102 साल की महिला पहली बार करेंगी अपने वोट का इस्तेमाल, ली शपथ


रायपुर (छत्तीसगढ).रायपुरके टाटीबंध में रहने वाली 102 साल की रुक्मणी दीवान लोकसभा चुनाव में 23 अप्रैल को पहली बार मतदान करेंगी। रुक्मणी का कहना है कि वह घर सेबाहर नही जाती हैं, इसलिए पहले कभीमतदान भी नहीं किया, लेकिन इस बार वे अपने वोट का उपयोग जरूर करेंगी।

संयुक्त परिवार में रहने की वजह से उन्हें किसी भी काम के लिए बेहद कम ही बाहर जाना पड़ता है।

रायपुर में वोटर अभियान चल रहा है :जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग सभी जगहों पर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर अनुपमा तिवारी ने श्रीमती दीवान से उनके घर में मुलाकात की। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों की पर्चियों में वोट डालने की अपील की जा रही है। अभियान में कॉलेज के एनसीसी और स्काउट की छात्राएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


102-year-old Rakmani Diwan will use his vote for the first time