यहां गायों को लेकर किया जा रहा है एक अनोखा प्रयोग


इंटरनेशनल डेस्क। एम्सटर्डम. नीदरलैंड में गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे हैँ, ताकि देश में अमोनिया से होने वाला प्रदूषण कम किया जा सके। हालांकि, अभी यह प्रयोगिक स्तर पर ही है। इसके तहत डच वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने गायों के लिए नई यूरिनल डिवाइस बनाई है।

खेती के क्षेत्र में नीदरलैंड का विश्व में दूसरा स्थान
हेंक के फार्म में इस डिवाइस की मदद से रोजाना 15 से 20 लीटर गाय की यूरिन एकत्रित की जा जाती है। उन्होंने एक परीक्षण में पाया था कि गाय की यूरिन से निकलने वाला अमोनिया पर्यावरण को प्रदूषित करता है। नीदरलैंड अमेरिका के बाद खेती में दूसरे स्थान पर है ऐसे में यहां मवेशियों की तादाद बहुत ज्यादा है। इनसे बड़ी मात्रा में अमोनिया उत्पन्न होती है। इस समस्या से पूरा देश जूझ रहा है। हेंक की बनाई डिवाइस खुले मैदान में यूरिन करने के बाद उत्पन्न अमोनिया की मात्रा को आधे से ज्यादा कम कर देती है।

हेंक ने कहा, यदि पर्याप्त साधन हों तो इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है।
यदि आप सिखाएं तो गाय भी टॉयलेट जाना सीख जाती हैं। गायों को टॉयलेट की आदत लगाना ठीक अडरली (दूध दोहने वाली डिवाइस) की तरह ही होता है। फिलहाल, इन टॉयलेट्स का परीक्षण पूर्वी डच शहर डोटिनचेम के पास एक फार्म में किया जा रहा है। यहां 58 में से सात गाय पहले ही टॉयलेट्स का इस्तेमाल करना सीख गई हैं। टॉयलेट बॉक्स गायों के पीछे पूंछ के पास रखा जाता है। गाय को यह आदत सिखानी होती है कि वे यूरिन टॉयलेट बॉक्स में ही करें।कंपनी का लक्ष्य है कि यह टॉयलेट्स बॉक्स 2020 तक बाजार में आ जाएं और देशभर में इसका इस्तेमाल किया जाने लगे। हेंस की कंपनी खेती से जुड़े दूसरे उपकरण भी बनाती है, जिनकी बाजार में काफी मांग है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Teaching cow toilets and new bovine urinal in Netherlands for environmental damage

गरीब विधवा के घर रोटी खाकर ट्रोल हो रहे डॉक्टर संबित पात्रा का देवी पाठ सुनाते वीडियो वायरल, तीखी बहस के साथ संस्कृत में भी हैं निपुण



वीडियो डेस्क. पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा इन दिनों चर्चा में है। पुरी के ही एक गांव में गरीब विधवा के घर खाना खाते पात्रा का वीडियो खासा वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वाली उज्ज्वला योजना की याद दिला रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘क्लासिकल सिंगर’ पात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पात्रा शुद्ध संस्कृत में महिषासुर मर्दिनी पाठ करते नजर आ रहे हैं। पेशे से सर्जन पात्रा का ये रूप देख यूजर्स भी आश्चर्यचकित हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Classical singer sambit patra mahishasura mardini path video viral: BJP spokesperson sambit patra latest news in hindi: Dainik Bhaskar

Sarkari Naukri Himachal Pradesh: 1063 पोस्ट पर होगी मेल-फीमेल पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती, शिमला रहेगी जॉब लोकेशन


