आधी सदी तक अजातशत्रु रहे 6 स्टार नेता रैलियों से रहेंगे ओझल


जयपुर (डूंगरसिंह राजपुरोहित).आधी सदी और इससे भी अधिक कालखंड तक राजनीति के अजातशत्रु रहे छह स्टार चेहरे इस बार के लोकसभा चुनावों से ओझल रहेंगे। दो जननायकों का निधन हो जाने के कारण उनका छह दशक का सक्रिय राजनीति का सफर थम गया। चार जीवित हैं, लेकिन अपने पांच दशक के सफर की तरह इस बार लोकसभा चुनावों की रैलियों की कमान उनके हाथों में नहीं रहेंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी तो 60 साल से राजस्थान के लोकसभा चुनावों के दौरान जनसंघ से लेकर भाजपा के प्रत्याशियों के लिए रैलियों में स्टार प्रचारक रहे लेकिन वे इस बार ओझल रहेंगे। राजस्थान की राजनीति के तुर्क रहे पंडित नवलकिशोर शर्मा भी 50 साल सक्रिय रहे, उनका भी निधन हो चुका। पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह और पूर्व विदेशमंत्री जसवंत सिंह प्रचार में नहीं दिखेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


6 star leaders will stay away from rallies

56 फीट तक हवा फेंकता है ये कूलर, पावरफुल इतना कि 15 डिग्री कम कर देता है कमरे का टेम्परेचर; अलग-अलग पार्ट्स को जोड़कर सिर्फ 5 मिनट में हो जाता है तैयार


गैजेट डेस्क। ओरिएंट ब्रांड का Desert Storm मॉड्यूलर कूलर है। कंपनी के मुताबिक ये इंडिया का पहला मॉड्यूलर कूलर है। इसे सिर्फ 5 मिनट में असेंबल किया जा सकता है। साथ ही, यूज खत्म होने का बाद इसे दो छोटे डिब्बों में पैक कर सकते हैं। यानी इसे पैक कके आप कार में भी रख सकते है।

खुद कर सकते हैं असेंबल

इस कूलर की सबसे खास बात है कि ये दो छोटे-छोटे डिब्बों में आता है। एक डिब्बे में कूलर के तीनों पैड होते हैं। वहीं, दूसरे में इसका फैन और वाटर टैंक होते हैं। इसमें किसी तरह के नट-बोल्ट नहीं है। यानी सभी पार्ट को बस एक दूसरे में फिक्स करके लॉक करना होता है और 5 मिनट में ये कूलर तैयार हो जाता है। गर्मी के बाद आप इसे वापस ओपन करके पैक कर सकते हैं।

नई टेक्नोलॉजी वाले ब्लेड्स

इस कूलर में एरोफैन टेक्नोलॉजी वाले हाई एंगल फैन ब्लेड्स दिए हैं। जो ज्यादा तेज हवा देते हैं। इनका डिजाइन दूसरे कूलर्स से पूरी तरह अलग है। ये ब्लेड कम आवाज करते हैं और 56 फीट तक हवा फेंक सकते हैं। कूलर में डेंसनेस्ट फीचर वाले हनीकॉम्ब पैड दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये 45% ज्यादा पानी सोखते हैं, जिससे कूलर 25% ज्यादा ठंडी हवा देता है। इसकी हवा इतनी ठंडी होती है कि कमरे का टेम्प्रेचर 15 डिग्री तक कम हो जाता है। इसकी हवा कमरे के हर कोने तक जाती है।

बॉडी और प्राइस

इस कूलर की बॉडी हाई क्वालिटी मेटल से बनी है, जिसे पाउडर कोटेड किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये 100% एंटी-रस्ट है। कंपनी इस कूलर की बॉडी और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। कूलर को दूर से ही कंट्रोल करने के लिए रिमोट भी दिया है। इसमें ह्यूमिनिटी कंट्रोल, पावर और वाटर सेविंग ईको-मोड भी दिए हैं। इसमें 70 लीटर और 90 लीटर वाटर टैंक वाले दो मॉडल हैं। कूलर के स्टार्टिंग प्राइस 14,990 रुपए है।

