10 हजार रु. लेकर थाने पहुंचा होमगार्ड, पुलिस को दिए और कहा- ये रुपए मेरे नहीं हैं, इसे आप रख लें


नेशनल डेस्क (हैदराबाद). तेलंगाना में एक होमगार्ड ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश करते हुए ATM में लावारिस हालत में मिले 10 हजार रुपए पुलिस के पास जमा करा दिए। शहर के DGP ऑफिस में बतौर होमगार्ड काम करने वाला ये शख्स जब ATM से पैसे निकालने गया, तो वहां उसे कैश बॉक्स में पहले से रखे 10 हजार रुपए मिले। जिसके बाद उसने उन्हें पुलिस स्टेशन में जाकर जमा दिए। पुलिस का कहना है कि ATM में मिले पैसे किसी और बैंक ग्राहक के हैं, जो जल्दबाजी में या किसी वजह से उन्हें वहीं भूल गया।

– ये घटना हैदराबाद के जगद्गिरिगुट्टा इलाके में रहने वाले महिंदर नाम के शख्स के साथ हुई। महिंदर DGP ऑफिस में बतौर होमगार्ड तैनात है। गुरुवार के दिन जब वो अंजैह इलाके में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM से पैसे निकालने पहुंचा, तो उसके साथ ये घटना हुई।
– इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसे निकालने के लिए जैसे ही वो ATM में घुसा उसे कैश स्लॉट में पहले से रखे 10 हजार रुपए मिले। तब उसे लगा कि कोई ग्राहक जल्दबाजी या फिर किसी इमरजेंसी की वजह से उन पैसों को वहीं भूल गया होगा।
– माना जा रहा है कि एटीएम मशीन से देरी से पैसे निकलने के कारण उस ग्राहक को लगा होगा कि मशीन खराब है और वो वहां से निकल कर चला गया/गई होगा। उसके जाने के बाद एटीएम से पैसा बाहर निकला होगा। जिसकी वजह से वो रकम वहीं रह गई।
– इस बारे में जगदगिरिगुट्टा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने कहा कि पैसा मिलने के बाद अपनी ईमानदारी दिखाते हुए महिंदर उन्हें लेकर यहां आ गया। उनके मुताबिक ऐसी घटनाएं नागरिकों के साथ पुलिस के रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
– पुलिस का कहना है कि वो बैंक की मदद से उन पैसों के असली मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जैसे ही उसका पता लगेगा, वो पैसा उसे सौंप दिया जाएगा। साथ ही होमगार्ड को उसकी ईमानदारी के लिए उन्होंने इनाम देने की बात भी कही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Hyderabad home guard finds Rs 10k rupees hands it to cops

धारा 370 हटाने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दी धमकी, बोलीं- अगर उसे हटाया तो अंजाम बुरा होगा


नेशनल डेस्क(श्रीनगर). जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती ने राज्य से धारा 370 हटाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार को धमकी दी है। मुफ्ती का कहना है कि अगर इसे हटाया गया तो राज्य के साथ भारत का रिश्ता खत्म हो जाएगा। उनके मुताबिक धारा 370 ही वो पुल है जिसने दोनों को साथ जोड़ रखा है, अगर आप उस पुल को ही तोड़ देंगे तो ये रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार दिए गए हैं, जिसके तहत तीन मामलों (रक्षा, विदेश और संचार) को छोड़कर भारत सरकार वहां हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