न्यूज डेस्क। डायरेक्टर जनरल पुलिस, पुलिस हेडक्वार्टर, शिमाल, हिमाचल प्रदेश ने 1063 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन खाली पोस्ट पर मेल कॉन्स्टेबल जनरलर ड्यूटी, मेल कॉन्स्टेबल ड्राइवर और फीमेल कॉन्स्टेबल जनरलर ड्यूटी की रिक्रूटमेंट की जाएगी। इन पोस्ट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 30 मार्च से शुरू हो चुकी है। 30 अप्रैल, 2019 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है।

पोस्ट का नाम और कुल वैकेंसी

मेल कॉन्स्टेबल जनरलर ड्यूटी : 720 पोस्ट
मेल कॉन्स्टेबल ड्राइवर : 130 पोस्ट
फीमेल कॉन्स्टेबल जनरलर ड्यूटी : 213 पोस्ट

नोट : सभी पोस्ट की जॉब लोकेशन शिमला रहेगी। जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स को 140 रुपए और SC/ST/OBC/IRDP कैंडिडेट्स को 35 रुपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी।

ऐसे करें अप्लाई

जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन हिमाचल प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भेजना है। इसकी लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2019 है।

जॉब नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Sarkari Naukri Himachal Pradesh Police Recruitment 2019: Latest Sarkari Naukri, Police Headquarters, Himachal Pradesh, Shimla, 1063 Posts Constable Male and Female Constable apply to hppolice.gov.in

शाह ने कहा- हिंदू आतंकी नहीं हो सकता, समझौता ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले से साबित हुआ


बिजनौर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को उप्र के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बागपत, नगीना और धामपुर में सभाएं कीं। इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति के चलते देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-इस देश में कभी हिंदुओं पर टेरर का टैग नहीं लगा था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं को बदनाम किया।

समझौता ब्लास्ट मामले में अभी पंचकूला की कोर्ट ने फैसला दिया है। जब यह हादसा हुआ था तब मनमोहन के नेतृत्व में यूपीए सरकार थी। तब कहा गया किये हिंदू टेरर का नमूना है। लेकिन कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता।

हिंदू तो चींटियों को भी आटा डालता है- शाह

अमित शाह ने कहा किमैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि आतंक को धर्म से जोड़ने का पाप कांग्रेस ने किया है। आपने वोटबैंक की राजनीति के कारण हिंदू धर्म को बदनाम किया। हिंदू तो चींटियों को भी आटा डालता है, वह किसी को मार नहीं सकता है। इसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

मार्जिन बढ़ाकर वोट करने की अपील

शाह ने कहा- मोदी को प्रधानमंत्रीबनाने में पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा योगदान था।सभी सीटें भाजपा की झोली में दी थी। इस बार फिर देनी है, लेकिन मार्जिन बढ़ाकर। कहा- “मोदीजी के डर से भतीजा बुआ की गोदी में बैठे हैं। भाजपा की लहर चल रही देश में, लोग मोदी मोदी कर रहे हैं। यूपी में जबसे योगी सरकार आई है। तब से पलायन बंद हो गया है।गुंडे-माफिया जेल में पहुंच गए हैं। मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को सम्मान दिया है। सरकार ने गन्ना किसानों को उनका हक दिलाया है।”

दलित वोटरों को साधा

अमित शाह ने कहा कि कुंभ मेंदलित भाइयों केपांवपखारने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं वहां पहुंचे थे। डॉ. अंबेडकर की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया। राहुल के परनाना ने अंबेडकर साहब को कभी संसद में नहीं जाने दिया।संसद में उनकी तस्वीर भी नहीं लगने दी। जबकि भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को बाबा साहब की याद में अंबेडकर स्टडी सेंटर मोदी ने दिया। मोदी सरकार ने उन्हें सदियों तक जीवित रखने का काम किया है।छोटे व सीमांत किसानों के लिए मोदी सरकार ने छह हजार रुपए देने का काम किया है।