ये फीचर्स भी मिलेंगे

इस कूलर में कार्बन डस्ट फिल्टर, ऑटो फिल टैंक, ड्रैन प्लग, एंटी बैक्टीरिया टैंक, एंटी मॉसकीटो ब्रीडिंग जैसे हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं। इसके साथ, कूलर में हाइट एडजस्टेबल ट्रॉली भी आती है। जिससे आप कूलर की हाइट अपने मन मुताबिक कर सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Orient desert storm india first modular design air cooler with aerofan high speed technology

PPF से लेकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट तक पर मिलते रहेगा इतना ब्याज, सरकार ने नहीं किया बदलाव, जानिए किस स्कीम में मिल रहा अभी सबसे ज्यादा ब्याज



न्यूज डेस्क। मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स में अप्रैल से जून तिमाही में मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार हर तिमाही में ब्याज की समीक्षा करती है। वीडियो में सुकन्या समृद्धि अकाउंट से लेकर पीपीएफ तक में अभी कितना ब्याज सरकार दे रही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Small savings schemes interest rates to remain unchanged

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का आज आखिरी मौका, रात 12 बजे से पहले घर से ही ऐसे अपने पैन को आधार से कर लें लिंक, विभाग ने खुद बताए लिंक करने के 3 तरीके


न्यूज डेस्क। परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन आज खत्म हो जाएगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 निर्धारित की थी। आईटी डिपार्टमेंट ने आधार को पैन से लिंक करने के चार तरीके भी बताए हैं। यदि आपने अभी
तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आज कर लें।

कैसे करें लिंक
– इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर ‘Aadhaar link’ के ऑप्शन में जाकर आप पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं।
– SMS के जरिए भी लिंक किया जा सकता है। यूजर को 567678 or 56161 पर मैसेज भेजना होगा। इसका फॉर्मेट ये होगा -UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>।
– आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ऑनलाइन (e-Filing) में भी आधार को पैन से लिंक करने की रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं। इसकी लिंक NSDL की वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर उपलब्ध है।

ये है लिंक करने का सबसे आसान तरीका
– incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉगइन करें।
– अब ‘Linking Aadhaar’ पर जाएं। अब एक नई विंडो ओपन होगी।
– यहां अपनी इंफॉर्मेशन जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर आदि डालें।
– आधार कार्ड नंबर और कैप्चा डालें।
– अब ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें।
– लिंक होते ही आपके पास मैसेज आ जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Pan card-Aadhaar linking : here’s how to do it

देश के 25 राज्यों में इस साल 88 दिनों में ही 22 हजार मामले, अब तक 741 लोगों की मौत


जयपुर (सुरेन्द्र स्वामी).देश के 25 राज्यों में स्वाइन फ्लू के इस साल 88 दिनों में ही 21 हजार 982 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 741 लोगों की मौत हुई है। अकेले राजस्थान में 190 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आने और इससे होने वाली मौताें में सबसे बुरी स्थिति राजस्थान की ही है। राजस्थान में 2009 में पहला मामला सामने आया था।

देश के विभिन्न राज्यों में स्वाइन फ्लू से 10 साल में डेढ़ लाख लोग गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें से 10 हजार 478 लोगों की वायरस ने जान ले ली है। इस साल मौत में दूसरे नंबर पर गुजरात (132) व तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश (102) है। जबकि पॉजिटिव मामलों में दूसरे नंबर पर गुजरात (4512) व तीसरे नंबर पर दिल्ली (3512) है। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल के हालात को देखते हुए राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु को स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में राजस्थान के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. वी.के.माथुर ने बताया कि इस साल स्वाइन फ्लू के ज्यादा मामले मिल रहे हैं। मिशिगन वायरस हर मौसम में सक्रिय होने के कारण गर्मी के मौसम में भी स्वाइनफ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। पहले कैलिफोर्निया वायरस सक्रिय था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


