यहां नोटबंदी हो गई है गैरकानूनी, अगर किसी ने कैश लेने से किया इनकार तो हो जाएगा 1.5 लाख रुपए का जुर्माना


इंटरनेशनल डेस्क,फिलाडेल्फिया, यूएस। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने और कैश खत्म करने के लिए दुनियाभर में कोशिशें तेज हो रही हैं, वहीं अमेरिका में इसके उलट हो रहा है। फिलाडेल्फिया अमेरिका का पहला ऐसा शहर होगा, जहां दुकानदार नकदी लेने से इनकार नहीं कर सकेंगे।

मेयर ने कैशलेस बिजनेस बिल पर साइन किए
– फिलाडेल्फिया में ऐसा कानून बनाया गया है, जिसके तहत नकदी लेने से मना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस कानून में ऐसी दुकानों को बंद किए जाने तक का भी प्रावधान है। शहर के मेयर जिम केनी ने पिछले हफ्ते कैशलेस बिजनेस बिल पर हस्ताक्षर किए।
– नए बिल के अनुसार कारोबारियों को डिजिटल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ कैश भी अनिवार्य रूप से लेना होगा। 1 जुलाई से यह कानून लागू हो जाएगा। जो कारोबारी नकदी लेने से इनकार करेगा, उस पर 2000 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
– अमेरिका के छठे सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में ज्यादातर दुकादारों ने नकदी लेन-देन से इनकार कर दिया था। कई दुकानदारों ने तो स्टोर के बाहर बोर्ड तक लगवा रखे थे कि वे नकद नहीं लेंगे। दुकानदारों का कहना है कि नकद लेन-देन से चोरी का खतरा बना रहता है और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है।
– फिलाडेल्फिया शहर के काउंसलर बिल ग्रीनली का कहना है कि नया कानून बिलकुल वैसा ही है कि मैं कैशलेस होकर सिटी हॉल में एक कप कॉफी पीने के लिए जाता हूं और मुझे कॉफी मिल जाती है जबकि मेरे पीछे दूसरा शख्स, जो नकद लेकर चलता है, उसे कॉफी नहीं मिल सकती। यह किस तरह का न्याय होगा?
– जब न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और न्यूजर्सी में नकदी लेने से इनकार करने के मामले सामने आए तो वहां भी प्रशासन ने कैश-फ्री विकल्प पर पाबंदी लगाने के लिए इसी तरह का कानून लाने की तैयारी कर ली है।

डिजिटल लेन-देन में अमेरिका 5वें, भारत 28वें नंबर पर
इकॉनामिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल में 74 देशों में डिजिटल लेनदेन को लेकर एक सर्वे करवाया था। इसमें कनाडा पहले स्थान पर है जबकि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका का क्रम पांचवां है। स्वीडन दूसरे, ब्रिटेन तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर है। इस मामले में भारत का स्थान 28वां है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Philadelphia law would require retailers to accept cash

सेंसेक्स पहली बार 39000 के पार, निफ्टी 11700 के ऊपर पहुंचा


मुंबई. नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 39,115.57 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 29 अगस्त 2018 का है। उस दिन सेंसेक्स ने 38,989.65 तक पहुंचा था। निफ्टी सोमवार को 114 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,738.10 तक पहुंचा।

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार
बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स ने 243 अंक गंवा दिए। इंडेक्स 199 प्वाइंट ऊपर 38,871.87 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 45 अंक ऊपर 11,669.15 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

बाजार में तेजी की 3 वजह

  1. ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई।
  2. विश्लेषकों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए।
  3. विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मार्च में उन्होंने 33,980.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

एनएसई पर मेटल इंडेक्स में1.84% की तेजी

बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 7.37% बढ़त के साथ 187.15 रुपए पर बंद हुआ। वेदांता के शेयर ने 2.86% तेजी के साथ189 रुपए पर कारोबार खत्म किया। एनएसई के11 में से 6 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.84% का उछाल आया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4% का उछाल
बीएसई पर शेयर 3.14% बढ़त के साथ 132.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 4% की तेजी आई थी। विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय लागू हो गया है। देना बैंक और विजया बैंक की सभी शाखाएं अब बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। विलय की योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिले हैं। जबकि देना बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिले हैं।

9 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 38000 से 39000 तक पहुंचा
14 मार्च को सेंसेक्स 37,754.89 पर बंद हुआ था। 15 मार्च को यह 38,000 के स्तर पर पहुंचा। क्लोजिंग 38,024.32 पर हुई थी। 1 अप्रैल को कारोबार के दौरान यह 39,000 का स्तर पार कर गया। इस तरह 9 कारोबारी सत्रों (18 से 29 मार्च) में सेंसेक्स में 1000 से ज्यादाअंकों का उछाल आया। 16-17 मार्च को शनिवार-रविवार थे। 21 मार्च को होली की वजह से शेयर बाजार बंद रहा था।

सेंसेक्स के 5 रिकॉर्ड उच्च स्तर

तारीख सेंसेक्स
1 अप्रैल 2019 39,115.57
29 अगस्त 2018 38,989.65
28 अगस्त 2018 38,938.91
27 अगस्त 2018 38,736.88
23 अगस्त 2018 38,487.63

