दैनिक भास्कर ऐप अपडेट करें और पाये लोकसभा चुनाव और आईपीएल की ताज़ा खबरें


भोपाल: आज ही अपना दैनिक भास्कर ऐप अपडेट करें और पाये लोकसभा चुनाव की ताज़ा खबरें, वीडियो, एनालिसिस, ग्राउंड रिपोर्ट। आईपीएल की बॉल टू बॉल लाइव कमेंटरी, स्कोरबोर्ड, पॉइंट्स टेबल, फोटो। एक्सपीरियंस करें वीडियो देखने का नया अंदाज। पढ़े खबरें और साथ ही खेलें ट्रेजर हंट जो आपको देगा लाखों के उपहार जीतने का मौका।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


db plus app update story

शोपियां और हंदवाड़ा में मुठभेड़, 4 आतंकी मारे गए


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सीआरपीएफ, सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ शोपियां के केलर इलाके में हुई। तीनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए। वहीं, हंदवाड़ा में भी एक आतंकी मारा गया। इससे पहले 21 मार्च को 24 घंटे के दौरान सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया था।

एक आतंकी गिरफ्तार

सुरक्षाबलों नेदक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से हिजबुल मुजाहिद्दीनके एक आतंकवादीको गिरफ्तार किया है। उसका नामरमीज अहमद बताया जा रहा है। उसके पास सेहथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुए हैं।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का साथी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 21 मार्च को जैश के आतंकी सज्जाद खान को लालकिला इलाके से गिरफ्तार किया था। वह 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद से फरार था। सज्जाद सीआरपीएफ पर हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर खान का करीबी है। हमले से 10 दिन पहले उसी ने एक कार खरीदी थी, जिसमें विस्फोटक रखकर धमाका किया गया। पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने मुदस्सिर को मार गिराया था। दोनों फिदायीन आदिल अहमद डार के संपर्क में थे।

पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मोदी सरकार ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुरक्षाबलों को पूरी छूट दी थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई ठिकाने तबाह किए थे। इस दौरान 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक फोटो।


आतंकवादी रमीज अहमद।

घर पर पड़ा था पति का पासपोर्ट, पत्नी ने उसे देखा तो खाली पन्नों पर लिख डाले मोबाइल नंबर


नेशनल डेस्क (तिरुअनंतपुरम). केरल में एक महिला ने अपने पति के पासपोर्ट के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि वो अब किसी काम का नहीं रहा। महिला ने पासपोर्ट में मौजूद खाली पेजों का इस्तेमाल फोन नंबर लिखने और राशन के सामान की लिस्ट बनाने के लिए कर लिया। महिला के बेटे ने उसी पासपोर्ट को दिखाते हुए एक वीडियो बना दिया, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

– ये घटना किस शहर में किस शख्स के साथ हुई इस बात का तो पता नहीं चला है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें महिला का बेटा बता रहा है कि किस तरह उसकी मां ने उसके पिता के पासपोर्ट को टेलिफोन डायरेक्टरी बना दिया।
– वीडियो में शख्स बोलकर बता रहा है कि जब उसकी मां ने पासपोर्ट में खाली पेज देखे, तो उसने उनका इस्तेमाल दोस्तों और परिजनों के फोन नंबर लिखने में करने के साथ ही किराना सामान की लिस्ट बनाने के लिए कर लिया। वहीं आखिरी के कुछ पेजों पर तो खरीदे गए सामान का हिसाब-किताब भी लिखा हुआ था।
– हालांकि, वीडियो में वो शख्स ये भी कह रहा है कि उसके पिता के जिस पासपोर्ट पर महिला ने मोबाइल नंबर और राशन की जानकारी लिखी है वो पुराना था और किसी काम का नहीं था। इसलिए पासपोर्ट को महिला ने फोन नंबर और राशन का हिसाब रखने के लिए इस्तेमाल कर लिया।
– इस वीडियो को भूपिंदर सिंह नाम के शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। शेयर करने के कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गया और इसे कुछ ही घंटो में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया।
– बता दें कि किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी कागजात होता है। नियमों के मुताबिक इसमें जो खाली पेज दिए जाते हैं, उनमें सिर्फ तब सील लगाई जाती है, जब कोई शख्स वीजा के लिए आवेदन करता है। इन पेजों पर कुछ और लिखने पर पासपोर्ट निरस्त मान लिया जाता है। इसलिए इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर भी रखा जाता है।

