
– विवाद होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने सवाल तैयार करने वाले टीचर को नौकरी से हटा दिया। स्कूल के प्रिंसिपल राघवेंद्र ने इस बारे में बताते हुए कहा कि ‘सोमवार की रात जब मुझे व्हाट्सएप पर ये पेपर मिला तो मैं हैरान रह गया और मैंने काफी शर्मिंदा महसूस किया।’
– प्रिंसिपल के मुताबिक, ‘ये पेपर मुझे मेरे एक दोस्त ने भेजा था। इसके बाद मैंने तुरंत पेपर तैयार करने वाले शख्स को फोन लगाया और उससे इस बारे में बात की। उसे मैंने उसी वक्त नौकरी से निकाल दिया। प्रिंसिपल के मुताबिक इस बारे में स्कूल के उच्च अधिकारियों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।’ स्कूल प्रशासन का कहना है कि परीक्षा में पूछे गए सवाल का मकसद किसी राजनीतिक दल या विचारधारा को प्रमोट करना नहीं था।
– बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा जहां खुद को ‘रैठा बंधु’ यानी किसानों का मित्र बताते हैं, वहीं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी खुद को किसानों का नेता कहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Bengaluru school asks in exam Who is farmers friend BSY, HDK or earthworms? trolled for bizarre question

न कोई मुद्दा, न कोई नारा; जिसकी राज्य में सरकार उसी का सांसद


गंगटोक/सिक्किम (राजेश माली).पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया व्हिसिल (सीटी) लेकर राजनीति के मैदान में एक बार फिर कूद पड़े हैं। उनकी हमरो सिक्किम पार्टी विधानसभा के साथ ही एकमात्र लोकसभा सीट पर भी लड़ रही है। उनके तीन बड़े नेता दूसरे दल में चले गए। बाइचुंग का फोकस विधानसभा चुनाव पर है और वे खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। एसडीएफ और एसकेएम की नजर भी विधानसभा पर ही है, क्योंकि पिछले ट्रेंड्स को देखें तो राज्य में जिसकी सरकार होती है, लोकसभा चुनाव वही पार्टी जीतती है। लोकसभा चुनाव के लिए न कोई मुद्दा है, न नारा। यहां भाजपा और कांग्रेस ने उपस्थिति के लिए प्रत्याशी उतारे हैं।

बाइचुंग भूटिया रोड शो और सभाओं में सीटी (चुनाव चिह्न) बजा रहे हैं। वे कहते हैं ‘सीटी बजाकर ही एसडीएफ (सत्ताधारी दल) को रेड कार्ड (बाहर का रास्ता) दिखाया जाएगा। ईमानदार पार्टी की जरूरत महसूस की जा रही थी, इसलिए पार्टी बनाई।’ एसडीएफ प्रमुख पवन कुमार चामलिंग बतौर मुख्यमंत्री 25 साल पूरे कर लंबे कार्यकाल का रिकाॅर्ड बना चुके हैं लेकिन इस बार लोग बदलाव के मूड में हैं। दिनेश थापा कहते हैं ‘लोग चेंज चाहते हैं। भ्रष्टाचार भी एक वजह रहेगी।’

मुख्य विपक्षी दल एसकेएम ने भी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है। चामलिंग सरकार में मंत्री रहे एसकेएम के मुखिया पीएस गोले भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं। प्रवक्ता जैकब खालिंग इसे एसडीएफ की साजिश बताते हैं। वे बोले- ‘भ्रष्टाचार के आरोप तो सरकार पर है।’ पार्टी ने इंद्र हंग सुब्बा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं एसडीएफ ने मौजूदा सांसद पीडी राय की जगह डीबी काट्टेल को टिकट दिया। यहां कांग्रेस ने भरत बस्नेत और भाजपा ने लातेन शेरपा को बतौर उम्मीदवार मैदान में
उतारा है।

4.23 लाख में से 50% मतदाता युवा

सभी की नजर युवा मतदाताओं पर है। एसडीएफ, एसकेएम व भाजपा ने युवाओं को टिकट दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर तेलंग के मुताबिक 4.23 लाख मतदाताओं में से 50 फीसदी 40 वर्ष तक के हैं।

मुद्दे : शिक्षित युवाओं के लिए स्थायी रोजगार नहीं हैं। सरकारी नौकरी पर ही सभी की निगाहें। बाइचुंग भूटिया ने एम्प्लायमेंट बोर्ड के गठन का वादा किया है। विपक्ष के लिए भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा।

जातिगत समीकरण: सिक्किम नेपाली वोट निर्णायक। ये मतदाताओं में 75 फीसदी हैं। लेप्चा 15 फीसदी, भूटिया 10 फीसदी व अन्य 5 फीसदी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


No issue, no slogan, in whose state the government, the MP of that

इंडियन ब्लेड रनर के नाम से मशहूर कारगिल युद्ध में एक पैर गवां चुके मेजर ने लगाई आसमान से छलांग, अपने नाम किया कीर्तिमान