महबूबा ने कहा- 370 खत्म, रिश्ता खत्म…

– श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर आप पुल (धारा-370) को ही तोड़ देंगे, तो आपको जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान के बीच फिर से रिश्ता बनाना पड़ेगा। सबकुछ नए सिरे से शुरू करना होगा। महबूबा के मुताबिक, नए रिश्ते के लिए नई शर्तें आएंगी, क्या एक मुस्लिम बहुल राज्य आपके साथ रहना चाहेगा। अगर आप 370 को हटा देंगे तो जम्मू-कश्मीर के साथ आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा।
– कार्यकर्ताओं के बीच मुफ्ती ने कहा, ‘अगर आप पुल (धारा-370) को तोड़ेंगे तो ये जो महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के संविधान की कसम खाती है, भारत के संविधान की कसम खाती है, फिर तो आपको दोबारा जम्मू-कश्मीर का रिश्ता और हिंदुस्तान का रिश्ता बनाना पड़ेगा।’
– ‘भई नया रिश्ता किन बुनियादों पर बनेगा, किन शर्तों पर बनेगा। फिर तो नई शर्तें होंगी, तो क्या आप उसके लिए तैयार हैं। फिर से 1947 की तरह, क्या आप एक मुस्लिम बहुल राज्य के साथ किन शर्तों पर मिलना भी चाहेंगे या नहीं मिलना चाहेंगे। क्योंकि फिर शायद दोबारा सोचना पड़ेगा हमें।’
– मुफ्ती के मुताबिक ‘अगर आज आपने हिंदुस्तान के संविधान के अंदर हमें कोई पोजिशन दी है, अगर आप उस पोजिशन को आज खत्म करते हैं, तो हमें दोबारा सोचना पड़ेगा। जिन शर्तों पर हम आपके साथ आए थे, जब आप वो शर्तें ही खत्म कर देंगे, तो क्या हम आपके साथ रहना भी चाहेंगे… बिना शर्तों के।’
– आगे उन्होंने कहा, ‘तो ये बात अरुण जेटली साहब को समझना चाहिए, इस पर गौर करना चाहिए। कोई आसान बात नहीं है कि हम 370 को खत्म कर देंगे। अगर 370 को खत्म करोगे तो जम्मू-कश्मीर के साथ आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा।’

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


mehbooba mufti says If you scrap 370, your relation with J&K will be over

शाह ने नामांकन दाखिल किया, कहा- जहां से अटल-आडवाणी सांसद थे, वहां लड़ना सौभाग्य


अहमदाबाद/गांधीनगर. पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर सीट के लिए नामांकन भरा। इससे पहले उन्होंने 4 किमी का रोड शो किया। इसके लिएकेंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा नेता रामविलास पासवान समेत कई नेता पहुंचे। गांधीनगर से मौजूदा सांसदलालकृष्ण आडवाणी नहीं आए।जनसभा में शाह ने कहा कि जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी सांसद रहे, वहां से टिकट मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

‘जीवन से भाजपा निकाल दूं तो शून्य बचेगा’

शाह ने कहा- मैं बूथ पर पर्चे बांटते और चिपकाते हुए आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष पद तक पहुंचा हूं। मेरे जीवन से भाजपा को निकाल दिया जाए तो केवल शून्य बचता है। मैंने जो देश को देने की कोशिश की, वह पार्टी की देन है। गांधीनगर से आडवाणीजी समेत कई नेता सांसद रहे।मैं यहां से पांच बार विधायक भी रहा हूं।

“यह चुनाव एक मुद्दे पर लड़ा जा रहा है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा। हर क्षेत्र से आवाज आती है मोदी-मोदी। ऐसा व्यक्ति जो कभी प्रधान का चुनाव भी नहीं लड़ा, गुजरात का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बना। आज बड़ा सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है। मोदी और भाजपा ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं। मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। गुजरात की जनता से अपील है कि यहां की सभी 26 सीटें भाजपा की झोली में डाल दीजिए।आडवाणीजी की विरासत को मैं पूरी विनम्रता से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।”