– इससे पहले फरवरी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था। जिसमें बताया गया था कि एक चीनी शख्स को एयरपोर्ट से इसलिए वापस लौटना पड़ा क्योंकि उसके बेटे ने उसके पासपोर्ट पर अपनी कलाकारी दिखा दी थी। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि इसी वजह से वे अपना पासपोर्ट अपने पोते की पहुंच से दूर रखते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Kerala Woman Turns Passport of Husband Into Phone Directory & Grocery List

अमित शाह रैली में दे रहे थे भाषण, तभी अचानक कह उठे, रात में गोगोई और बकरुद्दीन अजमल ‘इलू-इलू’ करते हैं


नेशनल डेस्क। असम में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम घुसपैठियों को भगाएंगे। तरुण गोगोई पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दिन में तरुण गोगोई और बकरुद्दीन अजमल आमने-सामने लड़ते हैं, लेकिन रात में दोनों के बीच इलू-इलू होता है।

तरूण गोगोई की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती रही है
तरूण गोगोई 2001 से लेकर 2016 तक लगातार 3 कार्यकाल तक असम के मुख्यमंत्री रहे हैं। 2016 में वह खुद मैदान में नहीं आना चाहते थे, उन्होंने अपनी उम्र का हवाला देकर राजनीति से दूर जाना चाहा. लेकिन जनता की बेहद मांग और पार्टी कार्यकर्ताओं के गुजारिश के बाद उन्हें मैदान में उतरना पड़ा। गोगोई का जन्म असम के शिवसागर जिले में 1 अप्रैल 1936 को हुआ था, हालांकि अब शिवसागर जोरहाट जिले में पड़ता है. गोगोई ने ग्रेजुएशन के बाद गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की। 1968 में गोगोई नगर निगम के मेंबर बने थे और इसके ठीक 3 साल बाद गोगोई को जोरहाट से लोकसभा का टिकट मिल गया। 1971 में गोगोई को जोरहाट से लोकसभा का टिकट मिला और वो संसद पहुंच गए. वह यहां से 4 बार सांसद चुने गए। इसके बाद 2 बार कलियाबोर सीट से चुनाव जीते, कलियाबोर से फिलहाल उनके बेटे गौरव गोगोई सांसद हैं। गोगोई ग्रास रूट के नेता माने जाते रहे हैं. सांसद रहते हुए भी उन्होंने कभी असम की राजनीति की अनदेखी नहीं की।1986-90 तक गोगोई असम कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. गोगोई 4 विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। पहली बार 1996 में उन्होंने मार्गेरिटा निर्वाचन क्षेत्र से विजय हासिल की। वहीं 2003 में तीताबोर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे।

बदरुद्दीन अजमल की गिनती असम के बड़े नेताओं में होती है
बदरुद्दीन अजमल असम के रहने वाले हैं, उनका जन्म 12 फरवरी 1950 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने दारुम उलीम देवबंद से फाजिल (इस्लामिक धर्मशास्त्र और अरबी में मास्टर डिग्री के बारबर) की पढ़ाई की है। बदरुद्दीन अजमल को विश्व को प्रभावित करने वाले 500 मुसलमानों में भी माना जाता है। बदरुद्दीन अजमल इत्र के कारोबारी हैं और उनका व्यापार देश ही नहीं विदेशों में भी फैला है। इत्र का व्यापार अजमल का खानदानी पेशा है और इसमें उनका पूरा परिवार लगा हुआ है। उन्होंने 12 साल पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) बनाया। वह असम के धुबरी से सांसद हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


bjp president amit shah rally in assam

यहां करोड़पति बनने के लिए लगी लोगों की भीड़, बस करना होगा एक छोटा सा काम, लोग करते रहे कोशिश, लेकिन हो गए फेल



