चुनाव आयोग ने कहा- मिशन शक्ति पर मोदी का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं


नई दिल्ली.चुनाव आयोग ने मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने यह फैसला इस मामले पर बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया। कमेटी के मुताबिक, इस मामले में मास मीडिया के गलत इस्तेमाल से जुड़े एमसीसी के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है। मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित कियाथा।उन्होंने बताया था, “भारत ने तीन मिनट में अंतरिक्ष में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में सैटेलाइट को मार गिराया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है।’ मोदी के इस संबोधन कोविपक्षी दलों ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया था औरचुनाव आयोग में शिकायत की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव।


आप नेता संजय सिंह के साथ महामंडलेश्वर भवानी नाथ नाल्मीकि।