राजनाथ ने कहा-चौकीदार चोर नहीं, प्योर है

  • राजनाथ सिंहने कहा, “विपक्ष आरोप लगा है कि चौकीदार चोर है। मैं कहना चाहता हूं कि चौकीदार चोर नहीं, प्योर है। उसका दोबारा प्रधानमंत्री बनना श्योर है।”
  • लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा, “2014 के चुनाव में एनडीए और भाजपा को जितनी सीटें मिली थीं, उससे ज्यादा सीटें 2019 के चुनाव में मिलने वाली हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि 2019 में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। सारे लोग 2024 की तैयारी कीजिए।”
  • शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “हमारे और भाजपा के बीच में कुछ मतभेद थे, लेकिन हमने उसे मिलकर दूर कर लिया है। मैं यहां अमित भाई का समर्थन करने के लिए आया हूं। बीजेपी और हमारी विचारधारा एक है। इसी विचारधारा को लेकर हम साथ में आगे बढ़ रहे हैं। मेरे पिताजी (बाला साहेब ठाकरे) ने मुझे सिखाया है कि हर काम दिल से करें। हमारी पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दिल से हम अलग नहीं है। हम ने कभी पीठ में छुरा नहीं भोंका और आगे भी कभी नहीं करेंगे।हिंदुत्व हमारी सांस है। सांस रुक जाएगी तो कैसे जिएंगे। दिल मिले न मिले हाथ तो मिलने चाहिए। लेकिन हमारे दिल मिल गए। पच्चीस साल भाजपा और हमारे साथ आने के लिए कोई तैयार नहीं था। सिर्फ बादल साहब एक थे। आज हमारे साथ 56 दल हैं। हम कुर्सी के दीवाने नहीं हैं।”
  • केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि जो काम 50 साल में नहीं हो पाया वह काम मोदी जी ने 5 सालों में कर दिखाया।
  • अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर दो-दो स्ट्राइक कीं, लेकिन इसमें हमारे फौजियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इसके लिए हम शिरोमणि अकाली दल की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।

गांधीनगर सीट सेभाजपा 9 बार जीती

  • गांधीनगर लोकसभा सीट देश की वीवीआईपी सीटों में से एक है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटकर पार्टी ने इस सीट से अमित शाह को मैदान में उतारा है।
  • 91 साल के आडवाणी ने 1989 में अपना पहला लोकसभा चुनाव नई दिल्ली से जीता था। इसके बाद से 2014 तक वे लगातार 8 बार लोकसभा सदस्य रहे। इनमें से गांधीनगर से उन्होंने 6 बार चुनाव जीता। 1970 से 1989 तक आडवाणी राज्यसभा सदस्य रहे।
  • इससीट से 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी चुनाव जीता था। हालांकि, बाद में इस्तीफा दे दिया था।
  • गांधीनगर सीट पर अबतक 14 बार लोकसभा चुनाव हुए। कांग्रेस चार, भारतीय लोक दल एक बार और भाजपा ने9 बार चुनाव जीता।

2014 में गुजरात की सभीसीटें जीती थींभाजपा ने

अमित शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है। 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात की सभी सीटें जीती थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Lok Sabha Chunav 2019: Amit Shah Files Nomination from Gandhinagar, Gujarat news and updates

15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान: पंत की जगह कार्तिक को तरजीह, 9 वनडे खेलने वाले शंकर भी टीम में


खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की।टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। चौथे स्थान के लिए अंबाती रायडू को नहीं चुना गया। टीम में चौंकाने वाला नाम विजय शंकर का रहा। टीम इंडिया में चौथे नंबर के लिए अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच होड़ थी। चयन समिति ने रायडू पर शंकर को तरजीह दी। हालांकि, शंकर के पास सिर्फ नौ वनडे खेलने का ही अनुभव है, जबकि रायडू 55 वनडे खेल चुके हैं।

TEAM

भारतीय टीम :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेशराहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

kohli

ऑलराउंडर के लिए जडेजा जरूरी :एमएसके प्रसाद

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, “कई सिचुएशन हो सकती हैं जहां आपको ऑलराउंडर की जरूरत पड़े। इसलिए जडेजा टीम के लिए जरूरी हैं। वो टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हमने रायडू को कुछ चांस दिए, लेकिन विजय शंकर कुछ मौकों पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं, वे एक अच्छे फील्डर हैं।”