इंटरनेशनल डेस्क। दुबई में हाल के दिनों में अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो फिर देर मत कीजिए। हो सकता है दुबई एयरपोर्ट पर ही आप करोड़पति बन जाएं। दरअसल, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शीशे के एक बॉक्स में 20 किलो के सोने (गोल्ड) का बार रखा गया है जिसके आप हकदार हो सकते हैं। लेकिन, इसे पाने के लिए शीशे के अंदर एक हाथ से इसे निकालना होगा। अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो वो सोना आपका हो जाएगा।

हालांकि कई लोगों ने सोने के बार को शीशे के बॉक्स से निकालने की कोशिश की लेकिन सभी असफल रहे। रिपोर्ट के अनुसार, सोने का बार दिखने में छोटा और रेक्टेंगुलर शेप में है, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण उसे एक हाथ से कोई भी नहीं उठा पा रहा। शीशे के अंदर होना भी नहीं उठ पाने का एक मुख्य वजह है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि एयरपोर्ट पर शीशे के बॉक्स में रखे गए सोने के बार को कई लोगों ने उठाने की कोशिश की। सभी ने प्रयास किया लेकिन कोई व्यक्ति उसे एक हाथ से नहीं उठा सका।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


20 kg gold bar can be yours if you can take it out from a glass box

शीर्ष अदालत ने फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया। निर्देशक सनोज मिश्रा की यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होना है। याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म के रिलीज होने से राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवादित मामले को लेकर चल रही मध्यस्थता प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है जबकि एपेक्स कोर्ट के मुताबिक कोई फिल्म मध्यस्थता की राह में नहीं आ सकती है।

एपेक्स कोर्ट ने कहा- हम निराशावादी नहीं हो सकते
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एसए बोबडे और एस. अब्दुल नजीर ने कहा, ”फिल्म और मध्यस्थता प्रक्रिया के बीच क्या संबंध है। पार्टी इसे निपटाना चाहती है। हम बहुत ज्यादा निराशावादी नहीं हो सकते। कोई फिल्म मध्यस्थता की राह में नहीं आ सकती।”कोर्ट ने इस याचिका को दो सप्ताह बाद की सुनवाई के लिएसूचीबद्ध किया है।

याचिकाकर्ता ने कहा- शिया और सुन्नी को लेकर गलत जानकारी दी गई
इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट में भी फिल्म की रिलीज से जुड़ेमामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म में मुगल शासकों और उनके परिवार का अपमान किया गया है। याचिकाकर्ता याकूब ट्यूसी ने दावा किया है कि फिल्म में मुगलकाल में शिया और सुन्नी के रिश्तों को लेकर गलत जानकारी दी गई है।

फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट
सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। 8 मार्च को कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मध्यस्थता कमेटी बनाई थी। इसकी पहली बैठक फैजाबाद में हो चुकी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक फोटो।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान फौज और ISI को सता रहा है इस बात का डर, इसलिए आतंकियों के साथ आनन-फानन में की मीटिंग


इंटरनेशनल डेस्क, नई दिल्‍ली। बालाकोट में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार बेहद डरी हुई है। उसने आतंकी गुटों को पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की यूनिफॉर्म पहनने का आदेश दिया है। आईएसआई हुक्म है कि आतंकी पाकिस्तानी सेना की वर्दी में पहनें, इससे वो भारतीय एजेंसियों के रडार से बच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआई ने 16 मार्च को आतंकियों के टॉम कमांडर्स के साथ एक मीटिंग में ये निर्देश दिए थे।