वीडियो डेस्क. दिव्यांगता साहस और मजबूत इरादों को कमजोर नहीं कर सकती, ये कथन सही साबित किया है कारगिल युद्ध में अपना दायां पैर गंवाने वाले मेजर डीपी सिंह ने। मेजर सिंह देश के पहले ऐसे दिव्यांग जवान बन गए हैं, जिन्होंने स्काईडाइविंग को सफलता पूर्वक पूरा किया है। गुरुवार को नासिक में इंडियन आर्मी की मदद से मेजर सिंह ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। इंडियन ब्लेड रनर के नाम से मशहूर मेजर सिंह कृत्रिम पैर लगवाने के बाद कई मैराथनों में हिस्सा भी ले चुके हैं।

बता दें मेजर सिंह को इंडियन आर्मी ने ट्रेनिंग दी थी, जो 18 मार्च से चल रही थी। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने युद्ध या किसी और कारण से दिव्यांग होने वाले जवानों को प्रोत्साहित करने इस एक्टिविटी को पिछले दिनों मंजूरी दी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Major DP Singh, a Kargil War veteran widely known as Indian Blade Runner to perform a first ever successful Skydive in Nasik

मनरेगा की ड्राफ्टिंग करने वाले अर्थशास्त्री को झारखंड में सभा करने पर हिरासत में लिया


गढ़वा. झारखंड के गढ़वा मेंअर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और उनके दो सहयोगियों कोपुलिस ने गुरुवार कोहिरासत में लिया। यहां के बिशुनपुरा थाने मेंकरीब तीन घंटेतक पुलिस ने तीनों से पूछताछ की। इसके बाद उन्हेंछोड़ दिया। सभी पर प्रशासन की अनुमति के बिनाकार्यक्रम करने का आरोप है।ज्यां द्रेज ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है।पुलिस का आरोप था कि आचार संहिता को देखते हुए इस कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं मिली थी। बावजूद इसके यह कार्यक्रम हो रहा था। जिसके कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कार्यक्रम के लिए अड़े तो थाना ले गई पुलिस
डेहान ग्रुप द्वारा विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था। इसके आयोजकों विवेक कुमार, अनुज कुमार आदि के द्वारा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप मेंअर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को बुलाया गया था। कार्यक्रम शुरू होने के ठीक थोड़ी देर पहले विशुनपुरा थाना की पुलिस पहुंच कर आयोजकों को कार्यक्रम नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद आयोजक व ज्यां द्रेज कार्यक्रम के लिए अड़ गए। फिर पुलिस टीम ने ज्यां द्रेज सहित विवेक कुमार, अनुज कुमार को अपने साथ थाना ले आई। यहां करीब तीन घंटे तक उन लोगांे को बैठाया गया। यहां उक्त लोगों से पूछताछ और बयान लेने के बाद छोड़ दिया गया।

ज्यां द्रेज ने कहा- पुलिस की ये कार्रवाई लोकतंत्र के विरुद्ध
आज के परिवेश में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात को रखना अलोकतांत्रिक हो गया है। जनसुनवाई कार्यक्रम की सूचना एक सप्ताह पूर्व देने के बाद भी अनुमति नहीं दी गई। यह सरकारी तंत्र की मनमानी नहीं है तो और क्या है। उक्त बातें विशुनपुरा थाना से हिरासत के बाद मुक्त किए गए अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने पत्रकार वार्ता कर कही। वहीं मनरेगा वाच के जेम्स हेरेंज ने कहा कि चुनाव के समय स्थानीय मुद्दे गौण हैं। क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। ताकि लोग अपने हक अधिकार के लिए एकजुट हो सकें। इसकी अनुमति के लिए आवेदन भी प्रशसान को दी गई थी। लेकिन समय पर प्रशासन की ओर से दिये गये आवेदन पर विचार नहीं किया गया। वहीं डेहान ग्रुप के अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि ग्रुप के तरफ से यह पूर्व नियोजित कार्यक्रम था। जिसे नहीं करने दिया गया। कार्यक्रम की सूचना स्थानीय थाना और अनुमंडल कार्यालय नगर उंटारी को 18 मार्च को दी गई थी। लेकिन कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली।

आयोजकों ने कहा- पुलिस ने किया प्रताड़ित
सचिव अनुज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सामाजिक मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हमसभी को लगभग 3 घंटे थाने में रखा गया। हमसभी को प्रशासन द्वारा थाना ले जाकर प्रताड़ित किया गया है। प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार की दफा लगा केस कर जेल भेजने की धमकी दिया गया। उन लोगों को थाना से छोड़ने के लिए जबरन पीआर आवेदन लिखवाया जा रहा था। आवेदन लिखने के बाद भी प्रशासन पीआर आवेदन लेने से मना कर दिया। इसके बाद प्रशासन द्वारा जबरन किसी दूसरे वाहन से उन लोगोंको कार्यक्रम स्थल पर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है।