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और बीसीसीआई कार्यवाहक सचिव।

‘चौथे नंबर पर जाधव या कार्तिक खेल सकते हैं’

मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “टीम में देखिए तो हमारे पास सात गेंदबाजों के लिए तैयारी की है। केदार जाधव या दिनेश कार्तिक में से कोई चौथे नंबर पर खेल सकता है। पिछले एक महीने में हमें टीम के लिए काफी दुविधा हुई, लेकिन बेहतर विकेटकीपिंग की वजह से कार्तिक को टीम में मौका दिया जा रहा है। केएल राहुल हमारे लिए रिजर्व ओपनर के तौर पर रहेंगे। टीम मैनेजमेंट जरूरत के हिसाब से उनका प्रयोग करेगा।”

‘आईपीएल के प्रदर्शन के आधार परनहीं हुआ चयन’
उन्होंने कहा, “आईपीएल फॉर्म का सेलेक्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। युवा खिलाड़ी आईपीएल में काफी अच्छा खेल रहे हैं। शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन सेलेक्शन के लिए आईपीएल आधार नहीं है।पंत के पास काफी टैलेंट है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो इस लिस्ट में शामिल नहीं पाए। कई मौकों पर दिनेश कार्तिक को मैच खत्म करते देखा गया है।”

shedule

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


odi world cup indian cricket team selection 15 players news and updates


टीम चयन के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे कप्तान विराट कोहली।


odi world cup indian cricket team selection 15 players news and updates


odi world cup indian cricket team selection 15 players news and updates

फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग के नियम सख्त करेगा


सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक अपने लाइव स्ट्रीमिंग फीचर से जुड़े नियम सख्त करेगा। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं बताया है कि इसके लिए वह क्या कदम उठाएगा। 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की 2 मस्जिदों में जुटे लोगों पर फायरिंग कर हमलावर ने 50 लोगों को मार दिया था। हमलावर ने घटना को फेसबुक पर लाइव किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग।

सीआरपीएफ की बस के पास कार ब्लास्ट, पुलवामा जैसे हमले की साजिश की आशंका


बनिहाल. यहां श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर जवाहर टनल के पास एक कार मेंधमाका हो गया। जिस वक्त यह धमाका हुआ, वहां पास से केंद्रीयरिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) काकाफिला गुजर रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक, धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ।घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।मामले की शुरुआती जांच में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश से इनकार नहीं किया जा रहा है।

सीआरपीएफ ने बयान जारी कर कहा कि शनिवार को बनिहाल के पास 10.30 बजे एक कार में धमाका हुआ। जिस जगह घटना हुई, उसके पास से हमारा काफिला गुजर रहा था। धमाके के चलते एक वाहन के पिछले शीशे टूट गए। हालांकि इसमें कोई भी जवान जख्मी नहीं हुआ।

आतंकी हमला था या नहीं, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता- राज्यपाल
शुरुआती जांच में सामने आया कि कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ था। एक और सिलिंडर कार के पास ही मिला है, लेकिन उसमें धमाका नहीं हुआ था। किसी तरह के आतंकी हमले की आशंका से अभी इनकार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि कार का ड्राइवर अभी तक फरार है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि यह आतंकी हमला था, या नहीं। हालांकि, यह भी नहीं पता चला कि आग लगने की वजह क्या थी। विस्फोटक से धमाका नहीं हुआ, लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

पुलवामा फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे

इसी साल 14 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर एक फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।आतंकी ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ काफिले की एक बस से टकरा दिया था। आतंकी ने 80 किलो हाई-ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया था।

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों पर पिछले तीन दशकों में यह सबसे बड़ा हमला था। पुलवामा में सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और इसमें 2500 से ज्यादा जवान शामिल थे। जैश के आतंकी ने कार में आरडीएक्स रखकर काफिले की 5वीं बस को निशाना बनाया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए।


