जेट एयरवेज के पायलटों ने उड़ान से दूर रहने का फैसला 15 अप्रैल तक टाला


नई दिल्ली. कर्ज में दबी जेट एयरवेज पर मंडरा रहा एक बड़ा संकट रविवार को टल गया। एयरलाइन के पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने 1 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल 15 अप्रैल तक टाल दी। यह फैसला एनएजी की ओपन हाउस मीटिंग में लिया गया। यह ओपन हाउस बैठक रविवार दोपहर मुंबई और दिल्ली दोनों जगह पर हुई। चार घंटे चली बैठक के बाद संगठन के प्रेसिडेंट करण चोपड़ा ने फैसले की जानकारी दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Jet Airways pilots defer decision not to fly, sets April 15 deadline