741 people die from swine flu in country

शशि थरूर ने प्रचार के दौरान कागज से पकड़ी मछली, बाद में खुद को शाकाहारी बताया


तिरुवनन्तपुरम. कांग्रेस सांसद शशि थरूर चुनाव प्रचार करने के लिए शनिवार को राजधानी केएक मछली बाजार में पहुंचे। वहां उन्होंने मछली बेच रही महिला से कुछ बातें कीं। इस दौरान ली गई तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट भी किया। हालांकि, ट्वीट में खुद को शाकाहारी बताने पर सीपीएम और भाजपा ने उनकी आलोचना की और माफी मांगने को कहा।

सीपीएम और भाजपा ने कहा कि थरूर ने मछुआरा समुदाय का अपमान किया है। इस समुदाय के लोगों ने बाढ़ आने पर आमजन की खासी सहायता की थी। थरूर को उन सभी से माफी मांगनीचाहिए।

थरूर ने कहा- लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला

थरूर ने तस्वीर के साथ लिखा, ”मछली बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। वो भी एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो अतिसंवेदनशील रूप से शाकाहारी है।” इस दौरान थरूर ने अपने ट्वीट में शब्द ‘squeamish’ का इस्तेमाल किया।

थरूर ने शब्द का अर्थ भी पोस्ट किया

अगले ट्वीट में थरूर ने इस अंग्रेजी शब्द का अर्थ अंग्रेजी-मलयालम शब्दकोश की सहायता से यह कहते हुए पोस्ट किया कि यह उन मलयाली लेफ्टिस्ट राजनीतिज्ञों के लिए है, जिन्हें मेरी अंग्रेजी समझने में दिक्कत हो रही होगी।

सांसद शशि थरूर लगातार तीसरी बार तिरुवनन्तपुरम की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने की उम्मीद में प्रचार कर रहे हैं। थरूर ने इन ट्वीटके जरिए अपनी बात कही।

Found a lot of enthusiasm at the fish market, even for a squeamishly vegetarian MP! pic.twitter.com/QspH08if8Q

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 27, 2019

For those Malayali leftist politicians who are currently having difficulty understanding my English! pic.twitter.com/vhOi7hThgo

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 29, 2019

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


कांग्रेस सांसद शशि थरूर।

पर्रिकर के बेटों ने राजनीति में आने के संकेत दिए, कहा- पिता की विरासत जिंदा रखेंगे


पणजी. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटों ने राजनीति में आने के संकेत दिए। पर्रिकर के दोनों बेटों उत्पल और अभिजीत ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि पिता के राज्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण की विरासत को जारी रखने के लिए राजनीति में आ सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को उत्पल ने कहा था कि वे सही वक्त पर राजनीति में आने का फैसला करेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


पर्रिकर के निधन के बाद परिवार के साथ मोदी। (फाइल)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर शख्स ने पूछा, ‘आप बीजेपी की सबसे समझदार नेता हैं, अपने नाम के साथ चौकीदार क्यों लगाती हैं?


नेशनल डेस्क. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय दंपती पर हुए जानलेवा हमले को लेकर एक ट्वीट किया। इसमें प्रशांत बासारुर नाम के शख्स की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी स्मिता गंभीर रूप से घायल हो गईं।स्वराज ने बताया कि मैंने म्यूनिख में मौजूद भारतीय अधिकारियों से दंपति के दोनों बच्चों का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उनके इसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने उनसे पूछ लिया कि हम आपको भाजपा का सबसे समझदार नेता मानते हैं, लेकिन आप अपने नाम के साथ चौकीदार क्यों लगाती हैं। इसके जवाब में सुषमा ने उसे चौकीदारी करने का मतलब बता दिया।

शख्स ने पूछा, आप चौकीदार क्यों लगाते हो?