समझौता ब्लास्ट मामले में चारों आरोपी बरी हुए

दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में 18 फरवरी 2007 को पानीपत के दीवाना रेलवे स्टेशन के पास धमाका हुआ था। इस धमाके में दो बोगियों में आग लग गई थी, जिसमें 68 लोग जिंदा जल गए थे। हाल ही में पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने इस मामले में असीमानंद समेत सभी चारों आरोपियों को बरी कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।


सभा में महिलाएं।


सभा में भाजपा समर्थक।

102 साल की महिला पहली बार करेंगी अपने वोट का इस्तेमाल, ली शपथ


रायपुर (छत्तीसगढ).रायपुरके टाटीबंध में रहने वाली 102 साल की रुक्मणी दीवान लोकसभा चुनाव में 23 अप्रैल को पहली बार मतदान करेंगी। रुक्मणी का कहना है कि वह घर सेबाहर नही जाती हैं, इसलिए पहले कभीमतदान भी नहीं किया, लेकिन इस बार वे अपने वोट का उपयोग जरूर करेंगी।

संयुक्त परिवार में रहने की वजह से उन्हें किसी भी काम के लिए बेहद कम ही बाहर जाना पड़ता है।

रायपुर में वोटर अभियान चल रहा है :जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग सभी जगहों पर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर अनुपमा तिवारी ने श्रीमती दीवान से उनके घर में मुलाकात की। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों की पर्चियों में वोट डालने की अपील की जा रही है। अभियान में कॉलेज के एनसीसी और स्काउट की छात्राएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


102-year-old Rakmani Diwan will use his vote for the first time

अमेरिकी सामान पर ड्यूटी का फैसला 6 बार टल चुका है


भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अप्रैल में भी जारी रह सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर आयात शुल्क लगाने का फैसला फिलहाल टालने का प्रस्ताव रखा है। यह शुल्क 1 अप्रैल से लागू होना था। जुलाई 2018 से भारत इस पर अमल को छह बार आगे बढ़ा चुका है। भारत ने कहा है कि अमेरिका से आयात होने वाली विभिन्न वस्तुओं पर 20% से 120% लगाएगा। अमेरिका ने हाल ही में 2,000 से ज्यादा भारतीय वस्तुओं को तरजीही व्यापार व्यवस्था (जीएसपी) के तहत मिलने वाली छूट से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) पर दबाव बना रहा है कि वह स्पेशल एंड डिफरेंशियल ट्रीटमेंट (एसएंडडीटी) के प्रावधान को खत्म कर दे। यह प्रावधान भारत जैसे विकासशील देशों को राहत देता है।

ब्रिटेन में ब्रेग्जिट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहां की संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के तीन प्रस्ताव खारिज हो चुके हैं। ब्रेग्जिट समर्थक और विरोधी दोनों में के प्रस्ताव के विरोध में है। ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन छोड़ने की समय सीमा 12 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दूसरी तरफ बीजिंग में चल रही अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सही दिशा में आगे बढ़ने की सूचना है।

आरबीआई 4 अप्रैल को रेपो रेट और सीआरआर में कटौती कर सकता है
अर्थशास्त्रियों में राय है कि रिजर्व बैंक की पॉलिसी मॉनिटरिंग कमेटी 4 अप्रैल को रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकती है। ऐसा कम विकास दर और कम महंगाई दर के कारण होगा। रिजर्व बैंक बैंकिंग तंत्र में नकदी की मात्रा बढा़ने के लिए कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में भी कटौती कर सकता है। दरों में कटौती की उम्मीद में ही शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली है।