सीआरपीएफ के मुताबिक, धमाका बनिहाल के पास सुबह 10.30 बजे हुआ।


कार में धमाके से किसी की जान नहीं गई।


14 फरवरी को पुलवामा में जैश ने फिदायीन हमला किया था। सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। -फाइल

मुश्किल हालात में कार्तिक मैच फिनिश करते हैं, इसी वजह से पंत की जगह चुने गए- चयनकर्ता


मुंबई. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत (22) की जगह दिनेश कार्तिक (33) को विकेटकीपर के रूप में तवज्जो दिए जाने की वजह बताई। प्रसाद ने कहा कि हम सभी इस पर एकराय थे कि अगर माही (महेंद्र सिंह धोनी) चोटिल होते हैं, तभी पंत या कार्तिक टीम में आएंगे। उन्होंने कहा कि अहम मैच में विकेटकीपिंग मायने रखती है और यही वजह थी कि हमने कार्तिक को चुना। हालांकि, पंत को ना चुने जाने पर सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई और उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की मौजूदा फॉर्म शानदार है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Karthik beat Pant on wicket-keeping skills: Prasad

बच्चों को मच्छरों से बचाने वाली चीज, बच्चा खेल रहा हो या सो रहा हो, बस उसके कपड़ों में लगा दें ये एक चीज, फिर उसके आस-पास नहीं फटकेंगे मच्छर


हेल्थ डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना के बेटे तैमूर अली खान का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें तैमूर की टीशर्ट पर पीछे की तरफ एक गोल पैच लगा हुआ दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पैच एक मॉस्कीटो पैच है। बता दें कि मॉस्कीटो पैच का इस्तेमाल मच्छरों और कीड़े मकोड़ों को बच्चों से दूर रखने के लिए किया जाता है। मार्केट में कई कंपनियां इस तरह के मॉस्कीटो पैच बेच रही हैं। शॉप के साथ ही अमेजन जैसी वेबसाइट से भी इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। जानिए यह आखिर यह कैसे काम करता है।

क्या होता है मॉस्किटो पैच?
– मॉस्किटो पैच मच्छरों से बच्चों को बचाने के लिए एक लेटेस्ट प्रोटेक्शन है। यह स्टीकर्स होते हैं, जिन्हें बच्चे के कपड़ों, या बॉडी पर चिपका दिया जाता है। यह केमिकल के साथ ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भी तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि अधिकतर कंपनियां नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से ही इसे तैयार कर रही हैं। इसमें सिट्रोनेला ऑयल और यूकेलिप्टस ऑयल से तैयार किया जाता है।

कैसे करता है काम?
– इसे पैच में ऐसे इंग्रीडिंएट शामिल होते हैं, जो बच्चे के हवा में आते ही उसकी बॉडी पर एक तरह आवरण बना देते हैं। कई पैच का असर 30 से 36 घंटे तक भी
होता है। बच्चा सो रहा होता है, या स्टडी करता है तब भी इसे पैरेंट्स लगा देते हैं। इसमें शामिल इंग्रीडिंएट्स के प्रभाव से मच्छर बच्चे से दूर रहते हैं।

कंपनियों का दावा पूरी तरह से है नेचुरल
– गुड नाइट कंपनी का दावा है कि, यह 100 प्रतिशत नेचुरल है और बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है।
– इसे सिट्रोनेला ऑयल और यूकेलिप्टस ऑयल से तैयार किया जाता है।
– एक पैकेट में कंपनियां 14 पैच सेल कर रही हैं।

कहां लगाया जाता है?
– इसे बॉडी के बाहरी हिस्से में कहीं भी लगाया जा सकता है।
– यह वॉटरप्रूफ होता है।
– कई कंपनियां 36 घंटे तक इसे प्रभाव का दावा कर रही हैं।
– कंपनियों का दावा है कि, यह पूरी तरह से नेचुरल और बी1 सेफ है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


how to protect child from mosquito bites

आखिरी मौका : कल रात 12 बजे से पहले-पहले निपटा लें ये 5 काम, 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर हो जाएगा शुरू, ये काम नहीं किए तो आपके लिए खड़ी हो होगी मुश्किल