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी
इस सबंध मेंबंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि डेहान ग्रुप द्वारा कार्यक्रम आयोजन को लेकर आवेदन दिया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति चुनाव आचार संहिता को देखते हुए उक्त लोगोंको नहीं दी गई थी। बावजूद इसके वे लोग कार्यक्रम करने के लिए अड़े हुए थे। आज गुरुवार को भी 11 बजे उक्त लाेगों को बिना अनुमति कार्यक्रम नही करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन वे लोग नही मानें। इसके बाद चुनाव आचार संहिता को देखते हुए यह कार्रवाई करनी पड़ी।

प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने किया ट्वीट
ज्यां द्रेज को हिरासत में लिए जाने की खबर पर वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया किअर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के साथ मिलकर कई किताबें लिखने वाले ज्यां द्रेज समेत तीन लोगों को झारखंड में गिरफ्तार किया गया। ये राइट टू फूड के संबंध में लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे। गुड़गांव में मुस्लिम परिवार पर हमला करने वाले खुलेआमघूम रहे हैं और प्रधानमंत्री वर्ष 2012 के डीआरडीओ की उपलब्धिपर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

योगेंद्र यादव ने लिखा- शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ज्यां द्रेज अर्थशास्त्री हैं। एक व्यक्ति, जिसमें नोबेल पाने की क्षमता है, वह झुग्गियों में रहने वालेऔर गरीबों की समस्याओं के बारे में लिख रहे हैं। उन्होंने गरीबों के लिएकिसी अन्य अर्थशास्त्री से ज्यादा काम किया। ज्यां द्रेज एक अमनपसंद व्यक्ति हैं, जिन्होंने चमक-दमक की दुनिया छोड़कर भारत की नागरिकता ली। उनकी गिरफ्तारी से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


पुलिस थाने में सहयोगियों के साथ ज्यां द्रेज।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत में 8 की मौत, 30 जख्मी


नई दिल्ली.ग्रेटर नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को एक डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, 30 जख्मी हैं। हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ। औरैया डिपो की यह बस आगरा से नोएडा आ रही थी। रबूपुरा के पास ड्राइवर ने इससे नियंत्रण खो दिया और बस आगे जा रहेट्रक से टकरा गई। चश्मदीदों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी।

जानकारी के मुताबिक,घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 12 की हालत नाजुकहै। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गांववालों और पुलिस टीम ने यात्रियों को बस से निकाला। पिछले महीने भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर एम्बुलेंस और कार की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


क्षतिग्रस्त बस।


बस आगरा से नोएडा आ रही थी।


Greater Noida bus rammed into a truck on Yamuna Expressway


घायल जेवर के अस्पताल में भर्ती।

कांग्रेस के 31 नाम तय, जोधपुर से गहलोत के बेटे और बाड़मेर से जसवंत सिंह के बेटे को टिकट


नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुरुवार को 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की इस लिस्ट में कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों और गुजरात, उप्र की 6-6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता के जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र को बाड़मेर से टिकट मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह अलवर और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल जयपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने जिन 31 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, 2014 में सभी सीटोंपर भाजपा ने जीत हासिल की थी।

राजस्थान:

सीट प्रत्याशी 2014 में कौन जीता
बीकानेर मदनगोपाल मेघवाल भाजपा
चुरू रफीक मंडेलिया भाजपा
झुनझुनू श्रवण कुमार भाजपा
सीकर सुभाष महारिया भाजपा
जयपुर ज्योति खंडेलवाल भाजपा
अलवर जितेंद्र सिंह भाजपा
भरतपुर अभिजीत कुमार जाटव भाजपा
कारौली-धोलपुर संजय कुमार जाटव भाजपा
दौसा सविता मीणा भाजपा
टोंक-सवाई माधवपुर नमो नारायण मीणा भाजपा
नागौर ज्योति मिर्धा भाजपा
पाली बद्री राम जाखड़ भाजपा
जोधपुर वैभव गेहलोत भाजपा
बाड़मेर मानवेंद्र सिंह भाजपा
जालौर रतन देवासी भाजपा
उदयपुर रघुवीर सिंह मीणा भाजपा
बांसवाड़ा ताराचंद भागौरा भाजपा
चित्तौड़गढ़ गोपाल सिंह इदवा भाजपा
कोटा रामनारायण मीणा भाजपा

गुजरात:

सीट प्रत्याशी 2014 में कौन जीता
पाटन जगदीश ठाकोर भाजपा
राजकोट ललित कगथरा भाजपा
पोरबंदर ललित वसोया भाजपा
जूनागढ़ पुंजाभाई वंश भाजपा
पंचमहल वीके खंत भाजपा
वलसाड़ जीतू चौधरी भाजपा

उत्तर प्रदेश:

सीट प्रत्याशी 2014 में कौन जीता
संभल मेजर जेपी सिंह भाजपा
शाहजहांपुर ब्रह्म स्वरूप सागर भाजपा
झांसी शिव शरण कुशवाह भाजपा
फूलपुर पंकज निरंजन भाजपा
महाराजगंज तनुश्री त्रिपाठी भाजपा
देवरिया नियाज अहमद भाजपा

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Congress releases list of 31 candidates for the upcoming LokSabha Elections2019