मई तक पूरी हो सकती है जेट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया
करीब 8,500 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के मामले में बैंकों का समूह इसके शेयर बेचने के लिए खुली नीलामी की तैयारी कर रहा है। बोली प्रक्रिया मई अंत तक पूरी हो सकती है। बैंकों का समूह कंपनी के ऑपरेशन को सामान्य करने के लिए 1,500 करोड़ की आपातकालीन फंडिंग देगा। कर्ज के इक्विटी में बदलने के बाद बैंकों के पास जेट की 51% हिस्सेदारी है। संस्थापक नरेश गोयल की हिस्सेदारी 51% से आधा घटकर 25.5% रह गया है। गोयल रणनीतिक साझीदारों की तलाश में हैं। अबुधाबी की कंपनी एतिहाद की हिस्सेदारी 24% से घटकर 12% रह गई है। रविवार को होने वाली बोर्ड बैठक में वह फैसला कर सकती है कि उसे जेट से पूरी तरह बाहर निकलना है या नहीं। अभी जेट के 103 में से सिर्फ 35 विमान पूरी तरह ऑपरेशनल हैं। एयरलाइन को अप्रैल अंत तक 40 और विमान ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है।

टैक्स कलेक्शन तय लक्ष्य से काफी कम होने का अनुमान
भारत का राजकोषीय घाटा फरवरी अंत तक 8.51 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था। यह इसके संशोधित अनुमान 6.34 लाख करोड़ के अनुमान से 134% अधिक है। जबकि राजस्व प्राप्ति 12.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी थी। यह अनुमान के 73.2% के बराबर है। टैक्स कलेक्शन भी लक्ष्य से काफी पीछे है। इनडायरेक्ट टैक्स (जीएसटी, एक्साइज, कस्टम) का कलेक्शन 50,000 करोड़ और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 80,000 करोड़ रुपए कम रहने का अंदेशा है। दिसंबर अंत तक चालू खाते का घाटा जीडीपी का 2.5% था।

1,851 करोड़ रुपए जुटाएगा पीएनबी
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी हाउसिंग में अपनी कुछ हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ग्रुप और इन्वेस्टमेंट फर्म वार्डे पार्टनर्स को 1,851.60 करोड़ रुपए में बेचेगा। इस ट्रांजेक्शन के बाद पीएनबी हाउसिंग में इसकी हिस्सेदारी 19.78% रह जाएगी और वह इसका प्रमोटर बनी रहेगी। 31 दिसंबर, 2018 तक पीएनबी की हिस्सेदारी 32.79% थी।

देवांग्शु दत्ता, कंट्रीब्यूटिंग एडिटर, बिजनेस स्टैंडर्ड

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Business Round up: Duty decision on US goods has been delayed 6 times

अमेरिकी सामान पर ड्यूटी का फैसला 6 बार टल चुका है


भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता अप्रैल में भी जारी रह सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर आयात शुल्क लगाने का फैसला फिलहाल टालने का प्रस्ताव रखा है। यह शुल्क 1 अप्रैल से लागू होना था। जुलाई 2018 से भारत इस पर अमल को छह बार आगे बढ़ा चुका है। भारत ने कहा है कि अमेरिका से आयात होने वाली विभिन्न वस्तुओं पर 20% से 120% लगाएगा। अमेरिका ने हाल ही में 2,000 से ज्यादा भारतीय वस्तुओं को तरजीही व्यापार व्यवस्था (जीएसपी) के तहत मिलने वाली छूट से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) पर दबाव बना रहा है कि वह स्पेशल एंड डिफरेंशियल ट्रीटमेंट (एसएंडडीटी) के प्रावधान को खत्म कर दे। यह प्रावधान भारत जैसे विकासशील देशों को राहत देता है।

ब्रिटेन में ब्रेग्जिट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहां की संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के तीन प्रस्ताव खारिज हो चुके हैं। ब्रेग्जिट समर्थक और विरोधी दोनों में के प्रस्ताव के विरोध में है। ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन छोड़ने की समय सीमा 12 अप्रैल तक बढ़ा दी है। दूसरी तरफ बीजिंग में चल रही अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के सही दिशा में आगे बढ़ने की सूचना है।