– सुषमा के ट्वीट के नीचे एक शख्स ने कमेंट किया और लिखा, ‘मैम, मुझे लगा कि आप हमारे विदेश मंत्री हैं। भाजपा में सबसे समझदार भी हैं। आप खुद को चौकीदार क्यों कहती हैं।’
– इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा, ‘क्योंकि मैं विदेशों में मौजूद भारतीयों और उनसे जुड़े मामलों की चौकीदारी कर रही हूं।’

पत्नी की हालत स्थिर, परिजनों को जर्मनी भेजेगा भारत

– हमले में घायल कपल की जानकारी देते हुए स्वराज ने लिखा, ‘भारतीय दंपत्ति प्रशांत और स्मिता बासारुर पर म्यूनिख के पास प्रवासी नागरिक ने चाकू से हमला किया। दुर्भाग्य से प्रशांत की इस हमले में जान चली गई जबकि स्मिता की हालत अब स्थिर है। हम प्रशांत के भाई को जर्मनी भेजने का प्रबंध कर रहे हैं। मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करती हूं।’

अधिकांश भाजपा नेताओं ने नाम के आगे लगाया चौकीदार

– बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की शुरुआत की है। इसके बाद अधिकांश भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने यह अभियान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के विरोध में शुरू किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Why do you call yourself chowkidar, man asks Sushma Swaraj

मोदी सरकार का ऐलान, पिछले कर्ज को चुकाने के लिए करने वाली है ये काम


नेशनल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि आने वाले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 4.42 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। वो ये कर्ज बॉन्ड की नीलामी करके जुटाएगी। वहीं, दूसरी छमाही में 2.68 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। पहली छमाही का 4.42 लाख करोड़ रुपए का कर्ज अगले साल लिए जानेवाले कर्ज का 62% से ज्यादा होगा।

बॉन्ड नीलाम कर लेंगे कर्ज
– वित्तीय मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के मुताबिक, अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 7.1 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। वहीं, मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार ने 5.71 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। केन्द्र सरकार अप्रैल-सितंबर के बीच हर हफ्ते 17,000 करोड़ के बॉन्ड की नीलामी कर यह रकम जुटाएगी।

इतना कर्ज लेने का क्या है कारण
– सरकार पिछले कर्जों की अदायगी के लिए ये कर्ज ले रही है। सरकार को वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में ही करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए और दूसरी छमाही में करीब 1.35 लाख करोड़ रुपए की कर्ज अदायगी करनी है।
– आर्थिक जानकारों का मानना है कि वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कॉरपोरेट कर्ज लेने वालों की कमी होती है, ऐसे में पहली छमाही में ही ज्यादा कर्ज लेने से सरकार को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही सरकार नई सात वर्षीय बेंचमार्क गवर्नमेंट सिक्योरिटी को भी पेश करने पर विचार कर रही है।
– सुभाष चंद्र गर्ग नेकहा कि सरकार आगामी वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटे को कुल जीडीपी के 3.4 प्रतिशत तक रखने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राजकोषीय घाटा मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 2.5 प्रतिशत रहा है, जबकि एक साल पहले ही यह 2.1 प्रतिशत था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Govt to borrow Rs 4.42 lakh crore in H1FY20

नीरव की जमानत के लिए दलील- पालतू कुत्ते की देखभाल करनी है


लंदन. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की जमानत अर्जी वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने खारिज कर दी, लेकिन उसने जेल से छूटने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी। नीरव ने कोर्ट से इसलिए जमानत देने की अपील की थी कि उसे अपने पालतू कुत्ते की देखभाल करनी है। नीरव के वकील ने कोर्ट से कहा कि उनके मुअक्किल के ब्रिटेन से गहरे ताल्लुकात हैं, वह यहां खुलेआम रह रहा है और उसने कभी भी भागने या छिपने की कोशिश नहीं की। नीरव को अब 26 अप्रैल तक जेल में रहना होगा। इसी दिन उसके केस की अगली सुनवाई तय की गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


नीरव मोदी।