सेंसेक्स पहली बार 39000 के पार, निफ्टी 11700 के ऊपर पहुंचा


मुंबई. नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 39,115.57 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 29 अगस्त 2018 का है। उस दिन सेंसेक्स ने 38,989.65 तक पहुंचा था। निफ्टी सोमवार को 114 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,738.10 तक पहुंचा।

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार
बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स ने 243 अंक गंवा दिए। इंडेक्स 199 प्वाइंट ऊपर 38,871.87 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 45 अंक ऊपर 11,669.15 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

बाजार में तेजी की 3 वजह

  1. ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई।
  2. विश्लेषकों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए।
  3. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मार्च में उन्होंने 33,980.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

एनएसई पर मेटल इंडेक्स में1.84% की तेजी

बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 7.37% बढ़त के साथ 187.15 रुपए पर बंद हुआ। वेदांता के शेयर ने 2.86% तेजी के साथ189 रुपए पर कारोबार खत्म किया। एनएसई के11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.84% का उछाल आया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4% का उछाल
बीएसई पर शेयर 3.14% बढ़त के साथ 132.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 4% की तेजी आई थी। विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय लागू हो गया है। देना बैंक और विजया बैंक की सभी शाखाएं अब बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। विलय की योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिले हैं। जबकि देना बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिले हैं।

9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 38000 से 39000 तक पहुंचा
14 मार्च को सेंसेक्स 37,754.89 पर बंद हुआ था। 15 मार्च को यह 38,000 के स्तर पर पहुंचा। क्लोजिंग 38,024.32 पर हुई थी। 1 अप्रैल को कारोबार के दौरान यह 39,000 का स्तर पार कर गया। इस तरह 9 कारोबारी सत्रों (18 से 29 मार्च) में सेंसेक्स में 1000 से ज्यादाअंकों का उछाल आया। 16-17 मार्च को शनिवार-रविवार थे। 21 मार्च को होली की वजह से शेयर बाजार बंद रहा था।

सेंसेक्स के 5 रिकॉर्ड उच्च स्तर

तारीख सेंसेक्स
1 अप्रैल 2019 39,115.57
29 अगस्त 2018 38,989.65
28 अगस्त 2018 38,938.91
27 अगस्त 2018 38,736.88
23 अगस्त 2018 38,487.63

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Stock Market Update: Sensex gain 300 points on Monday 1 April