आरबीआई 4 अप्रैल को रेपो रेट और सीआरआर में कटौती कर सकता है
अर्थशास्त्रियों में राय है कि रिजर्व बैंक की पॉलिसी मॉनिटरिंग कमेटी 4 अप्रैल को रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकती है। ऐसा कम विकास दर और कम महंगाई दर के कारण होगा। रिजर्व बैंक बैंकिंग तंत्र में नकदी की मात्रा बढा़ने के लिए कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में भी कटौती कर सकता है। दरों में कटौती की उम्मीद में ही शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली है।

मई तक पूरी हो सकती है जेट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया
करीब 8,500 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी जेट एयरवेज के मामले में बैंकों का समूह इसके शेयर बेचने के लिए खुली नीलामी की तैयारी कर रहा है। बोली प्रक्रिया मई अंत तक पूरी हो सकती है। बैंकों का समूह कंपनी के ऑपरेशन को सामान्य करने के लिए 1,500 करोड़ की आपातकालीन फंडिंग देगा। कर्ज के इक्विटी में बदलने के बाद बैंकों के पास जेट की 51% हिस्सेदारी है। संस्थापक नरेश गोयल की हिस्सेदारी 51% से आधा घटकर 25.5% रह गया है। गोयल रणनीतिक साझीदारों की तलाश में हैं। अबुधाबी की कंपनी एतिहाद की हिस्सेदारी 24% से घटकर 12% रह गई है। रविवार को होने वाली बोर्ड बैठक में वह फैसला कर सकती है कि उसे जेट से पूरी तरह बाहर निकलना है या नहीं। अभी जेट के 103 में से सिर्फ 35 विमान पूरी तरह ऑपरेशनल हैं। एयरलाइन को अप्रैल अंत तक 40 और विमान ऑपरेशनल हो जाने की उम्मीद है।

टैक्स कलेक्शन तय लक्ष्य से काफी कम होने का अनुमान
भारत का राजकोषीय घाटा फरवरी अंत तक 8.51 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका था। यह इसके संशोधित अनुमान 6.34 लाख करोड़ के अनुमान से 134% अधिक है। जबकि राजस्व प्राप्ति 12.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी थी। यह अनुमान के 73.2% के बराबर है। टैक्स कलेक्शन भी लक्ष्य से काफी पीछे है। इनडायरेक्ट टैक्स (जीएसटी, एक्साइज, कस्टम) का कलेक्शन 50,000 करोड़ और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 80,000 करोड़ रुपए कम रहने का अंदेशा है। दिसंबर अंत तक चालू खाते का घाटा जीडीपी का 2.5% था।

1,851 करोड़ रुपए जुटाएगा पीएनबी
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी हाउसिंग में अपनी कुछ हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ग्रुप और इन्वेस्टमेंट फर्म वार्डे पार्टनर्स को 1,851.60 करोड़ रुपए में बेचेगा। इस ट्रांजेक्शन के बाद पीएनबी हाउसिंग में इसकी हिस्सेदारी 19.78% रह जाएगी और वह इसका प्रमोटर बनी रहेगी। 31 दिसंबर, 2018 तक पीएनबी की हिस्सेदारी 32.79% थी।

देवांग्शु दत्ता, कंट्रीब्यूटिंग एडिटर, बिजनेस स्टैंडर्ड

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Business Round up: Duty decision on US goods has been delayed 6 times

तबीयत बिगड़ने पर हड्डियों का ढांचा बन चुकी महिला को लाया गया हॉस्पिटल, जिसका वजन था सिर्फ 20 किलो, कुछ ही घंटों बाद हो गई उसकी मौत


नेशनल डेस्क (कोल्लम). केरल में दहेज के लिए एक महिला को बुरी तरह प्रताड़ित करने और मरने तक भूखे रखने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला को उसके पति और सास ने कथित रूप से दहेज ना लाने की वजह से कई दिनों तक भूखा रखा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स के मुताबिक मौत के वक्त उसका वजह सिर्फ 20 किलो रह गया था, और वो हड्डी का ढांचा बनकर रह गई थी। महिला की उम्र 27 साल थी और वो दो बच्चों की मां भी थी। इस मामले का खुलासा महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया।