आतंकी कैम्पों को भी शिफ्ट किया जा रहा है
– बालाकोट में भारत की कार्रवाई के बाद पीओके के 4 टेरर कैंपों को भी दूर शिफ्ट किया जा रहा है। इससे इन कैंपों की सिक्युरिटी बेहतर तरीके से की जा सकेगी। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने निकयाल और कोटली इलाके में मौजूद लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को कहा है कि वो अपने कैंपों को लाइन ऑफ कंट्रोल से दूर रखें। इस इलाके में आतंकियों के चार कैंपों मौजूद हैं।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को लगता है कि भारतीय सैटेलाइट हर वक्त उनके कैंपों को मॉनिटर कर रहे है। जैसे ही आंतकी कैंप से बाहर निकलते हैं, भारतीय सेना को उनकी जानकारी मिल जाती है और वो जल्द ही मार दिए जाएंगे। अगर वो पाकिस्तानी सेना की यूनिफार्म में होंगे तो उनकी पहचान कर पाना मुश्किल होगा।

आईएसआई के साथ पाक आर्मी ने भी की थी मीटिंग
– 16 मार्च को निकयाल इलाके में आतंकियों और पाकिस्तानी आर्मी की एक हाईलेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पाकिस्तानी खुफि‍या एजेंसी IS, पाकिस्तानी आर्मी के तीन POK ब्रिगेड के दो बड़े अफसर, लश्कर आतंकी और पाकिस्तानी आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने वाला गाइड अशफाक भी मौजूद था।
– आईएसआई ने ये फैसला किया है कि वो जैश-ए-मोहम्मद को ज्यादा फंड देगा, जिससे घाटी के अंदर जैश लगातार बड़ी वारदातें कर सके। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों के कई कैंप पाकिस्तानी सेना के कैंप में शिफ्ट किए जा रहे है। इन कैंप के बाहर पाकिस्तानी सेना का कड़ा पहरा बैठा दिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


terrorist wear pakistan army uniform

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पैसेंजर-कमर्शियल वाहन 5000 से 73000 रुपए तक महंगे होंगे


नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5,000 से 73,000 रुपए तक का इजाफा करेगी। नई कीमतें एक अप्रैल से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी से कंपनी के वाहन 0.5% से 2.7% तक महंगे हो जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Mahindra vehicles Prices to Increase Upto Rs 73000 from April 1

खजराना गणेश को भक्त ने प्लाॅट दान किया, मंदिर की पेटी से निकली रजिस्ट्री


इंदौर .खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को दान पेटियां खोली गईं। इनमेंबड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी भी मिली। इसके अलावा गणेशजी के नाम कई अर्जियां और एक प्लॉट की रजिस्ट्री भी निकली। इसमें श्रद्धालु ने भगवान के नाम प्लॉट करने की मंशा जाहिर की है।

मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट ने बताया कि ढाई महीने के अंतराल में खोली गई मंदिर की दानपेटियों से इस बार 47 लाख रुपए की राशि निकली है।

mandir

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Charitable donation by devotee to Khajraana Ganesh

करगिल जंग में पैर गंवा चुके मेजर ने की स्काई डाइविंग, ब्लेड रनर के नाम से हैं मशहूर


नासिक. करगिल युद्ध में अपना दांया पैर गंवाचुके आर्मी मेजर डीपी सिंह ने नासिक में पहली बार सफल स्काई डाइविंग की। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता उनके साहस और मजबूत इरादों को कमजोर नहीं कर सकती। एक पैर नहीं होना उनकी कमजोरी नहीं है। मेजर डीपी सिंह को भारत का अग्रणी ब्लेड रनर (कृत्रिम पैरों की मदद से दौड़ने वाला धावक) भी कहा जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Kargil War veteran Major DP Singh successful Skydive in Nasik after ​General Bipin Rawat approval