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Stock Market Update: Sensex gain 300 points on Monday 1 April

दहेज न मिलने पर महिला को 2 साल कैद में रखा; भूख से वजन 20 किलो हुआ, मौत


तिरुवनंतपुरम. शादी में दहेज नहीं मिलने पर केरल के एक परिवार ने बहू को दो साल तक कमरे में कैद रखा। भूख की वजह से उसकी मौत हो गई।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला का वजन 20 किलोरह गया था। कोल्लम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक।

मार्च में जीएसटी कलेक्शन 1.06 लाख करोड़ रुपए, अब तक का सबसे ज्यादा


नई दिल्ली. मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 6 हजार 577 करोड़ रुपए रहा। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पिछला रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 458 करोड़ रुपए का है। अप्रैल 2018 में इतना कलेक्शन हुआ था। इस साल जनवरी में भी आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपएतक पहुंचा था। जीएसटी लागू होने से अब तक 4 बार जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए या इससे ऊपर पहुंचा है।

मार्च में जीएसटीकलेक्शन

टैक्स कलेक्शन (रुपए करोड़)
सीजीएसटी 20,353
एसजीएसटी 27,520
आईजीएसटी 50,418
सेस 8,286

बीते वित्त वर्ष में मासिक औसत कलेक्शन98,114 करोड़ रुपए रहा

एक साल में जीएसटी कलेक्शन में 15.6% ग्रोथ दर्ज की गई है। मार्च 2018 में जीएसटी से सरकार को 92,167 करोड़ रुपए मिले थे। वित्त वर्ष 2018-19 में मासिक औसत जीएसटी संग्रह 98,114 करोड़ रुपए रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


gst revenue record high of rs 1 lakh crores in march for modi government

IPL मैच के दौरान जीवा ने तमिल फिल्म -अदुकलम के गाने पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल



स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई. आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हरा दिया। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाए थे। राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो के ओवर में सिर्फ तीन रन ही बना सकी। चेन्नई ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा ने तमिल फिल्म अदुकलम के गाने पर डांस करते हुए नजर आई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। जीव इससे पहले वाले मैच में पापा धोनी को चीयर करती दिखी थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Ziva Dhoni was seen dancing to GV Prakash’s popular song Otha Sollaala

चुनावी खींचतान के बीच ये क्या बोल गए शरद पवार के सांसद, प्रधानमंत्री पर अशोभनीय बातें करना कहीं NCP नेता को भारी न पड़ जाए


वीडियो डेस्क. एनसीपी नेताऔर राज्यसभा सांसद मजीद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें अनपढ़ बताया है। मेमन ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि ‘मोदी जिस तरह बात करते हैं, वो भाषा किसी राह चलते व्यक्ति की लगती है न कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्तिकी।’ मेमन ने 1 मिनट के इंटरव्यू में कम से कम 4 ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दूसरी ओर, वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मेमन पर खासे नाराज हैं। कोई उन्हें पागल करार दे रहा है, तो किसी का कहना है कि मेमन के अंदर मणिशंकर अय्यर का भूत आ गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


NCP’s Majid Memon calls PM Modi a illiterate, uncultured person : Lok Sabha Chunav 2019: Dainik Bhaskar Hindi News

दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम


मुंबई.दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया गया। तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (साफेमा) के तहत इसकी कुर्की की गई थी।इसकी शुरुआती कीमत1.69 करोड़ रुपएतय की गई थी।

fgf

इसी फ्लैट में रहती थी हसीना
हसीना इसी फ्लैट में रहती थी। 2014 में उसकी मौत हो गई थी।देश से भागने से पहले दाऊद भी इसफ्लैट में रहता था। उसके भाईइकबाल कासकर को 2017 में यहीं से गिरफ्तार किया गया था।

1997 से हो रहाथा कब्जे का प्रयास
इस फ्लैट पर कब्जा लेने की कोशिश सीबीआई ने 1997 से शुरू की थी। लेकिन, मामला अदालत में चलता रहा। इस दौरान हसीनायहीं से अपना कारोबार चलाती रही। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फ्लैट पर कब्जे का आदेश दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Haseena Parker’sflat Auction today at mumbai.

आने वाले दिनों में गर्मी पकड़ेगी जोर, मौसम वैज्ञािनकों ने किया कई राज्यों को अलर्ट


नेशनल डेस्क, नई दिल्लीबीते दिनों मौसम से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई थी, इसमें कहा गया था कि इस साल गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगी। लेकिन अब मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने एक नई तरह की चेतावनी दे रहे हैं। इसमें तेज धूप और लू के साथ इस बार अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में ही तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत में इस बार गर्मी के दौरान लू (Heat Wave) ज्यादा परेशान करेगी। लू के इस तरह परेशान करने के पीछे ‘अल नीनो’ को सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग तो पहले ही अल नीनो के असर से इस साल ज्यादा गर्मी और कमजोर मानसून की बात कह चुका है।

