कार्यकर्ताओं ने प्रियंका से रायबरेली से चुनाव लड़ने को कहा, वह बोलीं-वाराणसी से लडूं क्या?


रायबरेली.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में जब वह रायबरेली पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनसे रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए कहा। इस पर प्रियंका ने हल्के अंदाज में पूछा-वाराणसी से चुनाव लड़ूं क्या?उत्तरप्रदेश के तीन दिन के दौरे पर को पहुंचीं प्रियंका ने इससे पहले बुधवार को अमेठी में कहा था कि पार्टीउनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह इसके लिए तैयार हैं। अगर वह चुनाव नहीं भी लड़ीं तो पार्टी के लिए काम करती रहेंगी।

प्रियंका के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस उन्हें वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उतारती हैं तो वह पीछे नहीं हटेंगी। हालांकि, अब तक प्रियंका के चुनाव लड़ने पर स्थिति साफ नहीं है। उत्तरप्रदेश के अमेठी सेराहुल और रायबरेली से उनकी मां सोनिया गांधी पहले से ही चुनाव मैदान में हैं।

रायबरेली में पोस्टर लगाकर प्रियंका का विरोध

इसी बीच रायबरेली में विपक्षी पार्टियों ने पोस्टर लगाकर सोनिया और प्रियंका का विरोध किया है। इनमें कहा गया है कि मां-बेटी ने परेशानी के समय में रायबरेली के लोगों पर ध्यान नहीं दिया। एक और पोस्टर में कहा गया है कि प्रियंका सिर्फ चुनाव के समय ही मंदिरों में देखी जाती हैं।

प्रयागराज से वाराणसी तक की गंगा यात्रा
इससे पहले प्रियंका ने 18 मार्च को प्रयागराज के मनैया घाट से गंगा यात्रा की शुरूआत की थी। इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए भाजपा को घेरा। उन्होंने संगम पर बड़े हनुमान की पूजा-अर्चना की तो अक्षयवट के दर्शन किए थे। प्रियंका ने बोट यात्रा कर मंदिर से लेकर मजार पर गई थी। वाराणसी में भी उन्होंने पूजा-अर्चना की और लोगों से मुलाकात की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Priyanka Gandhi to plea to fight from Rae Bareli, she said- Why not Varanasi,

घायल पत्रकार को अस्पताल लेकर पहुंचे राहुल गांधी


नई दिल्ली.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक घायल पत्रकार को अपनी गाड़ी से एम्स पहुंचाया। यह जानकारी उनके स्टाफ द्वारा जारी किए गए वीडियो से मिली। दरअसल राजस्थान के पत्रकार राजेंद्र व्यास का दिल्ली में हुमायूं रोड पर एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें घायल अवस्था में देख राहुल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और व्यास कोअस्पताल लेकर पहुंचे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Lok Sabha Election news and updates 27 March

तृणमूल का घोषणा पत्र जारी, ममता ने कहा- नई सरकार आई तो नोटबंदी में हुए घोटाले की जांच होगी


कोलकाता. प.बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार कोचुनावी घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने के सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में इस दौरान हुए घोटालों की जांच कराई जाएगी। ममता ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाला कदम बताया था। लेकिन, आरबीआई के आंकड़े के अनुसारइसमें बड़े घोटाले हुए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

राहुल से मिले शत्रुघ्न, चुनाव लड़ने पर कहा- सिचुएशन जो भी हो, लोकेशन वही रहेगी


नई दिल्ली.अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। उन्होंने कहा कि मैं जल्द हीकांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। पटना साहिब से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हालात कुछ भी हो लोकेशन वही रहेगी। भाजपा ने शत्रुघ्न का टिकट काटकररविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से मैदान में उतारा है।

शत्रुघ्न 1992 में राजनीति में आए। राजेश खन्ना से हार के बाद कहा कि चुनाव लड़ना सबसे बड़ी भूल थी। 2002 में राज्यसभा से मंत्री बने। 2009 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए। 2014 में भी जीते। तब से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Lok Sabha Election News and Updates 28 March

8वीं क्लास के पेपर में पूछा- किसानों का दोस्त कौन- येदियुरप्पा, कुमारस्वामी या केंचुए?