न्यूज डेस्क। 31 मार्च से पहले-पहले कुछ काम करना जरूरी हैं। इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर आधार पैन कार्ड तक को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। जानिए कौन से काम आपको 31 मार्च से पहले करना जरूरी हैं।

1. इनकम टैक्स रिटर्न
– यदि आप पिछले साल समय पर इनकम टैक्स नहीं चुका पाए थे तो अब भी आपके पास मौका है। 2017-18 फाइनेंशियल इयर का इनकम टैक्स रिटर्न आप लेट पेमेंट के साथ 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं। इनकम 5 लाख रुपए से कम है तो लेट फीस 1 हजार रुपए लगेगी। वहीं इससे ज्यादा इनकम रही थी तो 10 हजार रुपए लेट फीस के तौर पर चुकाना होंगे।

2. इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा कर दें
– यदि आप नौकरीपेशा हैं तो 31 मार्च से पहले-पहले इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा कर दें। प्रूफ जमा न करने पर आपकी इनकम से टीडीएस कट जाएगा। एचआरए, एलटीए और मेडिकल रिइंबर्समेंट के लिए भी आपको प्रूफ जमा करना जरूरी है।

3. मिनिमम कॉन्ट्रीब्यूशन कर दें
पीपीएफ, एनपीएस जैसे अकाउंट्स में हर साल एक मिनिमम कॉन्ट्रीब्यूशन करना होता है। यदि आपने इस फाइनेंशियल इयर में कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं किया है तो 31 मार्च से पहले-पहले कर दें।

4. पैन कार्ड को आधार से लिंक कर लें
सु्प्रीम कोर्ट पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को अनिवार्य कर चुका है। सभी पैन कार्ड धाराकों को यह काम 31 मार्च 2019 तक करना है। ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है।

5. एडवांस्ड टैक्स जमा कर दें
आप अपनी आय का आंकलन कर लीजिए। जितनी लायबिलिटी आ रही है उस हिसाब से 31 मार्च तक एडवांस्ड टैक्स जमा कर दें। इससे बाद में आपको किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


5 things to do before 31st March

भाजपा ने उप्र की 7 सीटों पर नाम तय किए, अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से टिकट


नई दिल्ली.भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 7 और उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। भोजपुरीअभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से टिकट दिया गया है। वे फरवरी में भाजपा में शामिल हुए हैं। 2014 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, वे भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह से हार गए थे।

  • सपा से भाजपा में शामिल हुए गोरखपुर के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को संतकबीर नगर से उम्मीदवार बनाया गया। विधायक से मारपीट के मामले में चर्चा में आए संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है।
  • भदोही से रमेश बिंद को उतारा गया है। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया। प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। ये सीट अभी अपना दल के कोटे में है।
  • अम्बेडकर नगर से मुकुल भारती को टिकट दिया गया है। अभी यहां से हरिओम पांडेय भाजपा सांसद हैं।जौनपुर से भाजपा सांसद केपी सिंह को एक बार फिर टिकट दिया गया है।
  • देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। 2014 में यहां से कलराज मिश्र चुनाव जीते थे। मिश्र ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।

सीट प्रत्याशी 2014 में कौन जीता
प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता अपना दल (एनडीए)
अम्बेडकर नगर मुकुल भारती भाजपा
संतकबीर नगर प्रवीण निषाद भाजपा
गोरखपुर रवि किशन भाजपा
देवरिया रमापति त्रिपाठी भाजपा
जौनपुर केपी सिंह भाजपा
भदोही रमेश बिंद भाजपा

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अभिनेता रवि किशन। (फाइल)