अल नीनो के प्रभाव से ज्यादा पड़ेगी दिल्ली-एनसीआर में गर्मी
वैज्ञानिकों की मानें तो अल नीनो के प्रभाव से मानसून प्रभावित हो सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि अल नीनो के प्रभाव के बारे में चर्चा है और मौसम पर अल नीनो के असर की पूरी रिपोर्ट अप्रैल के इसी हफ्ते में आएगी। बताया जा रहा है कि अल नीनो के शुरुआती असर के चलते जहां अभी से तमिलनाडु, तटीय आंध्र में इसी कारण अभी से लू चलने लगी है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अभी से ज्यादा गर्मी के पीछे भी अल नीनो ही है।

45 डिग्री के पार जाएगा पारा
स्काइमेट के वैज्ञानिक महेश पालावत का कहना है कि इस बार मई-जून में दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि प्री-मानसून सीजन में रह-रहकर अच्छी बारिश से लू से बीच-बीच में राहत भी मिलेगी, लेकिन इससे उमस परेशान करना शुरू कर देगी।

3 अप्रैल से फिर बढ़ेगा पारा, चलेगी लू

सोमवार से अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है और गर्मी ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप के चलते लोगों को भी अहसास होने लगा है कि आने वाले कुछ दिनों में तेज धूप के बीच गर्मी में इजाफा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल से तापमान में इजाफे के साथ गर्मी तेज होगी।

जम्मू कश्मीर के पास बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस और उत्तरी राजस्थान और इससे सटे हरियाणा पर बने एक चक्रवती क्षेत्र के कारण दिल्ली व आसपास के मौसम में यह बदलाव हुआ था, लेकिन अब यह सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ गया है। इसके चलते अब दिल्ली एनसीआर में किसी मौसमी हलचल की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्य ‘कोर हीट वेव जोन’ में आते हैं। इन सभी में अप्रैल और मई के बीच तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना तकरीबन 37 फीसद है। बीच बीच में पश्चिमी विक्षोभ आने से इन राज्यों में लोगों को राहत मिलती रहती है, लेकिन इस बार इसकी भी बहुत कम संभावना है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Heatwave to Hit Parts of Central India in First Week of April

दो दिन पहले होने वाला था एक और पुलवामा, लेकिन आखिरी वक्त में बदल गया आतंकी का माइंड और ऐसे टल गया खतरा


नेशनल डेस्क, नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में शनिवार की सुबह 10.30 बजे एक कार में ब्लास्ट हुआ था। पास से ही सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था। ब्लास्ट इतनी पास हुआ था कि सीआरपीएफ बस का पीछे साइड का कांच टूट गया। इसमें किसी तहर की जनहानि नहीं हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट को भी पुलवामा जैसा ही करने की साजिश थी, लेकिन आखिरी वक्त में अटैकर का माइंड चेंज हो गया और वो कार छोड़कर भाग गया।

– जी मीडिया के मुताबिक ये संभवहै कि बनिहार में जो ब्लास्ट हुआ वो एक सुसाइड अटैक हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आखिरी वक्त में अटैकर का दिमाग चेंज हो गया। ये पुलवामा जैसा सुसाइड अटैक हो सकता था। आखिरी वक्त में अटैकर कार छोड़कर भाग गया, लेकिन कार जाकर सीआरपीएफ की बस से टकरा गई।

ड्राइवर की हुई पहचान : जिस कार में धमाका हुआ था उसकी और उसे चलाने वाले की पहचान हो गई है। कार चलाने वाले संदिग्ध का नाम ओवैस अमीन है, जो शोपियां का रहने वाला है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओवैस ‘सी’ कैटेगरी का आतंकी है, उसने 5 अप्रैल 2018 को हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वॉइन किया।

पुलिस को मिला 2 पन्नों का सुसाइड नोट : ब्लास्ट की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। नोट में उसने अपना नाम ओवैस अमीन बताया है। आतंकी ने नोट में लिखा है कि वह भारत से बदला लेना चाहता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सूसाइडनोट में लिखा है कि ‘मैंने सोच लिया है कि मैं अपने आप को बारूद से उड़ाकर उन भारतीयों से सब अत्याचारों का बदला लूंगा।’

-सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये प्लांटेड हो सकता है। पुलिस को ब्लास्ट वाली कार से दो एलपीजी सिलेंडर लगाए गए थे। इसके अलावा कार में पेट्रोल, जिलेटिन की छड़, जैरीकैन, यूरिया और सल्फर रखा था। प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक उन्होंने जलती कार से एक संदिग्ध को उतरकर भागते हुए भी देखा था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Banihal, terrorist behind blast identified himself as Owais Amin of Hizbul Mujhaideen

घर खरीदना सस्ता, कार खरीदना महंगा हुआ; आज से 7 बदलाव लागू


नई दिल्ली. सोमवार से शुरू वित्त वर्ष में कई नए नियम लागू हो गए हैं।टैक्स में राहत समेत कुल 7 बदलावों का आम आदमी पर सीधा असर पड़ेगा। घर खरीदना सस्ता हो गया है लेकिन कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रतीकात्मक तस्वीर।