नई दिल्ली. देशभर में चुनावी मौसम अब आम लोगों पर भी असर डालने लगा है। इससे जुड़ा एक मजेदार वाकया बेंगलुरुके एक स्कूल में हुआ। यहां 8वीं क्लास के सामाजिक विज्ञान पेपर में बच्चों से सवाल तो खेती-किसानी से जुड़ा पूछा गया, लेकिन उसके जवाब के लिए दिए गए विकल्प राजनीति से जुड़े रखे गए।

सवाल-
किसानों का दोस्त कौन है?

विकल्प

  1. बीएस येदियुरप्पा
  2. एचडी कुमारस्वामी
  3. केंचुए

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पेपर

इंटरनेट पर पेपर वायरल होने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ा रहे हैं। इस गलती के लिए जिम्मेदार स्टाफ के सदस्य को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी अपने बचाव में कहा कि वह किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करता।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे पेपर में इस मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालांकि, बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने स्कूल के पेपर को ऑनलाइन देखकर काफी आश्चर्य हुआ। इसका मजाक उड़ते देखना भी काफी शर्मनाक रहा।

कर्नाटक चुनाव में दोनों ने पेश की थी किसान मददगार छवि
कर्नाटक में पिछले साल ही विधानसभा चुनाव हुए हैं। इसमें जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और भाजपा के बीएस येदियुरप्पा ने अपनी विकास और किसान मददगार छवि पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि, नतीजों में जहां भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, वहीं कम सीट होने के बावजूद जेडीएस ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


एचडी कुमारस्वामी (बाएं) और बीएस येदियुरप्पा।

महिलाओं ने पूजन में रचा मोदी का स्वांग, भाजपा और कांग्रेस के साफे-टोपियां पहनीं


जोधपुर. चुनाव नजदीक आने के साथ ही इसका रंग अब त्योहारों पर चढ़कर दिख रहा है। सुहागिनों के पारंपरिक त्यौहार गणगौर में घुड़ले का पूजन गुरुवार से शुरू हुआ। महिलाएं राजनीतिक कलेवर में दिखीं। इन महिलाओं में से एक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वांग रच रखा था। वहीं, अन्य महिलाओं ने भाजपा-कांग्रेस की टोपियां और बैनर लहराए।

परंपरा के अनुसार तीजणियां घुड़ला लेकर आई हैं। अब अगले 8 दिन तक गणगौर के साथ घुड़ले का भी पूजन होगा। होली के दूसरे दिन एकम से गणगौर का पूजन शुरू हो जाता है। यह पूजन 16 दिन तक चलता है। पूजन के आठवें दिन यानी शीतलाष्टमी के दिन तीजणियां गाजे बाजे के साथ घुड़ला लेकर आती हैं तथा इस दौरान महिलाएं स्वांग रच कर भी साथ चलती हैं। इस घुड़ले की तीज तक पूजा होती है। इस दौरान घुड़ला पूजन करने वाली महिलाओं के घर-घर घूमता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


राजस्थान के जोधपुर में महिलाओं ने शुक्रवार को घुड़ला पूजन किया। इसमें महिलाओं ने भाजपा-कांग्रेस के साफे-टोपियां पहनींं।

मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों की हालत बिगड़ी, एक दर्जन से ज्यादा की जा सकती है रोशनी


राजधानी हरियाणा/रोहतक.भिवानी, करनाल, कुरुक्षेत्र, झज्जर सहित अन्य जिलों में हाल ही में हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद हालात बिगड़ने से एक दर्जन से ज्यादा मरीजों पर आंखों की रोशनी जाने और दिमाग तक इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआहै। रोहतक पीजीआई रेफर हाेकर आए 38 मरीजाें में से 19 के दाेबारा ऑपरेशन किए गए हैंऔर 19 काे निगरानी में रखा गया है।

रोहतक पीजीआई के डायरेक्टर रोहताश सिंह यादव ने बताया कि हालात बिगड़ने पर बाकी मरीजों के भी ऑपरेशन किए जाएंगे। मरीजों को चेताया गया है कि पस साफ करने के बाद भी नजर वापस आने की संभावना कम है। संक्रमण दूसरी आंख में व दिमाग में फैल सकता है और आंख निकालनी पड़ सकती है। भिवानी में ऑपरेशन के दाैरान प्रयाेग की गई दवा, विस्काे इलास्टिक व रिंगर इलेक्ट्राॅट के सैंपल लिए गए हैं। जांच के लिए निदेशालय से तीन सदस्यीय कमेटी रोहतक पीजीआई भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने इस बैच की अन्य जगह पहुंची दवाइयों को सीज करने के आदेश दे दिए हैं।