चावल और शक्कर के पानी पर जिंदा थी महिला

– ये घटना 21 मार्च को कोल्लम जिले के ओयूर में रहने वाली तुषारा नाम की महिला के साथ हुई। मौत के बाद वजह का पता लगाने के लिए जब उसकी ऑटोप्सी की गई तो उसमें चौंकाने वाली बात पता चली।
– ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि महिला पिछले कई दिनों से भूखी थी और उसने कुछ नहीं खाया था। पुलिस का कहना है कि महिला को उसके पति और सास ने खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया था। वे उसके साथ मारपीट भी करते थे।
– इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपीपति चंथूलाल (30) और उसकी मां गीता (55) को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मौत की वजह सामने आने के बाद कई पड़ोसियों ने आकर पुलिस को महिला पर हो रही ज्यादतियों के बारे में बताया।
– पड़ोसियों ने बताया कि तुषारा को बीते कई दिनों से खाना नहीं दिया जा रहा था और वो सिर्फ भीगे हुए चावल और शक्कर का घोल पीकर ही रह रही थी। 21 मार्च की रात को बीमारी और बेचैनी के बाद उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

दहेज के लिए कर रहे थे परेशान

– तुषारा की मां विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते पांच साल से उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। यहां तक कि बीते एक साल से उन्होंने उसे मायकेवालों से भी नहीं मिलने दिया था।महिला के दो बच्चे भी हैं, जिनमें छोटा बच्चा डेढ़ साल का है वहीं दूसरे बच्चे की उम्र तीन साल है।
– तुषारा की शादी साल 2013 में हुई थी और उसका पति वेल्डिंग का छोटा सा काम करता है। शादी के समय पर महिला के परिवार वालों ने दहेज में सोने के कुछ गहने और पैसे दिए थे। साथ ही दो लाख रुपए देने का वादा किया था। इन्हीं पैसों को लेकर दोनों आरोपी महिला को परेशान कर रहे थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Mother of two starved to death for dowry by husband and mother-in-law, looked like bag of skeleton


Mother of two starved to death for dowry by husband and mother-in-law, looked like bag of skeleton


Mother of two starved to death for dowry by husband and mother-in-law, looked like bag of skeleton

जेट एयरवेज के पायलटों ने उड़ान से दूर रहने का फैसला 15 अप्रैल तक टाला


नई दिल्ली. कर्ज में दबी जेट एयरवेज पर मंडरा रहा एक बड़ा संकट रविवार को टल गया। एयरलाइन के पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने 1 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल 15 अप्रैल तक टाल दी। यह फैसला एनएजी की ओपन हाउस मीटिंग में लिया गया। यह ओपन हाउस बैठक रविवार दोपहर मुंबई और दिल्ली दोनों जगह पर हुई। चार घंटे चली बैठक के बाद संगठन के प्रेसिडेंट करण चोपड़ा ने फैसले की जानकारी दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Jet Airways pilots defer decision not to fly, sets April 15 deadline

चुनाव आयोग ने कहा- मिशन शक्ति पर मोदी का संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं


नई दिल्ली.चुनाव आयोग ने मिशन शक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने यह फैसला इस मामले पर बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया। कमेटी के मुताबिक, इस मामले में मास मीडिया के गलत इस्तेमाल से जुड़े एमसीसी के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं हुआ है। मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित कियाथा।उन्होंने बताया था, “भारत ने तीन मिनट में अंतरिक्ष में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में सैटेलाइट को मार गिराया। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है।’ मोदी के इस संबोधन कोविपक्षी दलों ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया था औरचुनाव आयोग में शिकायत की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव।


आप नेता संजय सिंह के साथ महामंडलेश्वर भवानी नाथ नाल्मीकि।