स्यूडोमोनास इंफेक्शन से दिमाग पर असर का भी खतरा

अब तक माइक्रोबायोलॉजी लैब में 14 कल्चर की जांच करवाई गई है। इनमें से अभी तक 6 की रिपोर्ट आई है। इनमें से 5 मरीजों की आंखों में स्यूडोमोनास इंफेक्शन पाया गया है, एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह काफी खतरनाक इंफेक्शन होता है। इससे दिमाग पर भी असर पड़ता है। अांखें निकालने की भी नौबत आ सकती है।

इन जिलों में बिगड़े हालात

  • कुरुक्षेत्र में 132 लोगों के ऑपरेशन हुए जिनमें से 24 की रोशनी प्रभावित हुई। सभी मरीजों को चंडीगढ़ पीजीआई से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
  • भिवानी में 496 ऑपरेशन हुए। 35 को रोशनी प्रभावित हुई। सभी को रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया है। झज्जर का एक और करनाल के दो मरीज हैं।

^हां, मुझे ऑपरेशन से लोगों को दिक्कत की सूचना मिली थी। जांच आदेश दिए हैं। हमारी प्राथमिकता पहले लोगों की रोशनी बचाना है। -अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Cataract Operated Patients condition worse


Cataract Operated Patients condition worse

डायरेक्ट टैक्स लक्ष्य 12 लाख करोड़ का, अब तक 10.3 लाख करोड़ ही आए


नई दिल्ली. शुक्रवार से तीन दिन इनकम टैक्स के छापे बढ़ सकते हैं। वजह है टैक्स कलेक्शन में कमी। सरकार ने 2018-19 में डायरेक्ट टैक्स से 12 लाख करोड़ रुपए पाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन 23 मार्च तक 10.3 लाख करोड़ रुपए ही आए हैं। यानी यह साल के लक्ष्य से 14% कम है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक तस्वीर।

5 महीने जेल में रहने के बाद सोनिया धवन फिर पेटीएम से जुड़ी


नई दिल्ली. पेटीएम के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने 5 महीने जेल में रहने के बाद फिर कंपनी जॉइन कर ली है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें सोनिया और उसका पति रूपक भी शामिल था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


सोनिया धवन।

विदेशों में क्लीनिकल ट्रायल बिना भी देश में दवा बनाने और इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी


नई दिल्ली (पवन कुमार).दुर्लभ बीमारी, कैंसर की नई दवाएं अथवा किसी अन्य बीमारी की कोई नई दवा, इन पर दुनिया के किसी भी देश में शोध और क्लीनिकल ट्रायल चल रहा हो, तो ट्रायल के दौरान ही वह दवा भारत लाई जा सकती है।अगर भारत सरकार को लगता है किवह दवा यहां मरीजों के लिए बहुत जरूरी है और उसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है तो बिना क्लीनिकल ट्रायल पूरे हुए ही उसे भारत में बनाने और मरीज को खिलाने की इजाजत दी जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सप्ताह गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इस व्यवस्था को कानूनी रूप दे दिया है।

न्यू ड्रग्स एंड क्लीनिकल ट्रायल रूल्स के नए नियम के मुताबिक किसी नई दवा का यदि दो चरणाें का क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा हो और तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा हो, ताे उस दौरान दवा का इस्तेमाल हो सकता है।यदि मरीज किसी अस्पताल में भर्ती है और इलाज करने वाले डॉक्टर कहते हैं कि इस बीमारी के इलाज के लिए कोई दवा किसी देश में तैयार हो रही है और दो चरण का क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा है तो उसी समय वह दवा भारत में बनाने की इजाजत सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) दे सकता है।

हालांकि वह दवा उसी मरीज को खिलाई जा सकेगी जिसके लिए दवा बनाने की इजाजत दी गई होगी। अभी तक नई दवा का तीन चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद दवा बनाने वाली कंपनी उस दवा को बाजार में उतारती थी,तभी आम मरीज को वह दवा मिल पाती थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Permission to make medicines in country without completing clinical trials